नई दिल्लीः कोरोना वायरस का कहर इंसानी जान के साथ-साथ दो देशों के संबंधों पर भी असर डाल रहा है. कई देशों से जारी व्यापार में कोरोना के कारण कमी तो आई ही है, अब इस मामले में नया कदम वीजा रद्द करने को लेकर उठाया गया है. कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए भारत ने सोमवार को ईरानी नागरिकों को जारी किए गए वीजा या ई-वीजा को रद्द करने का फैसला किया है.
भारत की तरफ से यह कदम ऐसे समय में उठाया गया है जब ईरान के सर्वोच्च नेता अयातोला अली खामेनेई के सलाहकार मोहम्मद मीरमोहम्मदी की कोरोना के कारण मौत हो गई है. चीन के बाद कोरोना से सबसे अधिक मौतें ईरान में हुई हैं और इसका असर धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है. ईरान में अब तक 66 लोगों की मौत हो चुकी है और 1,501 लोग वायरस की चपेट में हैं.
प्रवेश पर लगाई रोक
ब्यूरो ऑफ इमिग्रेशन ने सोमवार को बयान जारी किया, 'ईरानी नागरिकों और 1 फरवरी के बाद ईरान यात्रा करने वाले विदेशी नागरिकों को जारी किया गया वीजा/ई-वीजा रद्द कर दिया है. यह उनके लिए है जिन्होंने भारत में अभी प्रवेश नहीं किया है. ये विदेशी नागरिक हवाई, थल या समुद्री मार्ग से भारत में प्रवेश नहीं कर सकते.
#Embassy has been pro-actively responding to emails and calls on our helplines: details available in the #advisory @MEAIndia @DrSJaishankar @harshvshringla @MoHFW_INDIA @drharshvardhan pic.twitter.com/uuoiz2A0ww
— India in Iran (@India_in_Iran) March 2, 2020
हेल्थ प्रोटोकॉल का पालन करने को कहा गया
ईरान में बड़ी संख्या में भारतीय फंसे हुए हैं जिनमें स्टूडेंट्स, मछुआरे और तीर्थयात्री शामिल हैं जो स्वदेश लौटने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. हालांकि, वहां कोई भी भारतीय कोरोना की संपर्क में नहीं आया है. भारतीयों की वापसी का मुद्दा विभिन्न राज्यों की सरकारों ने केंद्र के समक्ष उठाया है. विदेश मंत्रालय मामले पर संज्ञान लेते हुए उनकी वापसी सुनिश्चित करने में जुटी हुई है. वहीं, भारतीय दूतावास ईरान में मौजूद तीर्थयात्रियों, स्टूडेंट्स और भारतीय समुदाय के संपर्क में है. उन्हें हेल्थ प्रोटोकॉल का पालन करने को कहा गया है.
कोरोना से दुनियाभर में दहशत: स्थिति होती जा रही है 'आउट ऑफ कंट्रोल'
संयम बनाए रखेंःईरानी दूतावास
ईरान में मौजूद दूतावास ने ट्वीट किया, 'अब तक ईरान में किसी भी भारतीय के कोरोना के संपर्क में आने का मामला नहीं आया है. हेल्थ प्रोटोकॉल फॉलो करने की जगह, उन्हें संयम बनाए रखने और किसी तरह की अफवाह में न पड़ने को कहा गया है. ईरान में भारतीय राजदूत ने वहां फंसे हुए मछुआरों को लेकर भी एक विडियो शेयर किया है जिसमें बताया जा रहा है कि उनके लिए पर्याप्त मात्रा में फूड स्टॉक मौजूद है.
इन मछुआरों में केरल निवासी भी मौजूद हैं जिनका मामला तिरुवनंतपुरम के सांसद शशि थरूर ने केंद्र के सामने उठाया था.
राजधानी दिल्ली में कोरोना की दस्तक, कहीं आप न बन जाएं अगले शिकार