नई दिल्ली: भारतीय सेना ने कैमोफ्लैग डिजाइन वाली नई वर्दी के लिए इंट्लैक्चुएल प्रॉपर्टी राइट का रजिस्ट्रेशन कराया है. इंडियन आर्मी ने गुरुवार को इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि भारतीय सेना ने अपनी नए डिजाइन और छद्मावरण पैटर्न वाली वर्दी के बौद्धिक संपदा अधिकार (आईपीआर) को पंजीकृत कराया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नई वर्दी की डिजाइन का कोई और नहीं कर सकता इस्तेमाल


रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि डिजाइन तथा छद्मावरण पैटर्न के विशेष बौद्धिक संपदा अधिकार अब पूरी तरह से भारतीय सेना के पास हैं. इसलिए किसी भी ऐसे विक्रेता द्वारा वर्दी का निर्माण करना, जो ऐसा करने के लिए अधिकृत नहीं है, उसे अवैध गतिविधि में संलिप्त माना जायेगा और कानूनी कार्रवाई का सामना करना होगा. 


15 अक्टूबर को होगा नई वर्दी का अनावरण


पंजीकरण को पेटेंट कार्यालय के आधिकारिक जर्नल में 21 अक्टूबर को प्रकाशित किया गया है. भारतीय थल सेना के सैनिकों के लिए नयी डिजिटल पैटर्न कॉम्बैट वर्दी का अनावरण 15 जनवरी को सेना दिवस पर किया गया था. बयान में कहा गया है कि नयी वर्दी पहले से बेहतरीन है और यह समकालीन तथा कार्यात्मक रूप से उम्दा डिजाइन वाली है. 


स्पेशल है सेना की नई वर्दी


सेना की नई वर्दी के कपड़े को हल्का, मजबूत, जल्दी सूखने वाला और रख रखाव के लिए आसान बनाया गया है. महिलाओं की लड़ाकू वर्दी तैयार करते समय विशेष ध्यान रखा गया है. लिंग विशिष्ट समायोजन करने से नयी वर्दी की विशिष्टता स्पष्ट होती है. भारतीय सेना व्यवस्था के तहत डिजाइन के विशिष्ट अधिकारों को लागू कर सकती है और नियम का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ एक सक्षम अदालत के सामने नागरिक कार्रवाई के माध्यम से मुकदमे दायर कर सकती है. 


NIFT की मदद से बनाई गई है नई वर्दी


मंत्रालय ने कहा कि दिल्ली में राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान (निफ्ट) के प्रशिक्षकों के मार्गदर्शन में बनाई गई डिजाइन के अनुसार नयी वर्दी की सिलाई में असैन्य तथा सैन्य सिलाई कारीगरों को प्रशिक्षित करने के लिए कार्यशालाएं आयोजित की जा रही हैं. 


यह भी पढ़ें: कश्मीरी पंडितों की हत्याओं पर बोले उपराज्यपाल- जम्मू-कश्मीर में अंतिम सांसें गिन रहा आतंकवाद


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.