Jammu Kashmir: एक और प्रवासी मजदूर की हत्या, 10 महीनों में 7 लोगों को आतंकियों ने बनाया निशाना

जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने एक बार फिर घाटी में बाहर से काम करने आए एक प्रवासी मजदूर को निशाना बनाया है. बीते कुछ समय से आतंकी लगातार घाटी में बाहर से आए लोगों को निशाना बना रहे हैं.   

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Aug 12, 2022, 10:44 AM IST
  • घाटी में प्रवासी लोगों को बनाया जा रहा निशाना
  • 19 वर्षीय स्थानीय मजदूर की हुई हत्या
Jammu Kashmir: एक और प्रवासी मजदूर की हत्या, 10 महीनों में 7 लोगों को आतंकियों ने बनाया निशाना

कश्मीर: जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने एक बार फिर घाटी में बाहर से काम करने आए एक प्रवासी मजदूर को निशाना बनाया है. बीते कुछ समय से आतंकी लगातार घाटी में बाहर से आए लोगों को निशाना बना रहे हैं. 

घाटी में प्रवासी लोगों को बनाया जा रहा निशाना

घाटी में शुकवार को बांदीपोरा इलाके में आतंकियों ने बिहार के एक प्रवासी  मजदूर को अपना निशाना बनाया. आतंकियों द्वारा लगातार की जा रही टारगेट किलिंग्स के कारण अन्य प्रदेशों से काम करने पहुंचे सरकारी कर्मचारी, व्यापारी और मजदूर डर के साये में अपना जीवन बिता रहे हैं. बीते 10 महीनों में घाटी में 7 प्रवासी लोगों को अपना निशाना बना चुके हैं. 

19 वर्षीय स्थानीय मजदूर की हुई हत्या

बांदीपोरा जिले में शुक्रवार को आतंकवादियों ने एक गैर स्थानीय मजदूर की हत्या कर दी. सूत्रों के मुताबिक, रात करीब 1 बजे बांदीपोरा के हाजिन इलाके के सदनारा गांव में आतंकवादियों ने 19 वर्षीय गैर स्थानीय मजदूर मोहम्मद अमरेज पर गोलियां चलाईं.

उन्होंने कहा, "डॉक्टरों ने उसे श्रीनगर के मेडिकल कॉलेज अस्पताल बेमिना में रेफर कर दिया, जहां उसने दम तोड़ दिया. वह बिहार से ताल्लुक रखता था. तलाशी के लिए यह इलाका घिरा हुआ है."

यह भी पढ़िए: कानपुर हिंसा : पुलिस ने दायर की पहली चार्जशीट, 47 को बनाया आरोपी, इन 20 को बताया मास्टरमाइंड

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़