जानिये कौन हैं Dinesh Trivedi जिन्होंने राज्यसभा से इस्तीफा देकर ममता को दिया बड़ा झटका

ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) के सबसे करीबियों में एक राज्यसभा सांसद दिनेश त्रिवेदी (MP Dinesh Trivedi) ने शुक्रवार को राज्यसभा की सदस्यता (Rajyasabha MP) से इस्तीफा दे दिया. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Feb 12, 2021, 04:23 PM IST
  • TMC में हो रही थी घुटन- दिनेश त्रिवेदी
  • राज्यसभा के पटल पर इस्तीफा देकर दिनेश त्रिवेदी ने सभी को चौंका दिया
जानिये कौन हैं Dinesh Trivedi जिन्होंने राज्यसभा से इस्तीफा देकर ममता को दिया बड़ा झटका

नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल (West Bengal) में जैसे जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं वैसे वैसे सियासी दलों में भगदड़ मच गई है. कई नेता अपने पदों से इस्तीफा देकर दूसरी पार्टियों का दामन थाम रहे हैं.

इस बीच ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) के सबसे करीबियों में एक राज्यसभा सांसद दिनेश त्रिवेदी (MP Dinesh Trivedi) ने शुक्रवार को राज्यसभा की सदस्यता (Rajyasabha MP) से इस्तीफा दे दिया. बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के लिये बहुत बड़ा झटका है. 

TMC में हो रही थी घुटन- दिनेश त्रिवेदी

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी को राज्यसभा से इस्तीफा देकर पूर्व रेल मंत्री दिनेश त्रिवेदी (Dinesh Trivedi) ने करारा झटका दिया है. नाटकीय अंदाज में राज्यसभा के फ्लोर पर ही सदन से इस्तीफे का ऐलान करने वाले दिनेश त्रिवेदी ने कहा कि TMC में उन्हें घुटन हो रही है. दिनेश त्रिवेदी बंगाल की राजनीति के दिग्गज नेता माने जाते हैं. राज्यसभा के पटल पर इस्तीफा देकर उन्होंने सभी को चौंका दिया. 

ऐसा है दिनेश त्रिवेदी का सियासी सफर

आपको बता दें कि दिनेश त्रिवेदी को पिछले साल 3 अप्रैल 2020 को TMC ने राज्यसभा भेजा था. अभी उनके कार्यकाल को कई साल बाकी थे. दिनेश त्रिवेदी (Dinesh Trivedi) ने अपने राजनीतिक सफर की शुरुआत 1980 के दौर में कांग्रेस से की थी, लेकिन 1998 में जब ममता बनर्जी ने तृणमूल कांग्रेस की स्थापना की तो वह भी TMC में आ गए और पार्टी के पहले महासचिव बनाए गए थे. टीएमसी में आने से पहले वह 1990 से 1996 तक गुजरात से राज्यसभा सदस्य थे. 

ये भी पढ़ें- Videocon Loan Case: शर्तों के साथ चंदा कोचर को मिली जमानत

इसके बाद TMC ने पश्चिम बंगाल से उन्हें राज्यसभा भेजा और वह 2002 से 2008 तक सांसद रहे. 2009 के लोकसभा चुनाव में दिनेश त्रिवेदी बैरकपुर सीट से लड़े और जीते थे. 2009 में उन्हें केंद्र में राज्य मंत्री बनाया गया. ममता बनर्जी के सीएम बनने के बाद दिनेश त्रिवेदी को 13 जुलाई 2011 को देश का रेल मंत्री बनाया गया था. 

भाजपा में जाने की अटकलें

सियासी गलियारों में लोग अटकलें लगा रहे हैं कि दिनेश त्रिवेदी बंगाल चुनाव से पहले भाजपा में शामिल हो सकते हैं. राज्यसभा में उन्होंने जिस तरीके से अचानक इस्तीफा दिया, उससे सभी लोग हैरान रह गये. भाजपा नेता और बंगाल के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) ने कहा कि बंगाल के लोगों की सेवा करने वाले एक नेता टीएमसी में सम्मान नहीं किया गया. यदि वह बीजेपी में आते हैं तो हम उनका स्वागत करेंगे. 

उन्होंने कहा कि दिनेश त्रिवेदी जी मुझे वे साल भर पहले हवाई अड्डे पर मिले थे तो कहा था बहुत खराब स्थिति है और मैं काम नहीं कर पा रहा हूं. उन्होंने TMC से इस्तीफा दिया है और वे भाजपा में आएंगे तो हम उनका स्वागत करेंगे. 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप. 

ट्रेंडिंग न्यूज़