अस्पताल में भर्ती हुए कर्नाटक के पूर्व CM कुमारस्वामी, बेचैनी और कमजोरी की शिकायत
कुमार स्वामी दो बार कर्नाटक के मुख्यमंत्री रह चुके हैं. पहली बार 2006-2007 में बीजेपी के साथ और फिर दूसरी बार 2018 से 2019 तक कांग्रेस के साथ. कुमारस्वामी 2013-2014 में कर्नाटक विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष भी रह चुके हैं.
नई दिल्ली. कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी को कमजोरी और बेचैनी की शिकायत के बाद बुधवार को अस्पताल में भर्ती कराना गया. एक निजी अस्पताल में भर्ती 63 वर्षीय कुमारस्वामी का जांच के तुरंत बाद उपचार शुरू कर दिया गया. हॉस्पिटल ने हेल्थ बुलेटिन में इसकी जानकारी दी है.
हेल्थ बुलेटिन में जानकारी
हेल्थ बुलेटिन में जानकारी दी गई है- वर्तमान में कुमारस्वामी की ब्लड प्रेशन और हार्ट बीट स्थिर है. उन्हें डॉक्टरों की कड़ी निगरानी में रखा गया है. हम सभी उनके शीघ्र स्वस्थ होने के लिए कामना करते हैं.’
दो बार कर्नाटक के सीएम रह चुके हैं
बता दें कि कुमार स्वामी दो बार कर्नाटक के मुख्यमंत्री रह चुके हैं. पहली बार 2006-2007 में बीजेपी के साथ और फिर दूसरी बार 2018 से 2019 तक कांग्रेस के साथ. कुमारस्वामी 2013-2014 में कर्नाटक विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष भी रह चुके हैं.
इस बार कमजोर रहा पार्टी का प्रदर्शन
2023 के विधानसभा चुनाव में वो चन्नपटना विधानसभा सीट से बीजेपी के प्रत्याशी को चुनाव हराकर विधायक बने हैं. हालांकि इस बार के विधानसभा चुनाव में पार्टी का प्रदर्शन कमजोर रहा. 2018 में जहां पार्टी को 37 सीटें मिली थीं वहीं 2023 में 19 सीटों से संतोष करना पड़ा.
ये भी पढ़ेंः Mayawati अकेले लड़ेगीं 2024 लोकसभा चुनाव, इमरान मसूद को बाहर करने की वजह भी बताई
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.