जानें कौन हैं संजय अरोड़ा, जो बने हैं दिल्ली के नए पुलिस कमिश्नर
संजय अरोड़ा मूल रूप से जयपुर के रहने वाले हैं. संजय नवंबर 2021 से आईटीबीपी के डीजी हैं.
नई दिल्ली: आईपीएस अधिकारी संजय अरोड़ा दिल्ली के नए पुलिस कमिश्नर होंगे. अरोड़ा 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं और तमिलनाडु कैडर से आते हैं. संजय अरोड़ा राकेश अस्थाना की जगह लेंगे, जिनका कार्यकाल आज खत्म हो रहा है. संजय अरोड़ा 1 अगस्त, 2022 को दिल्ली पुलिस आयुक्त का पदभाग ग्रहण करेंगे.
जयपुर के रहने वाले हैं संजय अरोड़ा
संजय अरोड़ा मूल रूप से जयपुर के रहने वाले हैं. संजय नवंबर 2021 से आईटीबीपी के डीजी हैं. इसके पहले बीएसएफ, सीआरपीएफ में भी महत्वपूर्ण पदों पर रहे हैं. बताया जा रहा है कि संजय प्रमुख सचिव वित्त अखिल अरोड़ा के बड़े भाई हैं.
अरोड़ा ने मालवीय राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, जयपुर (राजस्थान) से इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री प्राप्त की थी.
करियर
वह स्पेशल टास्क फोर्स के एसपी रहे
उन्होंने वीरप्पन गिरोह के खिलाफ महत्वपूर्ण सफलता हासिल की थी.
1991 में संजय अरोड़ा ने NSG से ट्रेनिंग ली थी
तमिलनाडु सीएम की सुरक्षा में तैनात एसएसजी के गठन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई
1997 से 2000 तक उत्तराखंड के मातली में आईटीबीपी की बटालियन की कमान संभाली थी.
यह भी पढ़ें: कुंभ में दिखेगा समुद्र मंथन का नजारा, यूपी के लोगों को योगी सरकार का तोहफा
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.