नई दिल्ली. दिल्ली की रामलीला मैदान में हुंकार भरी प्रधानमंत्री मोदी ने. उन्होंने दिल्ली की पिछली कांग्रेस सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि काम करने की इनकी सुस्त शैली बताती है इनकी काम न करने की इनकी बरसों पुरानी नियत.



दिल्ली की पिछली कांग्रेस सरकारों का निकम्मापन जग-जाहिर है 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्रधानमंत्री ने देश की पिछली कांग्रेस सरकारों से दिल्ली की कांग्रेस सरकार की तुलना की. पीएम मोदी ने कहा जो कार्यशैली देश में राज कर रही कांग्रेस सरकार की रही वही कार्य शैली देश की राजधानी दिल्ली में सत्तानशीन कांग्रेस सरकार की भी रही. दोनों ही सरकारें अपनी सुस्ती के लिए जानी जाती हैं और इस तरह अपने आप ही इनकी नियत जाहिर हो जाती है जो काम करने से बचने की है, काम करने की नहीं.


बड़ी संख्या में आये लोग


इस रैली को मोदी की महा-मैगा रैली कहा जाए तो अतिशयोक्ति न होगी. लाखों की संख्या में रामलीला मैदान पहुंचे हुए लोग खड़े भी थी और बैठे भी थे. चारों तरफ भगवा झंडे लहराते हुए भाजपा समर्थक और कार्यकर्ता पूरे उत्साह में नज़र आ रहे थे. पूरे रामलीला मैदान में तिल रखने की जगह भी नज़र नहीं आ रही थी.



सुरक्षा का कड़ा प्रबंध 


पीएम मोदी की रैली में पिछली बार से अधिक कड़ी सुरक्षा की व्यवस्था रखी गई. न कोई निगाह बचा के अंदर घुस सकता था न कोई व्यक्ति अपना छोटा मोटा सामान भी बिना चेक कराये अंदर आ सकता था. ये सुरक्षा व्यवस्था पीएम मोदी की रैली पर आतंकी हमला होने के अलर्ट जारी होने के मद्देनज़र भी रखी गई है.


ये भी पढ़ें. हुआ हंसराज हंस का सम्बोधन, कहा जनता धन्यवाद दे रही है पीएम मोदी को!


मोदी के बाद हुआ मनोज तिवारी का सम्बोधन 


दिल्ली चुनावों के मद्देनज़र हुई इस रैली में प्रधानमंत्री मोदी के बाद दिल्ली प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी का सम्बोधन हुआ.