झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन की तबीयत बिगड़ी, कोरोना से जंग लड़ रहे सोरेन
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के अध्यक्ष शिबू सोरेन की तबीयत बिगड़ गयी है और उन्हें दिल्ली लाया गया है जहां उन्हें मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है.
नई दिल्ली: झारखंड मुक्ति मोर्चा के अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन की तबीयत बिगड़ गई है. इस बीच उन्हें दिल्ली से सटे गुरुग्राम के मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती कराने की तैयारी की जा रही है.कोरोना वायरस से संक्रमित झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन अब तक रांची के मेदांता अस्पताल में भर्ती थे.
कोरोना वायरस पॉजिटिव हैं शिबू सोरेन
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और झारखंड मुक्ति मोर्चा के अध्यक्ष शिबू सोरेन को 22 अगस्त को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. शिबू सोरेन के परिवार तक कोरोना वायरस उनके सुरक्षाकर्मियों से पहुंचा है.
गौरतलब है कि पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के घर पर तैनात 17 स्टाफ और सुरक्षाकर्मियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. इसके बाद शिबू सोरेन और उनकी पत्नी रूपी सोरेन का कोरोना टेस्ट किया गया था, जिसके बाद उनका रिजल्ट पॉजिटिव आया. शिबू सोरेन की उम्र 76 साल से अधिक है.
ट्रेन से दिल्ली भेजे जाने की तैयारी
जानकारी के मुताबिक, शिबू सोरेन को भुवनेश्वर-दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस से दिल्ली ले जाया जाएगा. बोकारो स्टेशन पर शिबू सोरेन, ट्रेन में मेडिकल टीम के साथ सवार होंगे. कोविड मरीज को ऑक्सीजन की समस्या होती है. ऐसे में एयर एंबुलेंस से ले जाने पर ऊपर ऑक्सीजन लेवल डाउन होने की संभावना होती है. कंप्लीट मेडिकल टीम के साथ ट्रेन से भेजे जाने की तैयारी है.
क्लिक करें- नीरव मोदी पर शिकंजा कसा, पत्नी के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी
शिबू सोरेन के पुत्र और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने कहा कि पिता की हालत फिलहाल स्थिर है लेकिन उनकी आयु अधिक होने के कारण डॉक्टरों ने चिंता जताई है. उन्हें बेहतर इलाज देने के लिए दिल्ली भेजा रहा है.