चीन से लगी सीमा पर तनाव के बीच भारत ने तैनात किया लड़ाकू विमान तेजस
भारत और चीन के बीच सरहद पर तनातनी बरकरार है. दोनों देशों के सैनिकों के बीच हिंसक झड़प भी हो चुकी है. लद्दाख में भारतीय सेना चीन के दुस्साहस का जवाब देने के लिए मुस्तैद है.
नई दिल्ली: वास्तविक नियंत्रण रेखा यानी LAC पर चीन ने जो दुस्साहस किया था भारत के सैनिकों ने उसका अभूतपूर्व जवाब दिया था जो चीन की सरकार और कायर सेना हमेशा याद रखेगी. अब भारत भी चीन की हेकड़ी का हर मोर्चे पर जवाब देने को तैयार है. सरहद पर भारतीय सेना ने लड़ाकू विमान तेजस तैनात कर दिया है ताकि चीन की हर चालबाजी का करारा जवाब दिया जा सके.
LAC पर वायुसेना पूरी तरह सतर्क
गौरतलब है कि जब से चीन ने गलवान घाटी में धोखेबाजी की है तब से भारतीय वायुसेना सीमा पर हमेशा सतर्क रहती है. चीन के साथ पूर्वी लद्दाख में तनाव के मद्देनजर दोनों मोर्चों पर हवाई सुरक्षा को और मजबूती देने के लिए देश में बने हल्के लड़ाकू विमान तेजस को पाकिस्तान सीमा से लगे वेस्टर्न फ्रंट पर तैनात किया जा चुका है.
क्लिक करें- चीन में मस्जिद का विध्वंस करके उसकी जगह बनाया गया सार्वजनिक शौचालय
एलसीए तेजस वेस्टर्न फ्रंट पर किया गया तैनात
समाचार एजेंसी के सूत्रों ने बताया कि एलसीए (लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट) तेज को इंडियन एयर फोर्स ने पाकिस्तान सीमा के नजदीक वेस्टर्न फ्रंट पर तैनात किया है ताकि दुश्मन द्वारा वहां किसी भी हरकत का माकूल जवाब दिया जा सके. गौरतलब है कि एलसीए तेजस का पहला स्क्वॉड्रन फ्लाइंग ड्रैगन के नाम से जाने जाने वाला 45वां स्क्वॉड्रन सदर्न एयर कमांड के तहत सुलुर में स्थित है.
क्लिक करें- यूपी में दंगाइयों की खैर नहीं, सीएम योगी ने संपत्ति वसूली के लिए बनाया नया नियम
आपको बता दें कि पैंगोंग झील के आसपास के क्षेत्र में चीन अब भी हेकड़ी दिखा रहा है. गलवान घाटी में भारत के सैनिकों ने चीन के दुस्साहस का कड़ा अद्वितीय जवाब देते हुए उसके 40 से अधिक सैनिक मार गिराए थे.