Ganesh Chaturthi से नए भवन में शुरू होगी संसद की कार्यवाही, बीच सत्र में होगा बदलाव
Parliament Special Session: 19 सितंबर को संसद के नए भवन में होगा विशेष सत्र. जबकि 18 सितंबर और 19 सितंबर की दोपहर तक पुराने भवन में ही होगी कार्यवाही.
नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने नए संसद भवन (New Parliament Building) में कार्यवाही शुरू करने की तारीख तय कर दी है. संसद के विशेष सत्र के दौरान ही नए संसद भवन में कार्यवाही शुरू कर दी जाएगी. 18 सितंबर और 19 सितंबर की दोपहर तक पुराने संसद भवन में ही सत्र चलेगा. 19 सितंबर की दोपहर से नई इमारत में सत्र होगा. इसी तारीख को गणेश चतुर्थी भी है.
याद किए जाएंगे बड़े नेता
विशेष संसद सत्र के पहले दिन संसद भवन में नेताओं के बड़े फैसलों और महान कार्यों को याद किया जाएगा. साथ ही नई संसद के निर्माण की कहानी, संसद का इतिहास और नए संसद भवन की जरूरत पर एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म भी दिखाई जाएगी.
विशेष सत्र में पेश किए जाएंगे दो अहम बिल
माना जा रहा है कि इस विशेष सत्र में दो महत्वपूर्ण बिल पेश किए जाएंगे. हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि ये कौनसे बिल होंगे और किन मुद्दों से जुड़े होंगे. कयास लगाए जा रहे हैं कि इनमें से एक बिल चुनाव सुधार से जुड़ा हो सकता है.
खर्च हुए हैं 862 करोड़ रुपये
गौरतलब है कि नए संसद भवन का प्रधानमंत्री मोदी ने 28 मई को उद्घाटन किया था. इसकी इमारत के निर्माण में 862 करोड़ रुपये का खर्चा आया है. इस भवन में सांसदों के बैठने की व्यवस्था में भी विस्तार हुआ है. लोकसभा में 888 और राज्यसभा में 384 सांसदों के बैठने की व्यवस्था है. नए संसद भवन उद्घाटन के दौरान विपक्षी दलों ने इसका बॉयकोट किया था, क्योंकि राष्ट्रपति से भवन का उद्घाटन नहीं कराया गया.
ये भी पढ़ें- वन नेशन, वन इलेक्शन: आज पहली बैठक करेगी 'कोविंद कमेटी', विपक्ष का विरोध जारी
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.