नई दिल्ली: बिहार की राजधानी पटना स्थित 'Khan GS Research Centre' के संचालक खान सर के असली नाम को लेकर विवाद बढ़ गया है. सोशल मीडिया पर एक तबके ने विवाद खड़ा कर दिया है. हालांकि खान सर के असली नाम को लेकर सस्पेंस बरकरार है.


खान सर के खिलाफ मजहबी साजिश


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

खान सर के असली नाम को लेकर तरह-तरह की बातें की जा रही हैं. कोई उनका नाम अमित सिंह बता रहा है, तो 'टीपू सुल्तान पार्टी' ने खान सर की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'हमें नहीं पता कि ये व्यक्ति मुस्लिम है भी या नहीं लेकिन ये निश्चित रूप से एक संघी है.'



खान सर को लेकर क्या है विवाद?


पटना के कोचिंग टीचर खान सर का एक वीडियो वायरल हुआ है. दरअसल, फ्रांस-पाकिस्तान के संबंधों पर खान सर ने वीडियो बनाया था. खान सर का वीडियो 24 अप्रैल को यूट्यूब में डाला गया था.


वीडियो में पाकिस्तान के एक प्रदर्शनकारी बच्चे पर सवाल उठाया. वीडियो में खान सर ने कहा कि बच्चों पढ़ लो नहीं तो पंक्चर लगाना पड़ेगा. वीडियो में उन्होंने ये भी कहा कि नहीं पढ़ोगे तो चौराहे पर मीट काटना पड़ेगा. साथ ही खान सर ने कहा था कि 18-19 बच्चे पैदा होंगे तो किस काम में आएंगे?


वीडियो वायरल होने पर खान सर को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जाने लगा. खान सर की बातों को एक धर्म विशेष के खिलाफ टिप्पणी माना गया. सोशल मीडिया पर कहा जाने लगा कि खान सर का असली नाम 'अमित सिंह' है. हालांकि खान सर ने अभी तक ये साफ नहीं किया है कि उनका असली नाम क्या है.



आपको बता दें, अपने नाम को लेकर खान सर ने एक वीडियो में कुछ उलझाते हुए जानकारी साझा की थी. बताया जाता है कि एक बार क्लास में बच्चे जिद कर रहे थे कि आपका नाम क्या है? उन्होंने कहा नाम से क्या है अमित सिंह या जहीरुद्दीन इससे क्या फर्क पड़ता है.


कौन हैं खान सर?


खान सर के असली नाम को लेकर कन्फ्यूजन है. खान सर अपना धर्म हिन्दुस्तानी बताते रहते हैं. मूल रूप से यूपी के गोरखपुर के बताए जाते हैं. इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से M.Sc की पढ़ाई की. पटना के कोचिंग टीचर हैं जो पूरे देश में चर्चित हैं. सरकारी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए कोचिंग देते हैं.


पढ़ाने के देसी अंदाज को लेकर बेहद मशहूर हैं. 'खान सर ऑफिसियल' नाम से कोचिंग एप भी है. एप के जरिए लाखों छात्रों को कोचिंग दिया करते हैं. 'खान जीएस रिचर्स सेंटर' नाम से यूट्यूब चैनल है.


खान सर के यूट्यूब चैनल के करीब 93 लाख सब्सक्राइबर हैं. यूट्यूब पर कई विषयों पर वीडियो पोस्ट करते हैं. खान सर के वीडियो को लाखों हिट्स मिलते हैं. सोशल मीडिया पर खान सर को लेकर विरोध तेज हो गया है तो साथ ही लोग समर्थन में भी उतर आए हैं. एक ट्विटर हैंडल से तो ये ट्वीट करके खान सर की शाहरुख खान से तुलना कर दी गई है. ट्वीट में लिखा गया है कि..


शाहरुख खान: माय नेम इज खान एंड आई एम नॉट ए टेररिस्ट
खान सर: माय नेम इज आलसो खान एंड आई हेट टेररिस्ट



इसे भी पढे़ं- जीएस वाले खान सर की किस बात पर बरपा है सोशल मीडिया पर हंगामा


सवाल ये है कि क्या खान सर मुसलमान नहीं हैं? तो क्या इसीलिए कट्टरपंथी उन्हें बदनाम कर रहे हैं? खान सर के नाम से जाने वाले इस टीचर ने ऐसा क्या बोल दिया था जिससे एक तबके को इतना गुस्सा आ गया कि उसने इस टीचर की पढ़ाई लिखाई को एक तरफ रखकर उसे सोशल मीडिया पर बदनाम करने की मुहिम छेड़ दी.


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.