इंस्टाग्राम ने जयपुर के छात्र को दिए 38 लाख रुपये, जानिए उस पर क्यों की ये मेहरबानी
जयपुर के एक छात्र नीरज शर्मा को करोड़ों लोगों के सोशल मीडिया अकाउंट को हैक होने से बचाने के लिए इंस्टाग्राम की तरफ से 38 लाख रुपये का इनाम मिला है.
नई दिल्लीः जयपुर के एक छात्र नीरज शर्मा को करोड़ों लोगों के सोशल मीडिया अकाउंट को हैक होने से बचाने के लिए इंस्टाग्राम की तरफ से 38 लाख रुपये का इनाम मिला है.
इंस्टाग्राम में नीरज को मिला था बग
जानकारी के अनुसार, नीरज शर्मा को इंस्टाग्राम में एक बग मिला, जिसके कारण किसी भी यूजर के अकाउंट में बिना लॉग-इन और पासवर्ड के थंबनेल चेंज कर हैक किया जा सकता था. नीरज शर्मा ने इस गलती के बारे में इंस्टाग्राम और फेसबुक को अवगत कराया, जिसे प्रमाणिक पाए जाने के बाद इस काम के लिए नीरज शर्मा को 38 लाख रुपये का इनाम दिया गया.
बदला जा सकता था रील का थंबनेल
नीरज शर्मा ने कहा, "फेसबुक के इंस्टाग्राम में एक बग था, जिसके जरिए किसी भी अकाउंट से रील का थंबनेल बदला जा सकता था. अकाउंट होल्डर का पासवर्ड कितना भी मजबूत क्यों न हो, इसे बदलने के लिए अकाउंट की मीडिया आईडी की जरूरत थी बस."
"पिछले साल दिसंबर में, मैंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में गलती ढूंढनी शुरू कर दी. बहुत मेहनत के बाद, 31 जनवरी की सुबह, मुझे इंस्टाग्राम की (बग) गलती के बारे में पता चला."
"इसके बाद, मैंने फेसबुक को इंस्टाग्राम पर इस गलती के बारे में बताया और तीन दिन बाद उनसे जवाब मिला. बाद में उन्होंने मुझे एक डेमो साझा करने के लिए कहा."
5 मिनट में थंबनेल बदलकर दिखाया
इस सबके बाद, नीरज शर्मा ने 5 मिनट में उन्हें थंबनेल बदलकर दिखाया. उन्होंने उसकी रिपोर्ट को मंजूरी दे दी और 11 मई की रात को उन्हें फेसबुक से एक मेल मिला, जिसमें उन्होंने उसे सूचित किया कि उसे 45,000 डॉलर (लगभग 35 लाख रुपये) का इनाम दिया गया है.
वहीं, इनाम देने में चार महीने की देरी के एवज में फेसबुक ने बोनस के तौर पर 4500 डॉलर (करीब 3 लाख रुपये) भी दिए.
यह भी पढ़िएः एल्गार परिषद केस में डीयू के प्रोफेसर हनी बाबू को झटका, बॉम्बे हाई कोर्ट से नहीं मिली जमानत
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.