इजरायल ने अपने इस रॉकेट से बनाया हनिया को निशाना, ईरान ने कहा-यहूदी शासन...
ईरान के सरकारी टीवी चैनल ने बताया है कि इस्माइल हानियेह को मारने के लिए सात किलोग्राम विस्फोटक सामग्री वाले कम दूरी के रॉकेट का इस्तेमाल किया गया था.
यरूशलम. फिलिस्तीनी चरमपंथी संगठन हमास के राजनीतिक चीफ इस्माइल हनिया को इजरायल द्वारा मारे जाने के बाद पूरी दुनिया की निगाहें मध्य-पूर्व की परिस्थितियों पर लगी हुई हैं. इस बीच ईरान के रिवॉल्यूशनरी गार्ड ने कहा है कि हनिया की हत्या कम दूरी वाले एक रॉकेट हमले के जरिये की गई और अमेरिका पर इस इजराइली हमले का समर्थन करने का आरोप लगाया.
ईरान के सरकारी टीवी चैनल पर प्रसारित बयान में कहा गया है कि बुधवार को ईरान की राजधानी तेहरान में, सात किलोग्राम के आयुध के साथ एक रॉकेट का इस्तेमाल हमास के राजनीतिक प्रमुख के आवास को निशाना बनाने में किया गया. हमले में भारी तबाही हुई, लेकिन स्थान का विवरण साझा नहीं किया गया है. हनिया, ईरान के नव निर्वाचित राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियान के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने के लिए ईरान में था. ईरान ने कहा है- इस कार्रवाई की योजना यहूदी शासन ने बनाई थी और अमेरिका द्वारा समर्थित थी. युद्धोन्मादी और आतंकी यहूदी शासन को उचित समय और स्थान पर कठोर दंड मिलेगा.
इजरायली हमले में पांच की मौत
इस बीच वेस्ट बैंक में किये गए एक इजरायली हवाई हमले में पांच फलस्तीनी मारे गए हैं. इजरायल के कब्जे वाले क्षेत्र वेस्ट बैंक में हिंसा बढ़ने के बीच यह हमला किया गया. इजरायली सेना ने कहा कि उसके सैनिकों ने शनिवार सुबह उत्तर-पश्चिम वेस्ट बैंक के तुलकरम शहर के उत्तर-पश्चिम में एक ग्रामीण इलाके में पांच आतंकवादियों को ले जा रहे एक वाहन पर हमला किया क्योंकि वाहन में सवार लोग हमला करने के लिए जा रहे थे. पिछले साल अक्टूबर में गाजा में इजरायल-हमास युद्ध शुरू होने के बाद से वेस्ट बैंक में इजरायली हमलों में 590 से अधिक फलस्तीनी मारे गए हैं.
दिल्ली में पुलिस सतर्क
तेहरान में इस्लामी चरमपंथी संगठन हमास के नेता की हत्या के मद्देनजर खुफिया एजेंसियों से मिले अलर्ट के बाद दिल्ली पुलिस ने इजराइली दूतावास और ‘चबाड़ हाउस’ की सुरक्षा की समीक्षा की है. एक समाचार एजेंसी ने सूत्रों के हवाले से कहा है किॉ बल के वरिष्ठ अधिकारियों ने राष्ट्रीय राजधानी में स्थित इजराइल की दो इमारतों के चारों ओर व्यापक सुरक्षा बढ़ाने के लिए एक बैठक की. दोनों इमारतों के आसपास कई सीसीटीवी कैमरे लगाकर बहुस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था कर दी गई है.
ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर के 6 अधिकारी बर्खास्त, आतंकवादियों को ऐसे करते थे मदद! जानें- कैसे पाक की ISI से जुड़े?
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.