नई दिल्ली: आप की कर्नाटक इकाई 15 फरवरी को 'झाड़ू समाधान है' नामक यात्रा के साथ विधानसभा चुनाव के लिए अपने प्रचार अभियान की शुरूआत करेगी, पार्टी के राज्य कार्यकारी अध्यक्ष मोहन दसारी ने सोमवार को इसकी जानकारी दी. दसारी ने पार्टी के राज्य कार्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, यात्रा बेंगलुरु में क्रांतिवीर संगोली रायन्ना रेलवे स्टेशन के सामने शुरू होगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आप की 'झाड़ू ही समाधान' के नाम की यात्रा
उन्होंने कहा- हम सांगोली रायन्ना सर्किल, आनंद राव सर्किल होते हुए फ्रीडम पार्क पहुंचेंगे और वहां सभा करेंगे. साफ-सफाई, शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली आदि मूलभूत सुविधाओं से जुड़ी समस्याओं का समाधान आम आदमी पार्टी (आप) ही है. लोगों को इसके प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से 'झाड़ू ही समाधान' के नाम से यात्रा का आयोजन किया गया है.


आम आदमी पार्टी बेंगलुरु शहर के अध्यक्ष डॉ सतीश कुमार ने कहा, 15 फरवरी को होने वाली यात्रा में राज्य और शहर स्तर पर पार्टी के पदाधिकारी, आकांक्षी, कार्यकर्ता और समर्थक शामिल होंगे.


आप का दावा- भाजपा, कांग्रेस और जेडी(एस) से लोग हुए तंग
आप नेता ने ये भी कहा कि कर्नाटक के लोग, विशेष रूप से बेंगलुरु के लोग, भाजपा, कांग्रेस और जेडी (एस) के शासन से तंग आ चुके हैं, जिन्होंने राज्य पर शासन किया है.


उनका मानना है कि ज्वलंत समस्याओं का समाधान आप ही है. कर्नाटक के लोग जनहितैषी शासन देखना चाहते हैं जो आम आदमी पार्टी दिल्ली में दे रही है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में बेंगलुरु शहर के उपाध्यक्ष अशोक मृत्युंजय भी उपस्थित थे.


इसे भी पढ़ें- ICC Men's Player of the Month: शुभमन गिल ने किया इस पुरस्कार पर कब्जा, इन खिलाड़ियों के सपनों पर फिरा पानी



Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.