`दंगाइयों` के घर पर चला बुल्डोजर तो जयंत चौधरी को क्यों लगी मिर्ची? कहा- ये है गुंडागर्दी का प्रतीक
उत्तर प्रदेश में चल रहे बुलडोजर पर जयंत चौधरी ने योगी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि `बुलडोजर गुंडागर्दी का प्रतीक बन गया है.`
नई दिल्ली: प्रयागराज हिंसा के मास्टरमाइंड जावेद के घर पर बुलडोजर चला. इस कार्रवाई में आलीशान मकान तहस-नहस कर दिया गया. घर से कई दस्तावेज बरामद हुए. इलाके में भारी पुलिस बल तैनात है. बता दें, शुक्रवार को हुई हिंसा पर कार्रवाई तेज कर दी गई है. अब तक 9 जिलों में 13 FIR दर्ज की जा चुकी है. 306 उपद्रवी गिरफ्तार हुए हैं और प्रयागराज में 95 नामजद मामला दर्ज किया गया है.
बुलडोजर से तहस नहस हुआ आरोपी का अवैध घर
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज हिंसा के आरोपी जावेद अहमद के 'अवैध रूप से निर्मित' आवास पर बुलडोजर से तोड़फोड़ अभियान चलाया गया.
एडीजी ने साझा की अहम जानकारी
उत्तर प्रदेश के ADG (कानून-व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने कहा कि 'प्रयागराज में बुलडोजर की कार्रवाई क़ानून के नियमों को ध्यान में रखकर की जा रही हैं. वहां पुलिस की तैनाती बड़ी संख्या में इसलिए कर रखी है क्योंकि पिछले शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद वहां काफी लोग उपद्रव करने लगे थे.'
उन्होंने बताया कि 'भीड़ हिंसक हो गई थी, जिसमें पुलिसकर्मी भी घायल हो गए थे. 10 तारीख की घटना के संदर्भ में अब तक 306 लोगों की गिरफ्तारी की गई है. उस दौरान लगभग 13 पुलिसकर्मी घायल हो गए थे, जिनका इलाज किया जा रहा है. आज पूरे प्रदेश में स्थिति शांतिपूर्ण बनी हुई है.'
प्रशांत कुमार ने बताया कि 'सोशल मीडिया पर जो लगातार हेट स्पीच और आपत्तिजनक पोस्ट कर रहे हैं, उसपर हम लगातार नजर बनाए हुए हैं. ऐसे लोगों के ख़िलाफ़ FIR दर्ज की जा रही है और उनकी गिरफ्तारी भी की जा रही है.'
जयंत चौधरी को क्यों लगी मिर्ची?
उतर प्रदेश में जुमे की नमाज के बाद प्रयागराज, हाथरास, फिरोजाबाद आदि जगहों पर हुई हिंसा के बाद अब पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. इनसब के बीच इस मसले पर सियासत भी जारी है. आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी ने कहा है, 'बुलडोजर कानून का राज लागु नहीं कर रहा है. बल्कि यह राज्य प्रायोजित गुंडागर्दी का प्रतीक बन गया है!'
दरअसल यह बयान तक आया है जब प्रयागराज हिंसा के मास्टरमाइंड मोहम्मद जावेद उर्फ पंप के अवैध घर पर बुलडोजर चल रहा है. उत्तरप्रदेश पुलिस हिंसा में शामिल लोगों को गिरफ्तार व उनपर कार्रवाई करने में जुटी हुई है. प्रदेश में पुलिस ने अब तक 300 से अधिक आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनमें प्रयागराज से 91, हाथरस से 51, सहारनपुर से 71, मुरादाबाद से 34, फिरोजाबाद से 15, अलीगढ़ से छह, अम्बेडकरनगर से 34 और जालौन से दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
इन सभी के खिलाफ पथराव, माहौल बिगाड़ने तथा लोगों को भड़काने में लिप्त होने का आरोप है. बवाल करने वालों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार चल रही है. फिलहाल इन सभी जिलों के हिंसा वाले इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था सामान्य है और हालात काबू में हैं.
इसे भी पढ़ें- 'राहुल और सोनिया ने भ्रष्टाचार का पूरा खेल रचा', जानिए भाजपा ने क्यों लगाया ये आरोप
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.