नई दिल्ली: मजहब के नाम पर लोगों को बांटने वालों की एक और गंदी करतूत सामने आई है, जिसके चलते एक सवाल उठ रहा है कि क्या हिंदू की दुकान से मुस्लिमों का सामान खरीदना गुनाह है? ये जानकर ही शायद आपको हंसी आए क्योंकि हमारे देश में ऐसा भेदभाव कभी नहीं रहा, फिर ये सवाल क्यों? आपको हम तफसील से समझाते हैं.


हिंदू की दुकान पर मुसलमान Vs मुसलमान


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऐसा इसलिए क्योंकि कर्नाटक के दावणगेरे में एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसमें दो मुस्लिम महिलाओं को अपनी मर्ज़ी से शॉपिंग करने पर प्रताड़ित किया. दावणगेरे से एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसने हड़कंप मचा दिया है. वीडियो में कुछ मुस्लिम कट्टरपंथियों की मनमानी की शर्मनाक तस्वीर दिख रही है. दरअसल, हिंदू की दुकान से इन दोनों महिलाओं की खरीदारी पर मुस्लिम कट्टरपंथियों को ऐतराज था. आपको पूरी खबर विस्तार से बताते हैं.


  • हिंदू की दुकान से खरीदारी पर मुस्लिम कट्टरपंथियों को ऐतराज 

  • कर्नाटक के दावणगेरे की घटना का वीडियो वायरल

  • खरीदारी करने वाली महिलाओं को कट्टरपंथियों ने धमकाया

  • कट्टरपंथियों ने कहा, हिंदुओं की दुकान से खरीदारी क्यों की?

  • कट्टरपंथियों ने कहा, मुस्लिमों की दुकानों की अनदेखी क्यों की? 

  • कपड़े के बैग के केसरिया होने पर भी मुस्लिमों ने आपत्ति जतायी

  • कट्टरपंथियों ने मुस्लिम महिलाओं के साथ गाली-गलौज की

  • कट्टरपंथियों को ईद के लिए नए कपड़े खरीदने पर भी आपत्ति

  • 'मस्जिदों से कपड़े की खरीदारी पर पाबंदी लगायी गयी है'

  • पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर केस दर्ज किया

  • पुलिस ने कहा, दावणगेरे में दो अलग-अलग घटनायें हुई हैं

  • घटना शनिवार की है, पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार किया



दरअसल, ईद आने वाली है ऐसे में मुस्लिम समाज के लोग शॉपिंग करने के लिए निकल रहे हैं. कडाउन में छूट मिलने के बाद दुकानें खुलीं तो मुस्लिम महिलाएं नए कपड़े खरीदने बीएस चन्नाबस्सपा एंड संस नाम की दुकान पर पहुंच गईं. लेकिन कुछ मुस्लिम कट्टरपंथियों ने वहां पहुंचकर महिलाओं को डराना धमकाना शुरू कर दिया.


वायरल हो रहे वीडियो में ये देखा गया है कि हाथ में पैकेट लिए जब महिलाएं आगे बढ़ीं तो इन कट्टरपंथियों ने उन्हें घेर लिया और सवाल किया कि मुस्लिमों की दुकानें छोड़कर उन्होंने हिंदुओं की दुकान से खरीदारी क्यों की. कट्टरपंथियों ने मुस्लिम महिलाओं के साथ गाली-गलौज की.


यही नहीं कट्टरपंथियों को ईद के लिए नए कपड़े खरीदने पर भी ऐतराज़ था. उनका कहना था कि जब मस्जिदों से कपड़े की खरीदारी पर पाबंदी लगायी गयी है तब नए कपड़े क्यों खरीदे. और तो और कट्टरपंथियों को कपड़े के बैग का रंग केसरिया होने पर भी ऐतराज था. कट्टरपंथियों ने बैग में से कपड़े निकाल कर फेंक दिए.


इसे भी पढ़ें: 200 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से आने वाला है अम्फान तूफान, क्या है 'मोदी प्लान'?


पुलिस ने बताया गया दावणगेरे में इस तरह की दो अलग-अलग घटनायें हुई हैं. पुलिस ने वीडियो के आधार पर दो लोगों को गिरफ्तार किया है. दो महिलाओं के साथ जिस तरह इतने सारे मुस्लिम युवकों ने घेर कर बदसलूकी की वो वाकई शर्मनाक है और आपसी सौहार्द और भाईचारे पर चोट है. समाज में ज़हर घोलने वाले ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की ज़रूरत है.


इसे भी पढ़ें: कोरोना पर चीन की होगी जांच! आज से WHO की बैठक में मांग


इसे भी पढ़ें: जामिया का छात्र आसिफ इकबाल भी सलाखों के पीछे, CAA विरोधी हिंसा का आरोपी