झारखंडः पुलिस और सुरक्षा बलों ने नक्सलियों पर कसी नकेल, जानिए सालभर कैसे लाल आतंक पर कसा शिकंजा
झारखंड में लाल आतंक यानी नक्सलियों की धमक कम हो रही है. राज्य में माओवादी नक्सलियों के सबसे बड़े और दुर्गम गढ़ बूढ़ा पहाड़ पर अब सुरक्षा बलों और पुलिस का कब्जा है. 22 साल में यह पहली बार है, जब यहां नक्सलियों के कैंप पूरी तरह ध्वस्त कर दिए गए.
नई दिल्लीः झारखंड में लाल आतंक यानी नक्सलियों की धमक कम हो रही है. राज्य में माओवादी नक्सलियों के सबसे बड़े और दुर्गम गढ़ बूढ़ा पहाड़ पर अब सुरक्षा बलों और पुलिस का कब्जा है. 22 साल में यह पहली बार है, जब यहां नक्सलियों के कैंप पूरी तरह ध्वस्त कर दिए गए.
राज्य के पारसनाथ पहाड़, कोल्हान प्रमंडल के कुचाई ट्राइजंक्शन और कई जंगलवर्ती इलाकों में भी नक्सलियों के पांव उखड़ रहे हैं. राज्य पुलिस के आंकड़े भी इसकी तस्दीक करते हैं.
2022 में मुठभेड़ में 11 आतंकी मारे गए
झारखंड पुलिस के आईजी अभियान ए.वी. होमकर के मुताबिक वर्ष 2022 में राज्य में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुए मुठभेड़ों के दौरान 11 नक्सली मारे गए हैं. इस साल लगभग दो दर्जन मुठभेड़ हुए, जिसमें पुलिस भारी पड़ी. इस दौरान अलग-अलग क्षेत्रों से कुल 416 माओवादियों को अरेस्ट किया गया है.
इस दौरान 183 हथियार, 16260 एम्युनेशन, 984 आईईडी एवं 625.66 किलो विस्फोटक बरामद किए गए. इसके अलावा नक्सलियों के पास से रुपये भी बरामद किए गए. यह नक्सलियों की ओर से ठेकेदारों, व्यवसायियों से रंगदारी के तौर पर वसूली गई राशि है.
14 नक्सलियों ने पिछले साल किया सरेंडर
14 नक्सलियों ने राज्य पुलिस और सुरक्षा बलों के समक्ष हथियार डाले हैं. इनमें से ज्यादातर पर झारखंड सरकार ने इनाम घोषित कर रखा था. सरेंडर करने वाले नक्सलियों में एक माओवादियों के शीर्ष संगठन स्पेशल एरिया कमेटी का सदस्य, रीजनल कमेटी का एक मेम्बर, दो जोनल कमांडर, एक सब जोनल कमांडर, सात एरिया कमांडर हैं.
पुलिस और सुरक्षा बलों ने चलाए तीन ऑपरेशन
बताया गया कि साल 2022 में पुलिस और सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के खिलाफ तीन ऑपरेशन चलाये. इनके नाम ऑपरेशन डबलबुल, ऑपरेशन ऑक्टोपस और ऑपरेशन थंडरस्ट्रॉम थे. इन ऑपरेशंस में पुलिस को रणनीतिक सफलताएं हासिल हुईं. नक्सलियों से मुक्त कराए गए क्षेत्रों में सुरक्षा बलों के 22 नए कैंप स्थापित किए गए हैं.
खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने झारखंड में नक्सलियों के खिलाफ अभियान की सराहना की है.
24 में से 16 जिलों में है नक्सलियों का प्रभाव
बता दें कि राज्य के 24 में से 16 जिलों में नक्सलियों का प्रभाव है. इनमें गुमला, लातेहार, लोहरदगा, पलामू, रांची, सरायकेला-खरसावां, बोकारो, चतरा, धनबाद, दुमका, पूर्वी सिंहभूम, गढ़वा, गिरिडीह, हजारीबाग, खूंटी और पश्चिमी सिंहभूम जिले शामिल हैं. अब कई जिले नक्सलियों के प्रभाव से मुक्त हो रहे हैं.
(इनपुटः आईएएनएस)
यह भी पढ़िएः जम्मू-कश्मीरः आतंकियों के लिए काल रहा 2022, सबसे ज्यादा इस संगठन के आतंकी मारे गए
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.