नई दिल्ली: Kailash Gehlot Resign from AAP: दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है. दिल्ली सरकार में मंत्री कैलाश गहलोत ने AAP से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने पार्टी प्रमुख और पूर्व CM अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर इस्तीफा दिया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गहलोत ने लिखा- विकल्प नहीं बचा
कैलाश गहलोत ने केजरीवाल को लिखी चिट्ठी में कहा कि मेरे पास आप से अलग होने के अलावा कोई ऑप्शन नहीं बचा, इसलिए मैं AAP की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूं.

गहलोत- दिल्ली का विकास रुका
कैलाश गहलोत ने पत्र में लिखा कि शीशमहल जैसे कई शर्मनाक और अजीब विवाद हुए हैं. ये मुझे इस संदेह में डाल रहे हैं कि क्या हम अब भी आम आदमी होने में भरोसा करते हैं. दिल्ली सरकार अपना ज्यादातर टाइम केंद्र से लड़ने में बिता देती है, इससे दिल्ली का विकास रुक गया है.


केजरीवाल के अच्छे भविष्य की कामना
कैलाश गहलोत ने अपने पत्र में लिखा कि आम आदमी पार्टी साफ यमुना का वादा पूरा नहीं कर पाई. उन्होंने केजरीवाल के अच्छे भविष्य की कामना करते हुए पार्टी के साथियों को अच्छे राजनीतिक सफर के लिए धन्यवाद दिया.

कपिल मिश्रा ने किया ये ट्वीट
कैलाश गहलोत के इस्तीफे के बाद भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने ट्वीट करते हुए इसे स्वागत योग्य कदम बताया. मिश्रा ने लिखा- 'केजरीवाल के मंत्री कैलाश गहलोत ने इस्तीफा दे दिया है. इस्तीफे में उन्होंने स्पष्ट लिखा है कि भ्रष्टाचार के कारण AAP और सरकार में रहना असंभव हो गया. केजरीवाल गैंग की लूट और झूठ के खिलाफ कैलाश गहलोत का ये कदम स्वागत योग्य है.'


CM पद की रेस में थे गहलोत
गौरतलब है कि अरविंद केजरीवाल के CM पद से इस्तीफा देने के बाद कैलाश गहलोत का नाम CM रेस में भी था. लेकिन बाजी आतिशी के हाथ लगी और वे मुख्यमंत्री बनीं. अभी तक यह साफ नहीं हुआ है कि गहलोत किस पार्टी में जाएंगे. लेकिन कयास हैं कि वे भाजपा में जा सकते हैं.


ये भी पढ़ें- Manipur Violence Reason: 6 शव, बंद इंटरनेट, मंत्रियों के घर पर हमले... फिर क्यों जल उठा मणिपुर?


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.