जुमे के दिन रहेगी उर्दू स्कूलों की छुट्टी, इस राज्य सरकार के आदेश के बाद मचा घमासान
झारखंड में स्कूल की छुट्टी को लेकर बवाल मच गया है. राज्य में जुमे के दिन उर्दू स्कूलों की छुट्टी निर्धारित कर दी गई है. राज्य सरकार के आदेश के बाद घमासान मच गया.
नई दिल्ली: झारखंड (Jharkhand) में स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सचिव ने उर्दू स्कूलों (Urdu School) को लेकर बड़ा निर्देश जारी किया है. इसमें कहा गया है कि सिर्फ अधिसूचित उर्दू स्कूलों में ही उर्दू लिखा रहेगा, साथ ही उर्दू स्कूलों में ही शुक्रवार को छुट्टी रहेगी.
जानिए किन स्कूलों में रविवार को ही रहेगी छुट्टी
वहीं गैर अधिसूचित उर्दू स्कूलों में रविवार को छुट्टी रहेगी. आदेश में कहा गया है कि स्कूल संचालन में बाधा डालने वाले पर कार्रवाई होगी. इसमें सरकारी में काम में बाधा पहुंचाने के आरोप के तहत कार्रवाई होगी, स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सचिव राजेश कुमार शर्मा ने इस बाबत निर्देश जारी किया है. राज्य के सभी डीसी को निर्देश दिया गया है.
विधानसभा के अंदर और बाहर हंगामा
झारखंड विधानसभा के अंदर और बाहर विपक्ष का हंगामा हो रहा है. भ्रष्ट्राचार और उर्दू स्कूलों में छुट्टी के मुद्दे पर बवाल छिड़ गया. बीजेपी विधायकों ने वेल में जाकर नारेबाजी की. सदन के बाहर बैनर के साथ प्रदर्शन किया.
विपक्ष ने सीएम हेमंत सोरेन सोरेन से इस्तीफे की मांग की है. भाजपा विधायक अनंत ओझा ने सदन के भीतर राज्य का इस्लामीकरण करने का आरोप लगाया. भाजपा के विधायक बेल में आकर प्रदर्शन करने लगे.
वहीं भाजपा विधायक विरांचि नारायण द्वारा भ्रष्टाचार के मुद्दे पर चर्चा की मांग की. विरांचि ने आरोप लगाया की सरकार पूरी तरह से भ्रष्टाचार में लिप्त है. भाजपा के आरोप पर मंत्री मिथलेश ठाकुर ने आपत्ति जताई. मिथलेश ठाकुर ने भाजपा पर राज्य सरकार को अपदस्थ करने का आरोप लगाया.
विधानसभा अध्यक्ष ने एक बार फिर नाराजगी जताते हुए कहा- एक दल के विधायकों के व्यवहार के कारण सभी दल के लोग परेशान हो रहे हैं. प्रदीप यादव ने कहा, 'भ्रष्टाचार की बात करना भाजपा विधायकों को शोभा नहीं देता.'
इसे भी पढ़ें- कौन बनेगा अल कायदा का नया चीफ? लादेन-जवाहिरी से भी खतरनाक सैफ अल-अदेल
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.