Chandigarh Blast: बिश्नोई गैंग के निशाने पर रैपर बादशाह! गोल्डी बराड़ ने ली हमले की जिम्मेदारी
Chandigarh Blast: 26 नवंबर मंगलवार की सुबह रैपर बादशाह के चंडीगढ़ के नाइट क्लब में ब्लास्ट हुआ है. लॉरेंस बिश्नोई गैंग के मेंबर गोल्डी बराड़ ने इस ब्लास्ट की जिम्मेदारी ली है.
नई दिल्ली: मंगलवार 26 नवंबर की सुबह रैपर बादशाह के चंडीगढ़ नाइट क्लब में ब्लास्ट हुआ था. ब्लास्ट के बाद से ही पुलिस जांच में जुटी हुई है. शुरुआती जांच में बताया गया था कि यह धमाका वसूली के लिए किया गया था, वहीं इस मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है. इस ब्लास्ट के पीछे लॉरेंस बिश्नोई गैंग के मेबर गोल्ड बराड़ का हाथ बताया जा रहा है.
बिश्नोई गैंग ने ली जिम्मेदारी
रैपर बादशाह के नाइट क्लब सेविल्ले में धमाका करवाने की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्वोनई गैंग ने ली है. गोल्डी बराड़ और रोहित गोदार ने इस बम ब्लॉस्ट की जिम्मेदारी ली है. सोशल मीडिया फेसबुक पर एक पोस्ट को शेयर कर लिखा चंडीगढ़ में हुए बम ब्लॉस्ट हमने करवाया है. पोस्ट में बताया है कि उनके गिरोह के सदस्य ने क्लब के मालिक को प्रोटेक्शन मनी के लिए फोन किया था लेकिन उनकी कॉल को इग्नोर किया गया. गोल्डी पोस्ट में बताया है कि उन्होंने यह हमला धमकाने और चेतावनी देने के लिए किया था.
दो युवक ने किया विस्फोट
जानकारी के अनुसार सेक्टर-26 के डेयोरा और सेवले क्लब के बाहर बाइक पर आए दो युवक विस्फोट करके मौके से वहां से फरार हो गए. इस धमाके की वजह से क्लब के शीशे चटक गए. ब्लास्ट के बाद से पुलिस और फोरेंसिक एक्सपर्ट और जांच एजेंसियों ने जांच शुरू कर दी है.
देसी बम बनाकर किया ब्लास्ट
जानकारी के अनुसार मौके पर जूट की बारीक रस्सियां मिली. नाइट क्लब के बाहर देसी बम से ब्लास्ट किया गया है. पटाखें वाले पोटाश की मदद से देसी बम बनाकर इस हमले को अंजाम दिया गया है. जिस समय हमला हुआ था उस समय नाइट क्लब बंद था. माना जा रहा है कि यह हमला केवल दहशत फैलाने के लिए किया गया.
यह भी पढ़िएः संभल में पत्थरबाजी, जानें क्यों हुआ बवाल, अभी कैसे हैं हालात
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.