भारत बनेगा दुनिया की तीसरी बड़ी इकोनॉमी, वित्त मंत्री ने खुद बताया कितना लगेगा वक्त
वित्त मंत्री ने कहा अगले 10 से 15 सालों में भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी बन जाएगा. इससे पहले दिन में, सीतारमण ने अमेरिकी ट्रेजरी सचिव जेनेट येलेन से मुलाकात की, जो भारत की एक दिवसीय यात्रा पर हैं.
नई दिल्ली: भारत की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का कहना है कि भारत आने वाले वक्त में दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी बन जाएगा. जी बिजनेस हिंदी में छपी खबर के अनुसार वित्त मंत्री ने कहा अगले 10 से 15 सालों में भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी बन जाएगा. इससे पहले दिन में, सीतारमण ने अमेरिकी ट्रेजरी सचिव जेनेट येलेन से मुलाकात की, जो भारत की एक दिवसीय यात्रा पर हैं. भारत-अमेरिका आर्थिक वित्तीय साझेदारी की नौंवी बैठक से पहले वह एक दिवसीय दौरे पर भारत आई हुई हैं.
वित्त मंत्रालय ने किया ट्वीट
इस बारे में वित्त मंत्रालय ने एक ट्वीट भी किया है. वित्त मंत्रालय ने अपने ट्वीट में लिखा है कि, केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और अमेरिका की वित्त मंत्री जेनेट येलेन ने भारत-अमेरिका आर्थिक वित्तीय साझेदारी की नौंवी बैठक से पहले, आज नई दिल्ली में मुलाकात की. बैठक में दोनों पक्ष जलवायु वित्त, बहुपक्षीय मुद्दों, जी20 की भारत की अध्यक्षता में भारत-अमेरिका सहयोग, टैक्सेशन, सप्लाई चेन के जुझारुपन, वैश्विक अर्थव्यवस्था और व्यापक आर्थिक परिदृश्य जैसे परस्पर हितों के मुद्दों पर बात करेंगे.
अमेरिकी वित्त मंत्री ने की इसकी वकालत
अमेरिकी वित्त मंत्री जेनेट येलेन ने अपनी पहली भारत यात्रा के दौरान व्यापार और निवेश को महत्वपूर्ण बताते हुए ‘फ्रेंडशोरिंग’ की वकालत की है. ‘फ्रेंडशोरिंग’ से मतलब है कि समान मूल्यों और संस्थानों वाले देशों के बीच व्यापार को बढ़ावा देना. माना जा रहा है कि विनिर्माण के क्षेत्र में चीन की भूमिका को कम करने के लिए अमेरिका यह पहल कर रहा है.
येलेन ने दिल्ली के नजदीक माइक्रोसॉफ्ट इंक के संयंत्र में एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि अमेरिका-भारत स्वाभाविक सहयोगी हैं और दोनों देश बाकी दुनिया को दिखा सकते हैं कि अस्थिरता और युद्ध के बावजूद लोकतंत्र अपने नागरिकों के लिए अच्छी तरह से काम कर सकता है.
यह भी पढ़ें: दिल्ली में होगा नो मनी फॉर टेरर सम्मेलन, अमित शाह भी हो सकते हैं शामिल
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.