जहांगीरपुरी हिंसा: कुख्यात हथियार सप्लायर मुठभेड़ में गिरफ्तार, 70 केस हैं आरोपी पर
आरोपी की पहचान दिल्ली के जहांगीरपुरी निवासी राजन उर्फ राहुल (38) के रूप में हुई है, जो पहले भी 70 आपराधिक मामलों में शामिल था. जहांगीरपुरी में हुए सांप्रदायिक दंगों के दंगाइयों को आरोपियों ने हथियार सप्लाई किए थे या नहीं, इसकी पुलिस जांच कर रही है.
नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने जहांगीरपुरी इलाके के एक प्रमुख हथियार आपूर्तिकर्ता को एक संक्षिप्त मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है, जिसमें आरोपी को गोली लगी. एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी. आरोपी की पहचान दिल्ली के जहांगीरपुरी निवासी राजन उर्फ राहुल (38) के रूप में हुई है, जो पहले भी 70 आपराधिक मामलों में शामिल था.
जहांगीरपुरी में हुए सांप्रदायिक दंगों के दंगाइयों को आरोपियों ने हथियार सप्लाई किए थे या नहीं, इसकी पुलिस जांच कर रही है. पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) बृजेंद्र कुमार यादव ने आईएएनएस को बताया, 'हम फिलहाल उनसे पूछताछ कर रहे हैं.'
पुलिस ने कैसे बिछाया जाल
ऑपरेशन का विवरण साझा करते हुए, डीसीपी ने कहा कि आरोपी के बारे में एक गुप्त सूचना मिली थी कि वह बाहरी उत्तर और आसपास के जिलों में अपराधियों को बेचने के लिए आग्नेयास्त्रों की एक खेप लेकर आएगा. गुप्त सूचना के आधार पर शाहबाद डेयरी क्षेत्र में रोहिणी के सेक्टर-36 में जाल बिछाया गया और आरोपी को उस समय रोक लिया गया, जब वह बवाना रोड की तरफ से एक स्कूटी पर सेक्टर 36 रोहिणी की ओर आ रहा था.
डीसीपी ने कहा, "पुलिस पार्टी को देखते ही आरोपी ने अपने देश में बनी पिस्तौल से पुलिस पर गोलियां चला दीं और पुलिस की टीम ने आरोपी की गतिविधि को रोकने के लिए और उसे मौके से भागने से रोकने के लिए 3 राउंड फायरिंग की. एक गोली आरोपी के दाहिने पैर में लगी."
यह भी पाया गया कि आरोपी पुलिस के साथ मुठभेड़ के दो पिछले मामलों, आर्म्स एक्ट, स्नैचिंग, चोरी और एनडीपीएस के मामलों में भी शामिल था.
ये भी पढ़िए- जहांगीरपुरी हिंसा: अतिक्रमण हटाने के लिए चलेगा बुलडोजर, मांगे गए 400 पुलिसकर्मी
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.