नई दिल्ली: Himachal Pradesh Political Crisis: हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सरकार पर मंडरा रहा खतरा फिलहाल के लिए टल गया है. अगले तीन महीने तक हिमाचल प्रदेश की सरकार पर कोई संकट नहीं आने वाला. दरअसल, सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू की सरकार ने बजट पास कराकर विश्वास मत हासिल कर लिया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बजट पेश कर विश्वास मत हासिल किया
राज्य की सुक्खू सरकार ने बुधवार को विधानसभा में बजट पेश किया, इस दौरान सरकार ने विश्वास मत हासिल कर लिया. नियम कहता है कि फाइनेंसियल बिल के साथ विश्वास मत हासिल करने के बाद 3 महीने तक सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव नहीं आ सकता. कांग्रेस के लिए फिलहाल यह बड़ी राहत मानी जा रही है. 


सुक्खू बोले- सरकार को खतरा नहीं
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा है कि सरकार अब खतरे से बाहर हो गई है. जो विधायक मेरे साथ खड़े हैं, मैं उनका धन्यवाद दूंगा. उन्होंने कहा कि जिन 6 विधायकों ने बगावत की थी. उनमें से एक ने माफी मांगी है. कहा है कि मुझसे गलती हो गई है. 


अयोग्यता प्रस्ताव पर सुनवाई
कांग्रेस बागी विधायकों के खिलाफ अयोग्यता प्रस्ताव लेकर आई है. इस पर विधानसभा में सुनवाई में सुनवाई हो रही है. स्पीकर के चैंबर में पक्ष और विपक्ष के वकील भी मौजूद हैं. यदि विधायकों को अयोग्य ठहराया जाता है, तब भी बहुमत कांग्रेस के पास रहेगा. 


क्या बोले विक्रमादित्य?
मंत्री पद से इस्तीफा देने वाले विक्रमादित्य ने कहा है कि मैं जो भी कहता हूं, वह तथ्यों और परिस्थितिजन्य साक्ष्यों पर आधारित होता है. राज्य में सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार है. आज वित्त विधेयक पारित हो गया है.


ये भी पढ़ें- Himachal Pradesh: CM सुक्खू ने की थीं 5 गलतियां... जानें हिमाचल में क्यों बिखरा कांग्रेस का कुनबा?


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.