नई दिल्ली: सरहद पर बार-बार हद भूलने वाले चीन को मुंह की खाने की आदत सी हो गई है. भारतीय सेना ने चीन को उसकी गलती की सजा देने के लिए ऐसा सूरमा उतार दिया है, जो उसकी अकड़ ठिकाने ला देगा. 


सबसे ताकतवर T-90 भीष्म टैंक लद्दाख में तैनात


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारत ने लद्दाख में अपने सबसे भीषण टैंक T-90 भीष्म को पराक्रम दिखाने के लिए उतार दिया है. भारत ने चीन को सबक सिखाने के लिए जो जो भीष्म प्रतिज्ञा की है. उस प्रतिज्ञा को पूरा करने के लिए भारत ने सेना के सबसे पराक्रमी टैंक टी-नाइंटी भीष्म को लद्दाख में तैनात करके चीन को सबसे बड़ा संदेश दे दिया है.


सरहद पर चीन की हरकत का जवाब देना जरूरी


चीन भी इस इलाके में अपने टैंकों और भारी हथियारों को इकट्ठा कर रहा है. ऐसे में उसकी साजिशों को खत्म करने के लिए टी-नाइंटी टैंक को लद्दाख में तैनात करना बेहद जरूरी था.


चालबाज की गुस्ताखी पर भारत का बड़ा संदेश


लद्दाख में टी नाइंटी भीष्म की मौजूदगी चीन को बहुत भारी पड़ने वाली है. क्योंकि ये टैंक पहाड़ों पर बेहद कारगर है और इसकी मौजूदगी का मतलब दुश्मन की सेना पर बड़ी रणनीतिक बढ़त है. इसीलिए लद्दाख में T-90 भीष्म की तैनाती को लद्दाख में चीन का सबसे कड़ा संदेश माना जा रहा है.


लद्दाख में भीष्म टैंक को उतारना भारतीय सेना का सबसे बड़ा शक्ति प्रदर्शन माना जा रहा है और ऐसे वक्त में जब चीन लगातार इस इलाके में अपनी पोजीशन को मजबूत कर रहा है. भारत के लिए भी काउंटर करना बहुत जरूरी था. सैटेलाइट इमेज में ये भी सामने आया कि चीन भी टैंक और भारी हथियारों को इकट्टा कर रहा है.


इसे भी पढ़ें: पूरब के बाद उत्तर में चीन का 'साज़िश चरित्र'! भारत ने दिया 'करारा जवाब'


तिब्बत में भी चीन की सेना के टैंक मौजूद हैं. ऐसे में लद्दाख में टी-नाइंटी की तैनाती बहुत जरूरी थी. गलवान में गर्दन तोड़ने वाली भारतीय सेना और भीष्म प्रतिज्ञा के साथ चीन की सेना के गुरुर को तोड़ने के लिए भी तैयार है.


इसे भी पढ़ें: Good News: जल्द आएगी कोरोना की वैक्सीन! ट्रायल के लास्‍ट स्‍टेज में ऑक्‍सफोर्ड


इसे भी पढ़ें: इस 'रोड'मैप के दम पर सीमा पर मजबूत हुआ हिन्दुस्तान