Indo China Conflict: चीनी सीमा पर भारत की स्थिति और मजबूत, आज फिर बातचीत
भारतीय सेना ने चीन के उपर एक और बढ़त हासिल की है. खबर है कि पूर्वी लद्दाख में भारतीय सेना ने सामरिक महत्व की 6 और चोटियों पर कब्जा कर लिया. वहीं दोनो देशों के बीच बातचीत की प्रक्रिया फिर से जारी है.
नई दिल्ली: भारत और चीन के बीच जारी सीमा विवाद (India-China Dispute) के बीच भारतीय सेना (Indian Army) ने चीन (China) पर बढ़त हासिल करने में सफलता हासिल की है.
पूर्वी लद्दाख की 6 चोटियों पर कब्जा
समाचार एजेन्सी ANI ने जानकारी दी है कि भारतीय सेना ने चीन से लगी 6 प्रमुख चोटियों पर कब्जा कर लिया है. लद्दाख के पूर्वी क्षेत्र की इन छह चोटियों पर कब्जे के साथ ही भारतीय सेना चीन की हर हरकत पर नजर रखे हुए है. ये सफलता पिछले तीन हफ्तों के दौरान हासिल की गई है.
इन चोटियों पर कब्जे के साथ भारत संबंधित क्षेत्र में चीनी सेना से काफी ऊंचाई पर पहुंच गया है. ऐसे में उसके लिए PLA की हर गतिविधि पर नजर रखना आसान होगा.
दोनों देशों के बीच वार्ता
इस बीच, भारत और चीन की सेनाओं के बीच कोर कमांडर के छठे दौर की बातचीत आज यानी सोमवार को जारी है, जिसमें दोनों देशों के बीच हुए पांच-सूत्रीय समझौते के कार्यान्वयन पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है. सरकारी सूत्रों ने बताया कि बातचीत पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा के चीनी हिस्से मोल्दो में हो रही है. सूत्रों ने कहा कि पहली बार विदेश मंत्रालय के संयुक्त सचिव स्तर के अधिकारी के भारतीय प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा होने की उम्मीद है, भारत इस बातचीत से कुछ ठोस परिणाम चाहता है.
ये है बातचीत का एजेन्डा
भारत (India) और चीन (China) की सेनाओं के बीच कोर कमांडरों की छठे दौर की वार्ता सोमवार को हो रही है. इसमें मुख्य रूप से पूर्वी लद्दाख में दोनों देशों के सौनिकों को पीछे हटाना और तनाव घटाने पर बनी पांच सूत्री सहमति के क्रियान्वयन पर मुख्य रूप से ध्यान केंद्रित किया जा रहा है.
शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) से अलग 10 सितंबर को मास्को में विदेश मंत्री एस जयशंकर और उनके चीनी समकक्ष वांग यी के बीच हुई एक बैठक में दोनों पक्ष सीमा विवाद हल करने पर एक सहमति पर पहुंचे थे. इन उपायों में सैनिकों को शीघ्रता से हटाना, तनाव बढ़ाने वाली कार्रवाई से बचना, सीमा प्रबंधन पर सभी समझौतों एवं प्रोटोकॉल का पालन करना और एलएसी पर शांति बहाल करने के लिए कदम उठाना शामिल हैं.
भारतीय दल की अध्यक्षता ले.जन. हरजिंदर सिंह के हाथ में
वार्ता में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व लेफ्टिनेंट जनरल हरिंदर सिंह कर रहे हैं जो लेह स्थित भारतीय थल सेना की 14 वीं कोर के कमांडर हैं. जबकि चीनी पक्ष का नेतृत्व मेजर जनरल लियू लिन के करने की संभावना है, जो दक्षिण शिंजियांग सैन्य क्षेत्र के कमांडर हैं.
एक सूत्र ने कहा कि वार्ता में भारत टकराव वाले स्थानों से चीनी सैनिकों को पूर्ण रूप से हटाये जाने पर जोर देगा. सूत्रों ने बताया कि दोनों पक्ष एक और दौर की वार्ता करने जा रहे हैं, वहीं भारत ने पैंगोंग झील के करीब टकराव वाले स्थानों के आसपास 20 से अधिक पर्वत चोटियों पर अपना वर्चस्व मजबूत कर लिया है.
ये भी पढ़ें--नेपाल की जमीन से भारत के खिलाफ साजिश रच रहा है चीन