ISRO: धरती के बाद अंतरिक्ष में भी पीएम मोदी की धूम, जानिये कैसे
इसरो (ISRO) ने फैसला किया है कि एक उपग्रह के द्वारा पीएम मोदी और श्रीमद्भगवदगीता की एक तस्वीर अंतरिक्ष भेजा जाएगी.
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केवल भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेताओं में से एक हैं. पीएम मोदी भारत के बाहर अनेक देशों में चर्चित रहते हैं. भारत की अंतरिक्ष एजेंसी इसरो (Indian Space Research Organisation, ISRO) ने फैसला किया है कि एक उपग्रह के द्वारा पीएम मोदी और श्रीमद्भगवदगीता की एक तस्वीर अंतरिक्ष भेजा जाएगी.
पीएम मोदी की फोटो के साथ जाएगी गीता की तस्वीर
Indian Space Research Organisation द्वारा फरवरी के आखिर में लॉन्च होने वाला निजी क्षेत्र का पहला उपग्रह सतीश धवन सैटेलाइट (Satish Dhawan Satellite or SD SAT) अंतरिक्ष भेजा जा रहा है. पहली बार नासा की तर्ज पर भगवद गीता (Bhagavad Gita) और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की एक तस्वीर सहित 25,000 भारतीय छात्रों) का नाम लेकर अंतरिक्ष में पहुंचेगा.
बता दें कि इस उपग्रह का प्रक्षेपण ISRO अपने विश्वसनीय ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान PSLV-C51 से दो अन्य निजी उपग्रहों के साथ करेगा.
निजी क्षेत्र का पहला उपग्रह
उल्लेखनीय है कि निजी क्षेत्र का यह पहला उपग्रह होगा जो दूसरे अंतरिक्ष मिशन की तरह भगवद् गीता, प्रधानमंत्री मोदी की फोटो और अन्य 25,000 लोगों के नामों को लेकर अंतरिक्ष में जाने वाला है. इस नैनो सैटेलाइट को पोलर सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल द्वारा प्रक्षेपित किया जाएगा. ये नैनो सैटेलाइट स्पेसकिड्स इंडिया की ओर से विकसित की जा रही है.
ये भी पढ़ें- Delhi Gymkhana बोर्ड निलंबित, सरकार ने अपने हाथ में लिया प्रबंधन
आपको बता दें कि ये एक ऐसी संस्था है जो छात्रों के बीच अंतरिक्ष विज्ञान को बढ़ावा देती है और इसे महान वैज्ञानिक सतीश धवन द्वारा बनाया गया था. ये सैटेलाइट अपने साथ तीन अन्य पेलोड्स लेकर आएगी.
25 हजार लोगों के साथ लेकर जाएगा उपग्रह
स्पेसकिड्स इंडिया की संस्थापक और सीईओ डॉ. केसन ने बताया कि अभी हम सब काफी उत्सुक हैं, यह अंतरिक्ष में तैनात होने वाला हमारी पहली सैटेलाइट होगी. उन्होंने कहा कि जब हमने मिशन को अंतिम रूप दिया तो हमने लोगों से अपना नाम भेजने को कहा, जो अंतरिक्ष में जाएंगे और एक हफ्ते के अंदर हमें 25,000 नाम मिल गए.
जानकारी के मुताबिक इनमें से एक हजार नाम भारत के बाहर के लोगों की ओर से भेजे गए हैं और जिन लोगों के नाम भेजे जाएंगे, उन्हें बोर्डिंग पास भी दिया जाएगा.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.