श्रीनगर: कश्मीर को सितंबर में अपना पहला मल्टीप्लेक्स सिनेमा मिलेगा, जो बॉलीवुड और हॉलीवुड फिल्में प्रदर्शित कर स्थानीय लोगों का मनोरंजन करेगा. यह मल्टीप्लेक्स आईनॉक्स द्वारा डिजाइन किया गया है. इसमें 520 लोगों के बैठने की क्षमता है. यह 1989 से तीन दशकों के बाद कश्मीर में पहला सिनेमाघर होगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मध्य एशिया से प्रेरित वास्तुकला
मल्टीप्लेक्स में युवाओं और बच्चों को मॉडर्न सिनेमा एंटरटेनमेंट का अनुभव प्रदान करने के अलावा कई फूड कोर्ट भी होंगे. मल्टीप्लेक्स की सजावट में नक्काशीदार छत होगी, जिसमें कश्मीर के मध्य एशिया से प्रेरित वास्तुकला नजर आएगी.


जब 'ब्रॉडवे' थिएटर जला दिया गया था
मल्टीप्लेक्स के मालिक विकास धर श्रीनगर में थियेटर प्रतिष्ठित 'ब्रॉडवे' थिएटर के मालिक विजय धर के बेटे हैं. बता दें, 'ब्रॉडवे' थिएटर को 1990 के दशक में जला दिया गया था. विजय धर प्रसिद्ध कश्मीरी राजनेता दिवंगत डी.पी. धर के बेटे हैं, जो दोनों दिवंगत प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू और इंदिरा गांधी के करीबी कहे जाते थे. रूस में भारतीय राजदूत के रूप में डी.पी. धर ने भारत-सोवियत संबंधों को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.

यह भी पढ़िए:  Jammu Kashmir: एक और प्रवासी मजदूर की हत्या, 10 महीनों में 7 लोगों को आतंकियों ने बनाया निशाना

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.