`मैं ऐसी पार्टी से हूं जो कभी अंबेडकर का अपमान नहीं कर सकती`: अमित शाह ने कांग्रेस पर साधा निशाना
Amit Shah News: कांग्रेस ने कहा कि शाह ने अंबेडकर का अपमान किया है. अमित शाह ने कहा कि उनका बयान सदन के रिकॉर्ड में है और इसका गलत अर्थ नहीं निकाला जाना चाहिए.
Amit Shah slams Congress: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को कांग्रेस पर तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर पेश करने और राज्यसभा में दिए गए अपने बयान के जरिए यह भ्रम पैदा करने का आरोप लगाया. कांग्रेस ने कहा है कि शाह ने देश के पहले कानून मंत्री बीआर अंबेडकर का अपमान किया है.
उन्होंने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा, 'राज्यसभा में मेरे बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया. कांग्रेस ने भ्रम पैदा किया. इससे पहले भी चुनावों के दौरान AI का इस्तेमाल करके मेरे बयानों को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया था. मैं ऐसी पार्टी से हूं जो अंबेडकर का कभी अपमान नहीं कर सकती.'
कांग्रेस के इस आरोप को नकारते हुए कि उच्च सदन में दिया गया उनका बयान अंबेडकर का अपमान है, शाह ने कहा कि उनका बयान सदन के रिकॉर्ड में है और इसे गलत नहीं समझा जाना चाहिए.
अपने कैबिनेट सहयोगियों जेपी नड्डा, किरेन रिजिजू, अश्विनी वैष्णव और पीयूष गोयल के साथ, शाह ने कांग्रेस पर 'अंबेडकर, आरक्षण और संविधान के खिलाफ' होने का आरोप लगाया. उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा 'इस बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश करने' के लिए कांग्रेस के खिलाफ संसद के अंदर और बाहर सभी कानूनी प्रावधानों का इस्तेमाल करने की संभावना पर विचार करेगी.'
मल्लिकार्जुन खड़गे पर हमला
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पर तीखा हमला करते हुए शाह ने कहा कि उन्हें अभियान का हिस्सा बनने के लिए पार्टी के दबाव में नहीं आना चाहिए था. उन्होंने कहा, 'खड़गे उस समुदाय से हैं जिसके लिए अंबेडकर ने अपना जीवन समर्पित किया, उन्हें कांग्रेस के अभियान का समर्थन नहीं करना चाहिए था और राहुल गांधी के दबाव में नहीं आना चाहिए था.'
विपक्ष ने शाह के इस्तीफे और बयान के लिए माफी की मांग की और उनके बचाव में आने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना की. लेकिन शाह ने जोर देकर कहा कि उनके बयान की गलत व्याख्या की गई है.
उन्होंने कहा, 'प्रधानमंत्री ने सच्चाई के पक्ष में बात की...' खड़गे की इस टिप्पणी पर कि उन्हें पद छोड़ देना चाहिए, शाह ने कहा, '...अगर इससे उन्हें खुशी मिलती है, तो मैं इस्तीफा दे सकता हूं, लेकिन इससे उनकी समस्या हल नहीं होगी. अगले 15 सालों तक उन्हें वहीं रहना होगा जहां वे हैं.'
ये भी पढ़ें- अमित शाह के अंबेडकर वाले बयान पर उठा विवाद तो दिखा पीएम मोदी का गुस्सा, कांग्रेस को सुना दी खरी खोटी
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.