नई दिल्ली: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने रविवार को PSLV-C51 के माध्यम से 19 उपग्रह अंतरिक्ष में भेजे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन उपग्रहों में ब्राजील का अमेजोनिया-1 उपग्रह भी शामिल है. 


इसरो ने इस मिशन के तहत पहली बार व्यावसायिक सैटेलाइट को अंतरिक्ष में भेजा है.


इन सैटेलाइट्स में से एक सैटेलाइट स्पेस किड्ज इंडिया ने तैयार की है.


सफलतापूर्वक लांच हुआ अमेजोनिया-1


साल 2021 में इसरो का यह पहला अंतरिक्ष मिशन है. इस मिशन के तहत लांच किए गए पीएसएलवी रॉकेट को काफी लंबा सफर तय करना होगा.


इसे अंतरिक्ष में अपने गन्तव्य स्थान तक पहुंचने में 1 घंटा, 55 मिनट और 7 सेकेंड का समय लगेगा. 



इन उपग्रहों के अंतरिक्ष में पहुंचने से अंतरिक्ष में इसरो के कुल उपग्रहों की संख्या 342 हो जाएगी. 


यह भी पढ़िए: कई राज्यों में कोरोना की नई लहर हो रही खतरनाक, हरकत में केंद्र सरकार


अमेजन के जंगलों पर रहेगी नजर


इसरो के मिशन के तहत अंतरिक्ष में भेजा गया अमेजोनिया-1 उपग्रह अमेजन के जंगलों पर निगरानी रखने का काम करेगा. 


अमेजोनिया-1 उपग्रह अमेजन क्षेत्र में वनों की कटाई और ब्राजील में कृषि क्षेत्र से संबंधित अलग-अलग विश्लेषणों से जुड़ा हुआ रिमोट सेंसिंग डेटा प्रदान करेगा. 



इस डेटा का इस्तेमाल करके अमेजन के जंगलों और ब्राजील के कृषि क्षेत्र की मौजूदा संरचना को मजबूत करने का काम किया जाएगा.


18 अन्य उपग्रहों का सफल परीक्षण


इसरो ने अमेजोनिया-1 के साथ ही 18 अन्य उपग्रह भी अंतरिक्ष में भेजे हैं.


इन उपग्रहों में चेन्नई के स्पेस किड्ज इंडिया द्वारा तैयार किया गया सतीश धवन एसएटी उपग्रह भी शामिल है.


एसडी एसटी उपग्रह के शीर्ष पैनल पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर उकेरी गई है.



इस अंतरिक्ष यान के साथ एक एसडी (सुरक्षित डिजिटल) कार्ड में 'भगवद गीता' भी भेजी जा रही है. 


यह यान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई 'आत्मनिर्भर भारत' की पहल का परिचायक है.   


यह भी पढ़िए: निजी अस्पतालों में भी लगेगी कोरोना वैक्सीन, इस राज्य ने तय की कीमत


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.