नई दिल्ली: वैश्विक रक्षा खर्च 2021 में 2.1 ट्रिलियन डॉलर के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया. वहीं भारत अमेरिका और चीन के बाद दुनिया में तीसरा सबसे बड़ा सैन्य खर्च करने वाला देश बन गया है. स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट (एसआईपीआरआई) ने हालिया रिपोर्ट में यह दावा किया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये हैं टॉप 5 देश
SIPRI द्वारा प्रकाशित आंकड़ों के अनुसार, शीर्ष पांच सैन्य खर्च करने वाले देश संयुक्त राज्य अमेरिका, चीन, भारत, यूनाइटेड किंगडम और रूस हैं. इनका खर्च वैश्विक सैन्य खर्च का 62 प्रतिशत हिस्सा है.


कितना है भारत का सैन्य खर्च
SIPRI ने कहा कि भारत का सैन्य खर्च, 2021 में $ 76.6 बिलियन, 2020 से 0.9 प्रतिशत और 2012 से 33 प्रतिशत बढ़ा. “चीन और पाकिस्तान के साथ चल रहे तनाव और सीमा विवादों के बीच, जो कभी-कभी सशस्त्र संघर्षों में बदल जाते हैं, भारत ने प्राथमिकता दी है अपने सशस्त्र बलों के आधुनिकीकरण और हथियारों के उत्पादन में आत्मनिर्भरता, ”


अमेरिका ने वैश्विक सैन्य खर्च का 38 प्रतिशत और चीन ने लगभग 14 प्रतिशत का योगदान दिया, जबकि ब्रिटेन ने 2021 में 68.4 बिलियन डॉलर खर्च करते हुए दो रैंक ऊपर ले लिया. रिपोर्ट में कहा गया है कि चीन का सैन्य खर्च लगातार 27 वें वर्ष बढ़ा है. वरिष्ठ शोधकर्ता डॉ नान तियान ने एसआईपीआरआई द्वारा उपलब्ध कराए गए एक बयान में कहा, "दक्षिण और पूर्वी चीन समुद्र में और उसके आसपास चीन की बढ़ती मुखरता ऑस्ट्रेलिया और जापान जैसे देशों में सैन्य खर्च का एक प्रमुख चालक बन गई है."


यूक्रेन युद्ध के बीच रूस का हाल
इसी तरह रूस ने भी लगातार तीसरे साल अपने सैन्य खर्च में बढ़ोतरी देखी. रिपोर्ट में कहा गया है कि 2016 और 2019 के बीच रूस के क्रीमिया पर कब्जा करने के जवाब में पश्चिम द्वारा लगाए गए प्रतिबंधों के कारण सैन्य खर्च में गिरावट के बावजूद, उच्च तेल और गैस राजस्व ने मास्को को 2021 में अपने खर्च को बढ़ावा देने में मदद की. यूक्रेन में, हालांकि सैन्य खर्च 2021 में गिरकर 5.9 बिलियन डॉलर हो गया, फिर भी यह उसके सकल घरेलू उत्पाद का 3.2 प्रतिशत था. रिपोर्ट कहती है कि कोरोना महामारी ने जहां दुनिया भर की आर्थिक व्यवस्था को जर्जर कर दिया वहीं दुनिया में सैन्य खर्च में कहीं से भी कमी नहीं आई है. साल 2021 में दुनिया के तीन देश भारत, चीन और अमेरिका ने सैन्य खर्च में कोई कटौती नहीं की. 

ये भी पढ़िए- एलन मस्क ने नए लक्ष्य को लेकर किया ट्वीट, उनकी कंपनी बनाएगी हाई-स्पीड हाइपरलूप

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.