महाराष्ट्र में कल शराब की दुकानें बंद रहेंगी! महापरिनिर्वाण दिवस पर जानें क्या खुलेगा और क्या बंद रहेगा?

Liquor Shops Open Status in Maharashtra: महाराष्ट्र सरकार ने मुंबई और उपनगरीय क्षेत्रों में राज्य सरकार और अर्ध-सरकारी कार्यालयों के लिए स्थानीय अवकाश घोषित किया है.

Written by - Nitin Arora | Last Updated : Dec 5, 2024, 06:58 PM IST
  • क्या बंद रहेगा?
  • 6 दिसंबर को क्या खुला रहेगा?
महाराष्ट्र में कल शराब की दुकानें बंद रहेंगी! महापरिनिर्वाण दिवस पर जानें क्या खुलेगा और क्या बंद रहेगा?

Mahaparinirvana Diwas: महापरिनिर्वाण दिवस (Mahaparinirvan Diwas 2024) के अवसर पर महाराष्ट्र सरकार ने 6 दिसंबर को मुंबई और उपनगरीय क्षेत्रों के लिए स्थानीय अवकाश घोषित किया है. राज्य सरकार द्वारा जारी अधिसूचना में अधिकारियों ने कहा है कि मुंबई और उपनगरीय क्षेत्रों में राज्य सरकार और अर्ध-सरकारी कार्यालयों के लिए स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है.

दही हांडी और गणेश विसर्जन के बाद सरकार द्वारा दी गई यह तीसरी ऐसी स्थानीय छुट्टी है. बड़ी संख्या में लोग डॉ. बी.आर. अंबेडकर को उनकी 68वीं पुण्यतिथि पर चैत्यभूमि पर श्रद्धांजलि देने के लिए एकत्रित होते हैं, जहां अंबेडकर का अंतिम संस्कार किया गया था.

क्या बंद रहेगा?
1. महाराष्ट्र सरकार ने मुंबई और उपनगरीय क्षेत्रों में राज्य सरकार और अर्ध-सरकारी कार्यालयों के लिए स्थानीय अवकाश घोषित किया है.

2. शराब की दुकानें कल बंद रहेंगी क्योंकि मुंबई शहर के कलेक्टर ने इसे ड्राई डे घोषित किया है.

6 दिसंबर को क्या खुला रहेगा?
1. यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि महाराष्ट्र में भारतीय स्टेट बैंक (SBI) सहित सभी सार्वजनिक और निजी बैंक सामान्य रूप से काम करेंगे.

2. बीएसई और एनएसई कल यानी 6 दिसंबर को सामान्य रूप से काम करना जारी रखेंगे.

पहली बार, सेंट्रल रेलवे (CR) ने इस सप्ताह डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर के 'महापरिनिर्वाण दिवस' के दौरान भीड़ को नियंत्रित करने के लिए मुंबई के प्रमुख स्टेशनों पर होल्डिंग एरिया स्थापित किए हैं. यह पहल हाल ही में बांद्रा टर्मिनस पर हुई भगदड़ के बाद की गई है, जहां गोरखपुर जाने वाली ट्रेन में चढ़ने की होड़ के कारण अफरा-तफरी मच गई थी.

ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र के तीसरी बार सीएम बने देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे-अजित पवार ने ली उपमुख्यमंत्री पद की शपथ

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़