Kolkata Rape Case: अगस्त में कोलकाता के आर.जी. कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में स्नातकोत्तर ट्रेनी डॉक्टर का दुष्कर्म और फिर उसकी हत्या कर दी गई थी. पीड़िता के माता-पिता ने अपनी बेटी के लिए न्याय की मांग करने में विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की भूमिका पर नाखुशी व्यक्त की है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मृतक डॉक्टर के पिता ने पीटीआई से कहा, 'ऐसा लगता है कि हमारी बेटी की यातना और हत्या को पश्चिम बंगाल की मुख्य विपक्षी पार्टी ने भुला दिया है. लेकिन हम अपनी बेटी को नहीं भूल सकते. हम सड़क पर उतरकर विरोध करेंगे. आम लोग हमारे साथ हैं. जूनियर डॉक्टर हमारे साथ हैं.'


उन्होंने कहा, 'हम कल जूनियर डॉक्टर्स फ्रंट द्वारा बुलाई गई (स्वास्थ्य विभाग मुख्यालय) स्वास्थ्य भवन तक रैली में भाग लेंगे.'


'हम घर के अंदर नहीं बैठेंगे': डॉक्टर की मां
डॉक्टर की मां ने कहा कि पश्चिम बंगाल मेडिकल काउंसिल में कुछ जूनियर डॉक्टरों की बहाली, जिन पर राज्य द्वारा संचालित मेडिकल कॉलेजों में 'धमकी की संस्कृति को संरक्षण देने' का आरोप है, इस घटना के लिए जिम्मेदार सभी लोगों को सजा दिलाने की मंशा पर संदेह पैदा करती है.


पीटीआई के अनुसार उन्होंने कहा, 'लेकिन हम घर के अंदर नहीं बैठेंगे. अगर किसी को यह लग रहा है कि अभया (मृतका का प्रतीकात्मक नाम) के लिए आंदोलन खत्म हो जाएगा, तो हम ऐसा नहीं होने देंगे. हमारे मित्र ऐसा नहीं होने देंगे.'


माता-पिता ने 26 नवंबर को विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी सहित भाजपा विधायकों से मुलाकात की. अधिकारी ने कहा, 'हमें राजनीतिक हितों को अलग रखना चाहिए और घटना के पीछे की सच्चाई का पता लगाना चाहिए. हम अपराध के पीछे के लोगों के लिए कठोर सजा की मांग करते हैं.'


ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर का शव 9 अगस्त को कोलकाता के सरकारी आर.जी. कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के सेमिनार कक्ष में मिला था.


इस घटना के बाद देशभर में आक्रोश फैल गया और जूनियर डॉक्टरों ने पीड़िता के लिए न्याय की मांग करते हुए लंबे समय तक विरोध प्रदर्शन किया. बाद में कलकत्ता उच्च न्यायालय ने बलात्कार-हत्या मामले की सीबीआई जांच के आदेश दिए. अदालत ने मुख्य आरोपी संजय रॉय के खिलाफ पहले ही आरोप तय कर दिए हैं और मुकदमा चल रहा है.


ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र में कल शराब की दुकानें बंद रहेंगी! महापरिनिर्वाण दिवस पर जानें क्या खुलेगा और क्या बंद रहेगा?


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.