India's Best Police Station: देश के सबसे साफ शहर, सुरक्षा और वहां की सुविधाओं के लिये अक्सर रैंकिंग की जाती है जिसके बारे में अक्सर लोगों को याद रहता है पर जब भी देश के सबसे बेहतरीन पुलिस स्टेशन की बात की जाती है तो शायद ही किसी को इसके बारे में पता होता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हर साल इसको लेकर की जाने वाली रैंकिंग जारी की जाती है जिसके तहत इस बार का बेस्ट पुलिस स्टेशन अवॉर्ड ओडिशा के गंजाम जनपद के आसिका थाने को दिया गया है. वहीं देश के दूसरे बेस्ट पुलिस स्टेशन का अवॉर्ड भी इस थाने का कार्यभार संभालने वाले भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारी बृजेश राय के अंतर्गत आने वाले थाने को ही दिया गया है.


बृजेश राय के थानों को ही मिला पहला दो स्थान


ओडिशा से आने वाले साल 2009 के आईपीएस अधिकारी बृजेश राय को गृहमंत्री ने सम्मानित किया है जिनके कार्यक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले आसिका पुलिस स्टेशन और गंगापुर पुलिस स्टेशन को देश का पहला और दूसरा बेस्ट स्टेशन के अवॉर्ड से सम्मानित किया है.


गंजाम के देश का बेस्ट पुलिस स्टेशन बनाये जाने पर तत्कालीन एसपी बृजेश राय ने कहा कि थाने में शिकायत लेकर पहुंचने वाले लोगों को अच्छी सुविधा के साथ ही बाकी बातों का ध्यान रखना चाहिये तो वहीं पर पुलिस स्टेशन को सुंदर भी लग चाहिये ताकि लोगों को वहां पर आकर अपनी बात कहने में दिक्कत न महसूस हो सके. गौरतलब है कि अपराध में कमी और कानून व्यवस्था की स्थिति को सुव्यवस्थित करने के चलते आसिका पुलिस स्टेशन को देश का सबसे अच्छा पुलिस स्टेशन माना गया है.


गृह मंत्रालय ने कराया था सभी थानों का सर्वेक्षण


आपको बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से अखिल भारतीय सर्वेक्षण में ओडिशा के आसिका पुलिस स्टेशन ने पहला स्थान मिला है. केंद्रीय गृह मंत्रालय की एक टीम ने पूरे भारत में हर पुलिस स्टेशन का दौरा किया और सर्वेक्षण किया था. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आसिका पुलिस स्टेशन को साल 2022 के लिए देश का सर्वश्रेष्ठ पुलिस स्टेशन घोषित किया तथा 20 जनवरी को गृहमंत्री ने सम्मानित किया तथा सर्वश्रेष्ठ पुलिस स्टेशन की ट्रॉफी दिल्ली में एक समारोह में प्रदान किया.


इसे भी पढ़ें- Scam: 44 लाख रूपये की ठगी का शिकार हुआ यह भारतीय गेंदबाज, दोस्त ने ही लगाया चूना



Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.