जमीन घोटाले में हेमंत सोरेन के खिलाफ ED की चार्जशीट, 60 दिन से न्यायिक हिरासत में हैं Ex-CM
हेमंत सोरेन को 31 जनवरी को ईडी ने गिरफ्तार किया था. न्यायिक हिरासत के 60 दिन आज पूरे हो गए हैं.
रांची. झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ED) कथित जमीन घोटाले में चार्जशीट फाइल कर दी है. ईडी ने रांची के बड़गाईं अंचल में 8.46 एकड़ जमीन के घोटाले में सोरेन और निलंबित राजस्व उप निरीक्षक भानु प्रताप प्रसाद के खिलाफ रांची स्थित PMLA कोर्ट में शनिवार को चार्जशीट फाइल कर दी. सोरेन जमीन पर अपनी स्वामित्व की बात से लगातार इनकार करते रहे हैं.
31 जनवरी को किया था गिरफ्तार
बता दें कि हेमंत सोरेन को 31 जनवरी को ईडी ने गिरफ्तार किया था. न्यायिक हिरासत के 60 दिन आज पूरे हो गए हैं. नियमों के मुताबिक किसी गिरफ्तारी के 60 दिन के भीतर चार्जशीट फाइल करना अनिवार्य होता है. ईडी की टीम कागजात लेकर शाम करीब 4.20 बजे रांची कोर्ट पहुंची. एजेंसी ने कुल 5,500 पन्नों में चार्जशीट फाइल की है. इसमें मनीलॉन्ड्रिंग में उनकी भूमिका के बारे में विस्तार से बताया गया है.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.