कोरोना योद्धाओं को सलाम कर रहा है देश, सम्मान में हुई पुष्प वर्षा
देश की रक्षा के लिए जिस तरह से सैनिक पूरे समर्पण से देश की रक्षा करते हैं वैसे ही सभी इस समय कोरोना के कर्मयोद्धा भी भारत की रक्षा कर रहे हैं.
नई दिल्ली: पूरे देश में कोरोना वायरस संक्रमण के खिलाफ जंग लड़ी जा रही है. देश भर के डॉक्टर और पुलिसकर्मी दिन रात लोगों की सेवा कर रहे हैं. इन सभी योद्धाओं को सम्मान देने के लिए दिल्ली में पुलिस वॉर मेमोरियल पर सेना के द्वारा पुष्प वर्षा की जा रही है. देशभर में कई जगहों पर सभी कोरोना योद्धाओं को सलाम किया जा रहा है.
मुम्बई में भी हुई पुष्प वर्षा
मुंबई में मरीन ड्राइव पर वायु सेना के एसयू 30 एयरक्राफ्ट से फूल बरसाए गए. सेना के तीनों अंगों के जवान कोरोना को शिकस्त देने में जुड़े हजारों डॉक्टरों, नर्सों और मेडिकल स्टाफ, सफाई कर्मी और दूसरे फ्रंटलाइन योद्धाओं के प्रति आभार प्रकट करते हुए उन पर पुष्पवर्षा कर रहे हैं. ये अनमोल नजारा आज पूरे हिन्दुस्तान में उत्तर से दक्षिण तक और पूरब से पश्चिम तक देखने को मिल रहा है. इसके साथ ही लखनऊ के मेडिकल कॉलेज में भी पुष्प वर्षा की गई.
दिल्ली में कार्यक्रम शुरू होने में हुई देरी
आपको बता दें कि सुबह दिल्ली में बारिश होने से मौसम अचानक बदल गया और इससे कार्यक्रम में देरी हो गयी. पहले से कार्यक्रम की शुरू सुबह 8 बजे होनी थी लेकिन तेज बारिश की वजह से वायुसेना को पुष्प वर्षा कराने में देर हुई. अब तकरीबन 11 बजे ये कार्यक्रम शुरू हुआ और पुलिस वॉर मेमोरियल पर फिर बरसाए गए.
इन शहरों में फ्लाई पास्ट करेंगे विमान
आपको बता दें कि जिन शहरों में फाइटर जेट्स फ्लाई पास्ट करेंगे वे शहर हैं, दिल्ली, मुंबई, जयपुर, अहमदाबाद, गुवाहाटी, पटना और लखनऊ. जिन शहरों में ट्रासपोर्ट एयरक्राफ्ट फ्लाई पास्ट करेंगे वे शहर हैं श्रीनगर, चंडीगढ़, दिल्ली, जयपुर, भोपाल, मुंबई, हैदराबाद, बेंगलुरु, कोयम्बटूर और तिरुवनंतपुरम. चेन्नई में अन्ना सलई हॉस्पिटल और राजीव गांधी जनरल हॉस्पिल पर पुष्प वर्षा होनी तय है. मुंबई में सुबह 10 बजे से पौने ग्यारह के बीच केईएम हॉस्पिटल, कस्तूरबा गांधी हॉस्पिटल और जेजे हॉस्पिटल पर पुष्प वर्षा की गयी.
ये भी पढ़ें- अब आरोग्य सेतु ऐप पर कांग्रेस की राजनीति, राहुल गांधी ने कहा-इससे डेटा लीक होगा
गौरतलब है कि सेना ने इसके लिए व्यापक इंतजाम किए हैं. चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत ने शुक्रवार को घोषणा की थी कि सेना के तीनों अंग कोरोना के कर्मवीरों के प्रति आभार प्रकट करेंगे.