2023 Budget Session Live: राष्ट्रपति के अभिभाषण के साथ बजट सत्र की शुरुआत, मुर्मू ने कहा- LAC से LoC तक आतंक को रोका

Budget 2023 Session Live: संसद का बजट सत्र शुरू हो चुका है. बजट सत्र शुरू होने से पहले पीएम मोदी ने संसद भवन पहुंचे और उन्होंने आज के दिन को नारी सम्मान का अवसर बताया. उन्होंने कहा कि- हमारे लिए इंडिया फर्स्ट, सिटिजन फर्स्ट.. माना जा रहा है कि संसद का यह सत्र भी काफी हंगामेदार रह सकता है. आपको इस रिपोर्ट में इस बजट सत्र से जुड़े हर पल का अपडेट देते हैं.

आज से संसद का बजट सत्र शुरू हो गया है. केंद्र सरकार करीब दोपहर 1 बजे अपना आर्थिक सर्वेक्षण भी पेश करेगी. संसद का यह सत्र भी हंगामेदार रह सकता है. सरकार की प्राथमिकता राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव और वित्त बिल समेत अन्य बिलों को पारित कराने की रहेगी तो विपक्ष विभिन्न मुद्दों को लेकर सरकार को घेरेगा. इस रिपोर्ट में राष्ट्रपति के अभिभाषण की बड़ी बातें देखिए..

नवीनतम अद्यतन

  • बीआरएस सांसद के केशव राव ने कहा कि 'हमने आज राष्ट्रपति का अभिभाषण सुना, लेकिन बेरोजगारी और महंगाई के मुद्दों का कोई जिक्र नहीं था. मैं राष्ट्रपति को सुझाव देता हूं कि पीएम को 'अडानी एक्ट' नामक अधिनियम लाने की सलाह दें क्योंकि अब केवल क्रोनी कैपिटलिज्म है.'

  • Budget Live Updates 2023

    राष्ट्रपति मुर्मू ने कहा कि आज हम 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' अभियान की सफलता देख रहे हैं, भारत में पहली बार महिलाओं की संख्या पुरुषों से अधिक है.

  • राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू संसद से राष्ट्रपति भवन के लिए रवाना हो गई हैं. बजट सत्र (Budget Session) शुरू होते ही उन्होंने आज संसद की संयुक्त बैठक को संबोधित किया.

  • Union Budget Session 2023

    संसद के बजट सत्र में राष्ट्रपति मुर्मू ने कहा कि सरकार ने यह सुनिश्चित किया है कि काम के किसी भी क्षेत्र में महिलाओं के लिए कोई प्रतिबंध ना हो.

  • संसद की संयुक्त बैठक में राष्ट्रपति के अभिभाषण के समापन के बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और उपाध्यक्ष जगदीप धनखड़ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी और अन्य सांसदों का अभिवादन किया.

  • Aam budget 2023

    राष्ट्रपति मुर्मू ने कहा कि गुलामी की हर निशानी से छुटकारा पाने की कोशिश में जुटी है सरकार, राजपथ का नाम बदलकर कर्तव्य पथ करना इसका एक उदाहरण है.

     

  • Budget Updates 2023

    बजट सत्र में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बताया कि भारतीय रेलवे तेजी से दुनिया का सबसे बड़ा इलेक्ट्रिक रेलवे नेटवर्क बनने की ओर अग्रसर है.

  • Live Budget 2023

    राष्ट्रपति मुर्मू ने कहा कि भारत ने यह सोच बदल दी है कि प्रगति और प्रकृति एक साथ नहीं चल सकते, सरकार ‘हरित विकास’ पर ध्यान केंद्रित कर रही है.

  • राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि आज दुनिया आतंकवाद के खिलाफ भारत के कड़े रुख को समझती है. यही कारण है कि आज आतंकवाद के मुद्दे पर भारत को दुनिया गंभीरता से सुन रही है.

  • संसद के संयुक्त सत्र में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि आज एक तरफ भारत योग और आयुर्वेद के अपने प्राचीन ज्ञान को दुनिया के सामने ले जा रहा है. दूसरी ओर, यह 'दुनिया की फार्मेसी' के रूप में अपनी नई पहचान बढ़ा रहा है.

  • संसद के संयुक्त सत्र में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि एक ओर हम अपने तीर्थस्थलों और ऐतिहासिक धरोहरों का विकास कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर भारत विश्व की प्रमुख अंतरिक्ष शक्ति बन रहा है. भारत ने पहला निजी उपग्रह भी लॉन्च किया.

  • राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि आजादी के अमृतकाल में देश पंच प्राणों की प्रेरणा से आगे बढ़ रहा है. गुलामी के हर निशान, हर मानसिकता से मुक्ति दिलाने के लिए भी मेरी सरकार निरंतर प्रयासरत है. जो कभी राजपथ था, वह अब कर्तव्यपथ बन चुका है.

  • राष्ट्रपति मुर्मू ने कहा कि मेरी सरकार की नई पहलों के परिणामस्वरूप हमारा रक्षा निर्यात छह गुना बढ़ गया है. मुझे गर्व है कि आज आईएनएस विक्रांत के रूप में पहला स्वदेशी एयरक्राफ्ट कैरियर भी हमारी नौसेना में शामिल हो गया है.

  • संसद की संयुक्त बैठक में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि मेरी सरकार ने लगातार Innovation और Entrepreneurship पर अभूतपूर्व जोर दिया है. आज हमारे युवा दुनिया को अपने इनोवेशन की ताकत दिखा रहे हैं.

  • राष्ट्रपति मुर्मू ने कहा कि एक तरफ अयोध्या धाम का विकास हो रहा है, तो दूसरी तरफ एक आधुनिक संसद का निर्माण हो रहा है. केदारनाथ धाम का पुनर्विकास और काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर का विकास और महाकाल परियोजना का काम पूरा हो रहा है, साथ ही हर जिले में मेडिकल कॉलेज बनाया जा रहा है.

  • संसद में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि मुझे खुशी है कि मेरी सरकार ने नई परिस्थितियों के अनुसार पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना का विस्तार करने का निर्णय लिया है. यह एक संवेदनशील और गरीब समर्थक सरकार की पहचान है. इस योजना की दुनिया भर में सराहना हो रही है.

  • राष्ट्रपति मुर्मू ने कहा कि मेरी सरकार द्वारा शुरू की गई सभी योजनाओं के मूल में महिला सशक्तिकरण रहा है. आज हम 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' की सफलता देख रहे हैं. देश में पहली बार महिलाओं की संख्या पुरुषों से ज्यादा है और महिलाओं के स्वास्थ्य में भी पहले से ज्यादा सुधार हुआ है.

  • राष्ट्रपति ने कहा कि हमने देखा है कि कोविड काल में दुनिया भर के गरीबों के लिए जीना कितना मुश्किल हो गया था. लेकिन, भारत उन देशों में से एक है जिसने गरीबों के जीवन की रक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी और कोशिश की कि देश का कोई भी गरीब खाली पेट न सोए.

  • राष्ट्रपति मुर्मू ने कहा कि 'आकांक्षी जिलों' कार्यक्रम को अब ब्लॉक स्तर पर दोहराया जा रहा है, जिसके लिए देश में 500 ब्लॉकों की पहचान की गई है. सीमावर्ती क्षेत्रों के गांवों को विकसित करने के लिए 'वाइब्रेंट विलेज' कार्यक्रम भी शुरू किया गया है.

  • राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अपने अभिभाषण में कहा कि 'गरीबी हटाओ' अब सिर्फ एक नारा नहीं रह गया है. मेरी सरकार गरीबों की समस्याओं के स्थायी समाधान और उन्हें सशक्त बनाने के लिए काम कर रही है.

  • संसद के संयुक्त सत्र में राष्ट्रपति मुर्मू ने कहा कि मेरी सरकार ने अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग की आकांक्षाओं को जगाया है. अब जब मूलभूत सुविधाएं उन तक पहुंच रही हैं तो ये लोग नए सपने देख पा रहे हैं.

  • बजट सत्र में राष्ट्रपति मुर्मू ने कहा कि पूरी पारदर्शिता के साथ करोड़ों लोगों को 27 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि मुहैया कराई गई है. विश्व बैंक की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि ऐसी योजनाओं और प्रणालियों से भारत करोड़ों लोगों को कोविड के दौरान गरीबी रेखा से नीचे जाने से बचाने में सक्षम रहा.

  • राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि पहली बार मछुआरों के लिए किसान क्रेडिट कार्ड की व्यवस्था की गई है.

  • संसद में राष्ट्रपति मुर्मू ने बोला कि मेरी सरकार की स्पष्ट राय है कि भ्रष्टाचार लोकतंत्र और सामाजिक न्याय का सबसे बड़ा दुश्मन है. भगोड़े आर्थिक अपराधियों की संपत्ति जब्त करने के लिए मेरी सरकार ने भगोड़ा आर्थिक अपराधी अधिनियम पारित किया.

  • राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि विश्व में कहीं भी राजनीतिक अस्थिरता है, वे देश घोर संकट से घिरे हैं. लेकिन मेरी सरकार ने राष्ट्रहित में लिए गए फैसलों के कारण भारत अन्य देशों की तुलना में बेहतर स्थिति में है.

  • राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू संसद के संयुक्त सत्र के रूप में बजट सत्र में कहा कि 100 वर्षों में सबसे बड़े संकट के खिलाफ और इसके बाद उत्पन्न स्थिति से निपटने में एक स्थिर और निर्णायक सरकार का लाभ हमारे द्वारा उठाया जा रहा है.

  • राष्ट्रपति मुर्मू ने कहा कि मेरी सरकार ने बिना किसी भेदभाव के समाज के हर वर्ग के लिए काम किया है. पिछले कुछ वर्षों में मेरी सरकार के प्रयासों के परिणामस्वरूप कई बुनियादी सुविधाएं या तो 100% आबादी तक पहुंच गई हैं या उस लक्ष्य के बहुत करीब हैं.

  • संसद के संयुक्त सत्र में राष्ट्रपति मुर्मू ने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत तीन साल में करीब 11 करोड़ परिवारों को पाइप जलापूर्ति से जोड़ा गया है. इसका सबसे ज्यादा फायदा गरीब परिवारों को मिल रहा है.

  • राष्ट्रपति मुर्मू ने अपने अभिभाषण में कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक से लेकर आतंकवाद के खिलाफ सख्त कार्रवाई, एलओसी और एलएसी पर करारा जवाब देना, जम्मू-कश्मीर में धारा 370 को खत्म करना और तीन तलाक को खत्म करना, इस सरकार की पहचान निर्णायक रही है.

  • मेरी सरकार की प्रयासों का ये नतीजा है कि बीते कुछ दिनों में देश के लोगों तक मूलभूत सुविधाएं पहुंच चुकी हैं या पहुंचने वाली हैं- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू

  • जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 को निरस्त करने से लेकर तीन तलाक को खत्म करने तक, मेरी सरकार ने बड़े फैसले लिए हैं: संसद के संयुक्त सत्र में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू

  • संसद के संयुक्त सत्र में राष्ट्रपति मुर्मू ने कहा कि आज भारत का आत्मविश्वास अपने चरम पर है और दुनिया उसे एक अलग नजरिए से देख रही है. भारत दुनिया को समाधान प्रदान कर रहा है.

  • राष्ट्रपति मुर्मू ने कहा कि आज देश में एक स्थिर, निडर और निर्णायक सरकार है जो बड़े सपनों को साकार करने की दिशा में काम कर रही है.

  • राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अपने अभिभाषण में कहा कि आज हर भारतीय का विश्वास चरम पर है.

  • आज भारत में ईमानदारी का सम्मान करने वाली सरकार है- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू

  • आज भारत में गरीबी का समाधान और गरीबों का सशक्तिकरण करने वाली सरकार है- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू

  • बजट सत्र के आगाज पर राष्ट्रपति मुर्मू ने कहा कि 2047 तक हमें एक ऐसे राष्ट्र का निर्माण करना है, जो अतीत के गौरव से जुड़ा हो और जिसमें आधुनिकता के सभी स्वर्णिम अध्याय हो. हमें एक ऐसे भारत का निर्माण करना है जो 'आत्मनिर्भर' हो और अपने मानवीय कर्तव्यों को पूरा करने में सक्षम हो.

  • बजट सत्र का आगाज हो चुका है, देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का अभिभाषण जारी है.

  • राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू बजट सत्र के अभिभाषण के लिए संसद भवन पहुंच चुकी है.

  • संसद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि 'हमारी वित्त मंत्री भी एक महिला हैं. वह कल देश के सामने एक और बजट पेश करेंगी. आज की वैश्विक परिस्थितियों में भारत ही नहीं पूरी दुनिया की नजर भारत के बजट पर है. अस्थिर वैश्विक आर्थिक स्थिति के बीच, भारत का बजट आम नागरिकों की आशाओं और आकांक्षाओं को पूरा करने का प्रयास करेगा, दुनिया को जो आशा की किरण दिख रही है, वह और तेज होगी. इसके लिए मुझे दृढ़ विश्वास है कि निर्मला सीतारमण उन आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए सभी प्रयास करेंगी.'

  • संसद में पीएम मोदी ने बजट सत्र से पहले कहा कि 'भारत पहले, नागरिक पहले' की सोच को लेकर हम संसद के इस बजट सत्र को आगे बढ़ाएंगे. मुझे उम्मीद है कि विपक्षी नेता संसद के समक्ष अपने विचार रखेंगे.

  • संसद में पीएम मोदी ने कहा कि संसद के संयुक्त सत्र में राष्ट्रपति का पहला अभिभाषण हमारे संविधान और विशेषकर महिलाओं के सम्मान के लिए गर्व का विषय है. पूरी दुनिया की नजर भारत पर है.

  • बजट सत्र से पहले पीएम मोदी ने सकारात्मकता का माहौल बताया. आज के दिन को उन्होंने नारी सम्मान का अवसर बताया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारे लिए इंडिया फर्स्ट, सिटिजन फर्स्ट है.

  • बजट सत्र के शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि बजट सत्र आज से शुरू हो रहा है और शुरुआत में ही, अर्थव्यवस्था की दुनिया से विश्वसनीय आवाजें, एक सकारात्मक संदेश, आशा की किरण और उत्साह की शुरुआत लेकर आई हैं. आज का दिन अहम, पहली बार संसद के संयुक्त सत्र को राष्ट्रपति संबोधित करेंगी.

  • कांग्रेस के कई दिग्गज नहीं होंगे अभिभाषण में शामिल
    राष्ट्रपति के अभिभाषण में कांग्रेस के भी कई नेता मौजूद नहीं रहेंगे. कांग्रेस नेता जयरारम रमेश ने ये जानकारी साझा की है कि खराब मौसम के चलते श्रीनगर से आने वाली विमान देरी से उड़ान भरेगी. ऐसे में पार्टी प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे समेत कई नेता इस अभिषाण का हिस्सा नहीं बन पाएंगे.

  • आम आदमी पार्टी (आप) ने भी अभिभाषण का बहिष्कार करने की बात कही है. राष्ट्रपति सत्र के पहले दिन संसद के सेंट्रल हॉल में दोनों सदनों के सदस्यों को संबोधित करते हैं.

  • राष्ट्रपति के अभिभाषण का बहिष्कार करेगी ये पार्टी
    भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के नेता के. केशव राव ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत केंद्र सरकार के 'शासन के सभी मोर्चों पर विफलता' के विरोध में उनकी पार्टी संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में राष्ट्रपति के अभिभाषण का बहिष्कार करेगी. 

  • Budget 2023 Expectations: बजट में किन बातों पर होना चाहिए सरकार का ध्यान? चिदंबरम ने दिया सुझाव

  • सर्वदलीय बैठक में युवाजन श्रमिक रायतु कांग्रेस पार्टी (वाईएसआर कांग्रेस) ने राष्ट्रीय स्तर पर जाति आधारित आर्थिक गणना कराने की मांग की. सूत्रों के अनुसार वाईएसआर कांग्रेस के नेताओं ने कहा कि पिछड़े वर्गों की आर्थिक स्थिति के बारे में जानकारी जरूरी है ताकि यह पता लगाया जा सके कि सामाजिक एवं विकास सूचकांक में कौन सा वर्ग पीछे है. उन्होंने कहा कि बैठक में तृणमूल कांग्रेस ने महंगाई, बेरोजगारी की स्थिति पर चिंता जतायी.

  • पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने सोमवार को कहा कि नए बजट में आर्थिक वृद्धि पर वैश्विक मंदी के असर, घटते निर्यात, चालू खाते के घाटा में बढ़ोतरी और आसमान छूते सरकारी कर्ज जैसे बिंदुओं पर ध्यान दिया जाना चाहिए.

  • 27 राजनीतिक दलों के 37 नेताओं ने लिया हिस्सा
    प्रह्लाद जोशी ने बताया कि इस बैठक में 27 राजनीतिक दलों के 37 नेताओं ने हिस्सा लिया. सूत्रों के अनुसार बैठक में आम आदमी पार्टी के संजय सिंह, राष्ट्रीय जनता दल के मनोज झा सहित द्रमुक, वाम दलों आदि ने अडानी समूह से जुड़ा मुद्दा उठाया और संसद सत्र के दौरान इस पर चर्चा कराने की मांग की.

  • राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक
    संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में हुई सर्वदलीय बैठक के बाद कहा, 'सरकार संसद में नियमों के तहत हर मुद्दे पर चर्चा करने के लिए तैयार है, हम विपक्ष का सहयोग चाहते हैं.'

  • सर्वदलीय बैठक ने सरकार ने किया ये स्पष्ट
    सोमवार को सर्वदलीय बैठक में सरकार ने स्पष्ट किया कि वह संसद में नियमों के तहत हर मुद्दे पर चर्चा करने के लिए तैयार है और सदन सुचारू रूप से चलाने में सभी का सहयोग चाहती है.

  • बजट सत्र के दौरान होंगी 27 बैठक
    बजट सत्र का पहला चरण 13 फरवरी तक चलेगा और दूसरा चरण 13 मार्च से शुरू होकर छह अप्रैल तक चलेगा. बजट सत्र के दौरान 27 बैठक होंगी.

  • 2023-24 का केंद्रीय बजट पेश करेंगी वित्त मंत्री
    सत्र के दौरान 31 जनवरी को ही सरकार संसद में आर्थिक सर्वेक्षण पेश करेगी. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एक फरवरी, 2023 को वित्त वर्ष 2023-24 का केंद्रीय बजट पेश करेंगी.

  • इन मुद्दों पर सरकार को घेरेगा विपक्ष!
    सत्र के दौरान सरकार की नजर राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव और वित्त वर्ष 2023-24 के आम बजट आदि पर सुचारू रूप से चर्चा कराने पर रहेगी, वहीं विपक्षी दलों ने अडानी समूह से जुड़ा विषय, कुछ राज्यों में राज्यपालों के कामकाज, जाति आधारित गणना, महंगाई, बेरोजगरी जैसे मुद्दों पर सरकार को घेरने के स्पष्ट संकेत दिये हैं.

  • आज से शुरू हो रहा संसद का बजट सत्र
    संसद का बजट सत्र मंगलवार से शुरू हो रहा है जिस दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में अपना पहला अभिभाषण देंगी.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link