Tamilnadu की पटाखा फैक्ट्री में भीषण विस्फोट, 11 लोगों की दर्दनाक मौत
विरुधुनगर स्थित इस फैक्ट्री में अचानक विस्फोट हुआ. विस्फोट के बाद आग लगी और जब तक कि कोई कुछ सोचता आग फैल चुकी थी.
चेन्नई: तमिलनाडु के विरुधुनगर स्थित एक पटाखा फैक्ट्री (Firecracker Factory in Tamil Nadu) में शुक्रवार को आग लगने से कई लोगों की मौत हो गई है. समाचार लिखे जाने तक 11 लोगों की जान जाने की खबर थी. अचानक भीषण विस्फोट होने से आसपास के क्षेत्र में अफरातफरी मच गई. प्राप्त जानकारी के मुताबिक इस घटना में 14 से लोग घायल हुए हैं.
विरुधुनगर की फैक्ट्री में हुआ विस्फोट
बताया जा रहा है कि विरुधुनगर स्थित इस फैक्ट्री में अचानक विस्फोट हुआ. विस्फोट के बाद आग लगी और जब तक कि कोई कुछ सोचता आग फैल चुकी थी. घटना की जानकारी मिलते ही मौके फायर टेंडर पहुंच गए हैं और आग को बुझाने का काम शुरू कर चुके हैं.दमकल की आधा दर्जन से अधिक गाड़ियां हैं और आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है, लेकिन पटाखा फैक्ट्री के अंदर बार-बार विस्फोट हो रहा है.
पीएम मोदी ने जताया दुख
पीएम मोदी ने हादसे पर गहरा शोक प्रकट किया है. उन्होंने दुख व्यक्त करते हुए कहा कि तमिलनाडु के विरुधुनगर में एक पटाखा फैक्ट्री में आग लगना दु: खद है. दु: ख की इस घड़ी में, मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं. मुझे उम्मीद है कि घायल लोग जल्द ही ठीक हो जाएंगे. प्रभावितों की सहायता के लिए अधिकारी जमीन पर काम कर रहे हैं. प्रधानमंत्री राहत कोष से जान गंवाने वाले लोगों को 2 लाख रुपये और 50 हजार रुपये गंभीर रूप से घायलों को दिये जाने की घोषणा की गई है.
ये भी पढ़ें- जानिये कौन हैं Dinesh Trivedi जिन्होंने राज्यसभा से इस्तीफा देकर ममता को दिया बड़ा झटका
दोपहर में हुआ विस्फोट
समाचार एजेंसी के मुताबिक हादसा दोपहर करीब 1.45 बजे हुआ. आग लगने के बाद धमाके लंबे समय तक जारी रहे, जिससे बचाव टीमों को घटनास्थल के करीब जाना मुश्किल हो गया. दमकलकर्मी सत्तुर, शिवकाशी और वेम्बकोट्टई में दमकल केंद्रों से आग की लपटों को दूर करने के लिए मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक कम से कम चार पटाखा बनाने वाले शेड नष्ट हो गए.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.