श्रीनगरः घाटी में आतंकी मुंह की खाने की बाद भी अपने नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. सुरक्षाबल लगातार उनका सामना कर रहे हैं और डटकर मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं. उनकी मुस्तैदी के आगे आतंकिय के मंसूबे दम तोड़ रहे हैं. एक बार फिर घाटी से आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ की सूचना सामने आई है. मंगलवार को यह एनकाउंटर शोपियां में हो रहा है.
दोनों ओर से फायरिंग जारी
जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है. शोपियां के कुतपोरा इलाके में सुरक्षाबलों ने आतंकियों को घेरा है. दोनों ओर से फायरिंग की जा रही है. बताया जा रहा है कि सुरक्षाबलों को आतंकियों के छिपे होने का इनपुट मिला था. इसके बाद सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी. इस एनकाउंटर को जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ सीआरपीएफ और सेना के जवान अंजाम दे रहे हैं.
Encounter has started at Kutpora area of Shopian. Police and security forces are engaged in the operation. Further details awaited: Kashmir Zone Police #JammuAndKashmir
— ANI (@ANI) November 10, 2020
पंपोर में हुई थी मुठभेड़
इससे पहले सुरक्षाबलों की पुलवामा के मेज पंपोर में आतंकियों से मुठभेड़ हुई थी. के दौरान दो आतंकियों को मार गिराया था, जबकि एक ने सरेंडर किया था. इस एनकाउंटर के दौरान दो स्थानीय लोग भी घायल हो गए थे, जिसमें एक की मौत हो गई थी. लालपोरा में बीते गुरुवार देर शाम सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई थी.
सुरक्षाबलों ने आतंकियों की मौजूदगी की सूचना पर पूरे इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया था. इस दौरान घेरा सख्त होता देख मकान में छिपे आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी. सुरक्षाबलों की जवाबी कार्रवाई से मुठभेड़ शुरू हो गई.
इस दौरान क्रास फायरिंग में गोली लगने से दो नागरिक घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इनमें से घायल एक नागरिक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया था.
घुसपैठ की कोशिश की थी नाकाम
इसके बाद रविवार को सेना ने जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा से लगे माछिल सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए एक आतंकवादी को मार गिराया था. बताया गया कि सेना के गश्ती दल ने घुसपैठ की कोशिश कर रहे आतंकवादियों को रोका, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई.
यह भी पढ़िएः भारत के इस दांव से चीन को लगा बड़ा झटका
देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा...