बेलगामः कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने सोमवार को कहा कि सत्तारूढ़ भाजपा राज्य में असहाय लोगों का धर्म परिवर्तन नहीं होने देगी. विश्व हिंदू परिषद (विहिप) द्वारा आयोजित एक समारोह में बोलते हुए उन्होंने कहा कि उनकी सरकार जल्द ही धर्मांतरण विरोधी कानून लाएगी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पैसे का लालच देकर हो रहा धर्मांतरण
सीएम ने कहा कि राज्य भर में निर्दोष लोगों का धर्म परिवर्तन किया जा रहा है. उन्हें पैसे और वित्तीय सहायता का लालच दिया जाता है. उन्होंने कहा कि धर्म परिवर्तन केवल लोगों की संख्या बढ़ाने के लिए नहीं है, मानसिकता बदलनी होगी. जो शुरू में लुभाता हुआ प्रतीत होता है वह अंतत: समाज को प्रभावित करेगा. 


हमारी सरकार ऐसा नहीं होने देगी
हमारी सरकार, हमारा देश ऐसा नहीं होने देगा. हमारे समाज में गरीबी को भुनाने की कोशिश हो रही है. उन्होंने कहा कि कानून के अनुसार ऐसा कोई प्रावधान नहीं है जो लोगों को धर्मांतरण के लिए लुभाने की सुविधा देता हो. संविधान में इसकी कोई गुंजाइश नहीं है, जो लोग धर्मांतरण विरोधी विधेयक का विरोध कर रहे हैं, वे 2019 में इसे लागू करने के लिए तैयार थे. 


ये भी पढ़ेंः UP Chunav 2022: इस जाति को ज्यादा टिकट देकर सपा जीतना चाहती है इलेक्शन


अब वे राजनीतिक मजबूरियों से बंधे हैं. राज्य सरकार बर्बरता को रोकने के लिए निर्णायक कदम उठाएगी. मुख्यमंत्री ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कानून हाथ में लेने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
उन्होंने कहा कि कर्नाटक में हालिया तोड़फोड़ के मुख्य अपराधियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है. हम किसी भी तरह की गुंडागर्दी को जारी नहीं रहने देंगे.


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.