रायबरेलीः समाजवादी पार्टी (SP) से जुड़े कई नेताओं पर आयकर की छापेमारी पर राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा कांग्रेस की तरह बर्ताव कर रही है. उन्होंने कहा कि यूपी चुनाव (UP Election 2022) होने जा रहा है. यहां पर अभी IT टीम आई है. अब ED (प्रवर्तन निदेशालय) वाले भी आएंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चुनाव से दो महीने पहले कार्रवाई पर उठाए सवाल
अखिलेश यादव ने शनिवार को रायबरेली में कहा, "भाजपा कांग्रेस की तरह बर्ताव कर रही है. अभी आईटी टीम आई है अब ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) वाले भी आएंगे. उन्होंने कहा कि अगर उनके पास पहले से जानकारी थी तो पहले कार्रवाई करनी चाहिए थी. चुनाव से दो महीने पहले ये कार्रवाई हो रही है. जो कि दिखाता है कि आईटी और सीबीआई वाले भी चुनाव लड़ने आएंगे."


अखिलेश यादव ने कहा कि इसके पहले कांग्रेस भी लोगों को डराने के लिए के लिए एजेंसियों का इस्तेमाल करती रही है. वही रास्ते पर भाजपा भी चल रही है. इससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है.


सपा अध्यक्ष ने बीजेपी पर साधा निशाना
उन्होंने कहा कि भाजपा ने जनता को लगातार परेशनियां दी हैं. इस पार्टी ने दिक्कत, जिल्लत, किल्लत दी है. ठोको राज और बुलडोजर राज में ईज ऑफ क्राइम बहुत आगे है. आम जनता को सरकार ने अपमानित किया है. तीन नये किसान कानून लाए गये. जब वोट का डर सताया तभी कानून वापस भी हो गये. किसानों को जीप से कुचल दिया गया. जाचं रिपोर्ट सामने है.


उन्होंने कहा कि दोषियों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है. दोषियों पर बुलडोजर नहीं चला है. चुनाव आते ही धार्मिक चश्मा लगा लेते हैं. जनता परिवर्तन करेगी. जनता और पिछड़ों को भाजपा ने धोखा दिया है. इन्होंने निषादों के हक छीनने का काम किया है. यूपी में जैसे-जैसे भाजपा को अपनी हार सताएगी. वैसे बड़े-बड़े नेता इस ओर रुख करेगी. इनकम टैक्स वाले आएंगे. ईडी आएगी. इसके बावजूद साइकिल की रफ्तार कम नहीं होगी. 


उन्होंने पूछा कि चुनाव से पहले ही छापेमारी क्यों की जा रही है. कोई भी इस सरकार में सुरक्षित नहीं है. आजम खां पर कितने मुकदमे लगे हैं. किसानों पर कितने मुकदमे लगे हैं. यह कोई नया तरीका नहीं है. कांग्रेस का अगर पुराना इतिहास देखेंगे. इन्हीं तरीकों से लोगों को डराते रहे हैं. वही रास्ते पर भाजपा भी चल रही है.


ज्ञात हो कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के करीबी पार्टी नेताओं व कारोबारियों के आवास और प्रतिष्ठानों पर शनिवार को आयकर विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. आगरा, मैनपुरी, लखनऊ तथा मऊ में इन नेताओं तथा कारोबारियों के ठिकानों पर कई टीमें शनिवार तड़के से छानबीन में लगी हैं. 


पार्टी के सहयोगी मनोज यादव तथा जैनेन्द्र यादव के साथ ही पार्टी के प्रवक्ता राजीव राय के ठिकानों पर सर्वे चल रहा है.


यह भी पढ़िएः महाराष्ट्र में ड्रोन से भेजी गई कोरोना वैक्सीन, दूर के गांवों के लिए इस्तेमाल होगा


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.