नई दिल्ली/श्रीनगर. इंडियन आर्मी ने जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में शनिवार को पाकिस्तान की ‘बॉर्डर एक्शन टीम’ (BAT) के हमले को नाकाम कर दिया. हालांकि इस दौरान हुई मुठभेड़ में सेना का एक जवान शहीद हो गया और एक कैप्टन सहित चार अन्य सैन्यकर्मी घायल हो गए. एक समचार एजेंसी ने सूत्रों के हवाले से बताया कि मुठभेड़ में एक पाकिस्तानी घुसपैठिया भी मारा गया जबकि दो अन्य घुसपैठिये घंटों तक चली भीषण गोलीबारी के बीच पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (Pok) में भाग गए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है
बता दें कि ‘बैट’ में आम तौर पर पाकिस्तानी सेना के विशेष बल के जवान और आतंकवादी शामिल होते हैं. कश्मीर में हाल में आतंकवादी घटनाओं में वृद्धि के बाद सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. केवल जम्मू क्षेत्र में राजौरी, पुंछ, रियासी, उधमपुर, कठुआ और डोडा में हमलों में 22 लोग मारे गए जिनमें सुरक्षाबलों के जवान और ग्राम रक्षा गार्ड के 11 सदस्य शामिल हैं.


ओडिशा से भेजी जा रही हैं दो बटालियन!
इस बीच सूत्रों के हवाले से खबर है कि सरकार ओडिशा से बीएसएफ की दो बटालियन भेज रही है जिसमें 2,000 से अधिक जवान हैं. जम्मू क्षेत्र में हाल में हुए आतंकवादी हमलों के मद्देनजर दोनों इकाइयों को नक्सल रोधी अभियान से तत्काल हटाने का निर्णय लिया गया. घुसपैठिये खराब मौसम और क्षेत्र में कम दृश्यता का फायदा उठाकर नियंत्रण रेखा पार कर इस ओर आए तथा उन्होंने नजदीक से अग्रिम सैन्य चौकी पर गोलीबारी की. मारे गए पाकिस्तानी घुसपैठिये की पहचान और उसके संगठन का पता लगाया जा रहा है. मुठभेड़ में गंभीर रूप से घायल हुए एक सैनिक का उपचार किया जा रहा है और उपचार का उस पर असर हो रहा है तथा उसकी हालत स्थिर है. शहीद सैनिक की पहचान राइफलमैन मोहित राठौर के रूप में हुई है.


प्रियंका गांधी ने केंद्र सरकार को घेरा, कहा-सख्त एक्शन हो
इस बीच कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में एक जवान की शहादत और चार जवानों के घायल होने पर दुख जताया और दावा किया कि केंद्र में नई सरकार बनने के बाद से इस केंद्रशासित प्रदेश में 14 आतंकी हमले हो चुके हैं. उन्होंने कहा कि इन आतंकी हमलों में 15 जवानों की शहादत हुई जो देश के लिए चिंता की बात है.


प्रियंका X पर पोस्ट किया-जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में एक जवान के शहीद और चार जवानों के घायल होने का समाचार अत्यंत दुखद है. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें. शोक-संतप्त परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं. घायल जवानों को शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूं. केंद्र में नई सरकार आने के बाद पिछले 49 दिनों में 14 आतंकी हमले हुए हैं जिनमें 15 जवानों की शहादत हुई है जो देश के लिए बहुत चिंता की बात है. आतंकवाद के खिलाफ सख्त और निर्णायक कदम उठाने की जरूरत है.


ये भी पढ़ें- मध्य प्रदेश से गिरफ्तार हुआ बेंगलुरु का हत्यारा बॉयफ्रेंड, GF की रूममेट की हत्या के पीछे थी ये वजह!


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.