चीन में मस्जिद का विध्वंस करके उसकी जगह बनाया गया सार्वजनिक शौचालय

चीन का अल्पसंख्यक विरोधी बर्बर चेहरा एक बार फिर से दुनिया के सामने आ गया है. चीन में मुस्लिम समुदाय के लोगों को शर्मिंदा करने के लिए मस्जिद तोड़कर उसकी जगह पर शौचालय का निर्माण कर दिया गया.  

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Aug 18, 2020, 06:39 PM IST
चीन में मस्जिद का विध्वंस करके उसकी जगह बनाया गया सार्वजनिक शौचालय

नई दिल्ली: पूरी दुनिया में कश्मीर में  मानवाधिकार के लिए छाती पीटने वाला पाकिस्तान और उसकी इमरान सरकार चीन के शर्मनाक और क्रूर चेहरे से खुद को हमेशा दूर रखती है. चीन में अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों पर हो रहे अमानवीय अत्यचार देखकर  पाकिस्तान का कठोर ह्रदय नहीं पिघलता.

पाकिस्तान एक मुस्लिम राष्ट्र है जहां आतंकवादियों को खुला प्रशिक्षण और संरक्षण दिया जाता है. पाकिस्तान चीन की  मुसलमान विरोधी गतिविधियों पर हमेशा पर्दा डालता है और सबसे बड़ी बात ये है कि इतने गंभीर मुद्दे पर भारत में भी अवार्ड वापसी और टुकड़े टुकड़े गैंग के मुंह पर ताला लग जाता है.

चीन में मस्जिद की जगह पर बनाया सार्वजनिक शौचालय

आपको बता दें कि चीन ने उइगर मुस्लिमों की संस्कृति को नष्ट करने के प्रयासों के तहत शिंजियांग  प्रांत में मस्जिद ढहाकर उसकी जगह सार्वजानिक शौचालय खोल दिया है. चीन कई वर्षों से मुसलमानों को नष्ट कर रहा है लेकिन दुनिया भर के इस्लामिक देश चीन के मुसलमानों की दयनीय स्थिति पर चुप्पी साधे रहते हैं.

क्लिक करें- रिया चक्रवर्ती ने सुशांत के स्टाफ को धीरे-धीरे निकाला, अकाउंटेंट ने किया खुलासा

चीन की तानाशाह सरकार मुसलमानों पर कर रही अत्याचार

गौरतलब है कि चीनी सरकार द्वारा 2018 में इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया था. शिंजियांग प्रांत के आतुश के सुंगाग गांव में पहले मस्जिद का विध्वंस कर दिया, फिर दो साल बाद उसी जगह सार्वजनिक शौचालय बना दिया गया. चीन की वामपंथी और तानाशाही सरकार अल्पसंख्यक समुदाय की संस्कृति नष्ट कर रही है. सुंगाग गांव के घरों में शौचालय हैं, और इस गांव में पर्यटकों की आवाजाही भी न के बराबर है, इसके बावजूद मस्जिद तोड़कर शौचालय बनाना सरकार की मंशा को स्पष्ट करता है. चीनी सरकार मुस्लिमों को अपमानित करने के लिए मस्जिद तोड़कर उसकी जगह पर शौचालय बनवाती है.

रोहित शर्मा, विनेश फोगाट समेत इन दो खिलाड़ियों को खेल रत्न से किया जाएगा सम्मानित

आपको बता दें कि चीन की कम्युनिस्ट सरकार कई वर्षों से अल्पसंख्यक समुदाय पर अत्याचार कर रही है. पिछले साल चीन ने अजना मस्जिद को भी गिरा दिया था. इस मस्जिद के स्थान पर शराब और सिगरेट की दुकान खोली गई है जिनका इस्तेमाल इस्लाम में प्रतिबंधित है. इसी तरह होटन शहर स्थित एक और मस्जिद को ध्वस्त करके वहां अंडगारमेंट की फैक्ट्री शुरू करने की कोशिश को अंजाम दिया गया. ये सभी कार्य चीन की सरकार सोची समझी रणनीति के तहत करती है. 

ट्रेंडिंग न्यूज़