नई दिल्लीः दिल्ली हिंसा की आग अब ठंडी हो रही है, लेकिन देश से लेकर दुनिया तक अब भी इसकी आग को सुलगाने की कोशिश की जा रही है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आगमन के कारण इस दौरान हुई हिंसा को पूरी दुनिया की सुर्खियों में जगह मिली थी. सोमवार को दिल्ली हिंसा को लेकर ईरान के विदेश मंत्री ने प्रतिक्रिया दी और चिंता व्यक्त की थी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अब इसी के बाद मंगलवार को विदेश मंत्रालय ने ईरानी राजदूत को समन किया. विदेश मंत्रालय की ओर से ईरानी मंत्री द्वारा किए गए बयान पर सख्त आपत्ति जताई गई है.


यह बोले थे ईरानी विदेश मंत्री?
सूत्रों की मानें, तो मंगलवार को भारतीय विदेश मंत्रालय ने ईरानी राजदूत को बुलाया. इस दौरान भारत के आंतरिक मामले में ईरानी विदेश मंत्री द्वारा दिए गए बयान पर आपत्ति जताई गई. दिल्ली हिंसा को लेकर ईरान के विदेश मंत्री जावेद जरीफ ने सोमवार को ट्वीट किया था. जावेद जरीफ ने अपने ट्वीट में लिखा था, ‘भारतीय मुसलमानों के खिलाफ हुई संगठित हिंसा की ईरान निंदा करता है.



ईरान सदियों से भारत का दोस्त रहा है. ऐसे में हम भारत से अपील करते हैं कि सभी भारतीयों का ध्यान रखा जाए और किसी के साथ कोई अन्याय न हो. शांतिपूर्ण बातचीत और कानून के शासन में ही आगे का रास्ता शामिल है.’



मसूद अजहर पर पाकिस्तान के झूठ की खुली पोल


भारत ने ईरानी मंत्री को दिया जवाब
सिर्फ ईरान ही नहीं बल्कि कई अन्य देशों और संगठनों की ओर से भी दिल्ली हिंसा पर चिंता व्यक्त की गई थी. इनमें संयुक्त राष्ट्र, अमेरिका, पाकिस्तान, चीन जैसे देश भी शामिल हैं, जिन्होंने दिल्ली हिंसा को लेकर बयान दिया था. विदेश मंत्रालय की ओर से साफ कर दिया गया था कि ये भारत का आंतरिक मामला है, ऐसे में किसी बाहरी देश का बिना आंकड़ों के जाने टिप्पणी करना ठीक नहीं है.


विदेश मंत्रालय की ओर से कहा गया था कि दिल्ली में पुलिस ने जल्द से जल्द हालात पर काबू पाया गया था.



भारत ने ईरानी नागरिकों का वीजा किया रद्द, देश में प्रवेश पर लगाई रोक


ईरान को खुद की स्थिति पर ध्यान रखना चाहिए
पिछले दिनों ईरान की सरकार ने माना था कि उसने गलती से यूक्रेन के विमान को मार गिराया था. यह बात सामने आने के बाद वहां प्रदर्शन होने लगे थे. सामने आया था कि सड़कों पर उतर आए लोगों को रोकने के लिए वहां की पुलिस ने सीधे गोली चलाई थी. कई ऐसे वीडियो सामने आए थे, जिनमें ईरान का अमानवीय चेहरा उजागर हुआ था.


इन प्रदर्शनों में 30 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी. अपने देश में इतना कुछ होने के बाद ईरान किस मुंह से दिल्ली हिंसा की निंदा कर रहा है.