नई दिल्लीः भारत ने कनाडाई नागरिकों के लिए वीजा सेवा निलंबित कर दी है. न्यूज एजेंसी ANI ने इंडिया वीजा एप्लीकेशन सेंटर कनाडा के हवाले से यह जानकारी दी है. एएनआई ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, भारतीय मिशन से महत्वपूर्ण सूचना. भारत वीजा एप्लीकेशन सेंटर कनाडा का कहना है, 'परिचालन कारणों से 21 सितंबर 2023 से भारतीय वीजा सेवाओं को अगली सूचना तक निलंबित कर दिया गया है. कृपया आगे के अपडेट के लिए बीएलएस वेबसाइट देखते रहें.'


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 



दोनों देशों के संबंध हुए तनावपूर्ण


खालिस्तानी आतंकियों को पनाह देने वाले कनाडा और भारत के संबंध अब सामान्य नहीं रहे हैं. पिछले दिनों कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की ओर से भारत पर खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का आरोप लगाया गया. इसे भारत ने बेतुका और प्रेरित बताया. वहीं कनाडा ने दोनों देशों के संबंधों को खराब करते हुए कनाडा में भारत के वरिष्ठ राजनयिक को निकाला. इसके बाद भारत ने भी नई दिल्ली में कनाडा के उच्चायुक्त को तलब किया और वरिष्ठ कनाडाई राजनयिक को निकाला.


इसके बाद कनाडा के प्रधानमंत्री ने कहा कि वह भारत को उकसाना नहीं चाहता है, लेकिन इस मामले को गंभीरता से लेने की जरूरत है. वहीं भारत ने सभी आरोपों को बेतुका बताया. 


यह भी पढ़िएः क्या America और Australia ने कर दिया कनाडा का समर्थन, जानें क्या बोले ये दो बड़े देश


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.