Article 370 Verdict Live: सुप्रीम कोर्ट ने अनुच्छेद 370 को हटाने के फैसले को वैध ठहराया, कहा- J&K में 30 सितंबर तक कराए जाएं चुनाव; जल्द से जल्द मिले राज्य का दर्जा

Article 370 Verdict Live Updates: जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने की वैधानिकता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट आज फैसला देगा. फैसले से पहले जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद कर दी गई है. वहीं पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती को नजरबंद किया गया है. नेशनल कान्फ्रेंस प्रमुख फारूक अब्दुल्ला के घर की तरफ पत्रकारों को जाने की अनुमति नहीं दी गई है.

Article 370 Verdict Live Updates in hindi: जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने की वैधानिकता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट आज फैसला देगा. फैसले से पहले जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद कर दी गई है. वहीं पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती को नजरबंद किया गया है. नेशनल कान्फ्रेंस प्रमुख फारूक अब्दुल्ला के घर की तरफ पत्रकारों को जाने की अनुमति नहीं दी गई है.


अनुच्छेद 370 को लेकर फैसला चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया डीवाई चंद्रचूड़ की अगुवाई वाली पांच न्यायाधीशों की पीठ सुनाएगी. 16 दिनों की मैराथन सुनवाई के बाद बीते पांच सितंबर को कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था.

नवीनतम अद्यतन

  • Article 370 Verdict Live Updates in hindi: सीजेआई से सहमति जताते हुए न्यायमूर्ति एस के कौल ने फैसले में कहा कि अनुच्छेद 370 का उद्देश्य जम्मू कश्मीर को धीरे-धीरे अन्य भारतीय राज्यों के बराबर लाना था.

  • Article 370 Verdict Live Updates in hindi: केंद्र शासित प्रदेश बना रहेगा लद्दाख

     

  • Article 370 Verdict Live Updates in hindi: जम्मू-कश्मीर को जल्द से जल्द राज्य का दर्जा दिया जाएः सुप्रीम कोर्ट

     

  • Article 370 Verdict Live Updates in hindi: सुप्रीम कोर्ट ने जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 को निरस्त करने को संवैधानिक रूप से वैध ठहराया. साथ ही चुनाव आयोग से 30 सितंबर 2024 तक जम्मू-कश्मीर विधानसभा के चुनाव कराने को कहा.

     

  • Article 370 Verdict Live Updates in hindi: अनुच्छेद 370 पर फैसला सुनाते हुए सीजेआई ने कहा, 'हम निर्देश देते हैं कि भारत के चुनाव आयोग को 30 सितंबर 2024 तक जम्मू-कश्मीर विधानसभा के चुनाव कराने के लिए कदम उठाए जाएंगे.'

     

  • Article 370 Verdict Live Updates in hindi: अनुच्छेद 370(3) के तहत राष्ट्रपति की ओर से अगस्त 2019 का आदेश जारी करने की शक्ति का इस्तेमाल करने में कुछ गलत नहीं है। इस तरह हम राष्ट्रपति की शक्ति के इस्तेमाल को वैध मानते हैंः सुप्रीम कोर्ट

     

  • Article 370 Verdict Live Updates in hindi: अनुच्छेद 370 जम्मू-कश्मीर के केंद्र के साथ संवैधानिक एकीकरण के लिए था न कि विघटन के लिए. राष्ट्रपति घोषणा कर सकते हैं कि अनुच्छेद 370 का अस्तित्व समाप्त हो गया हैः सुप्रीम कोर्ट

  • Article 370 Verdict Live Updates in hindi: सुप्रीम कोर्ट का मानना ​​है कि अनुच्छेद 370 का अस्तित्व समाप्त होने की अधिसूचना जारी करने की राष्ट्रपति की शक्ति जम्मू-कश्मीर संविधान सभा के भंग होने के बाद भी बनी रहती है.

     

     

  • Article 370 Verdict Live Updates in hindi: सुप्रीम कोर्ट ने कहा, उसने माना है कि अनुच्छेद 370 अस्थायी प्रावधान था.

     

  • Article 370 Verdict Live Updates in hindi: सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि जम्मू और कश्मीर भारत का अभिन्न अंग बन गया है, जैसा कि भारत के संविधान के अनुच्छेद 1 और 370 से स्पष्ट है.

     

  • Article 370 Verdict Live Updates in hindi: सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा कि केंद्र की ओर से लिया गया हर निर्णय चुनौती के अधीन नहीं है...इससे अराजकता और अनिश्चितता पैदा होगी और राज्य का प्रशासन ठप हो जाएगा...

  • Article 370 Verdict Live Updates in hindi: सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ का कहना है कि इस मामले में तीन फैसले हैं.

     

  • Article 370 Verdict Live Updates in hindi: उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने नजरबंद करने की बात से इनकार किया है. उन्होंने कहा, किसी भी नेता को हाउस अरेस्ट नहीं किया गया है.

  • Article 370 Verdict Live Updates in hindi: सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा, जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस गवई का फैसला एक है. वहीं जस्टिस खन्ना का फैसला एक है.

  • Article 370 Verdict Live Updates in hindi: सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाना किया शुरू

     

  • Article 370 Verdict Live Updates in hindi: अक्टूबर 2020 में अपना आधिकारिक आवास खाली करने के बाद से उमर अब्दुल्ला अपने पिता के साथ रहते हैं. श्रीनगर से सांसद फारूक अब्दुल्ला मौजूदा संसद सत्र के लिए दिल्ली में हैं और उनका बेटा कश्मीर घाटी में है.

  • Article 370 Verdict Live Updates in hindi: जम्मू-कश्मीर में पुलिस ने पत्रकारों को नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला और उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला के गुपकर स्थित आवास के पास एकत्र होने की अनुमति नहीं दी. गुपकर रोड के प्रवेश स्थानों पर पुलिस कर्मियों का एक दल तैनात किया गया है और पत्रकारों को नेकां नेताओं के आवास के आसपास जाने की अनुमति नहीं है. 

  • Article 370 Verdict Live Updates in hindi: जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के फैसले को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर उच्चतम न्यायालय के निर्णय सुनाने से पहले पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती को सोमवार को नजरबंद कर दिया गया. पीडीपी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘उच्चतम न्यायालय का फैसला सुनाए जाने से पहले ही पुलिस ने पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती के आवास के दरवाजे सील कर दिए हैं और उन्हें अवैध तरीके से नजरबंद कर दिया है.’

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link