Chakka Jam Live Update: राकेश टिकैत का बड़ा बयान, हमने अक्टूबर तक का प्लान बनाया

कृषि कानूनों के विरोध में देशभर में किसानों का चक्काजाम खत्म हो गया है. दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक राजमार्गों पर किसान चक्काजाम चला. दिल्ली, यूपी और उत्तराखंड में चक्काजाम नहीं हुआ. इस खास रिपोर्ट में आपको किसानों के चक्काजाम से जुड़ा हर एक अपडेट दे रहे हैं.

नवीनतम अद्यतन

  • चक्काजाम के बाद किसान नेता राकेश टिकैत ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि हमने अक्टूबर तक का प्लान बना लिया है. अब 40 लाख ट्रैक्टर का टारगेट है. हर कोई ट्रैक्टर पर किसान क्रांति लिखे.

  • 3 बजते ही पानीपत टोल प्लाजा खुला तो सारी गाड़िया हॉर्न बजाकर प्रदर्शन को सफल बताने का संदेश देते निकले

  • पानीपत टोल प्लाजा पर जहां प्रदर्शनकारी क्रिकेट खेल कर प्रदर्शन सफल बनाने में लगे थे, वहीं कुछ ऐसे भी थे जो फिर हुल्लड़ मचाने पहुंचे थे. हालांकि उनका मकसद कामयाब नहीं हुआ.

  • किसानों का चक्काजाम खत्म हो गया है, जिसके बाद किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा है कि 'हमारा चक्काजाम शांतिपूर्ण रहा, 26 जनवरी की घटना के बाद हम सतर्क हैं. कैंप में बाहरी तत्वों की पहचान की जा रही है, आंदोलन में आने वाले आधार कार्ड लेकर आएं. आधार कार्ड नहीं है तो पांच गारंटर जरूरी हैं.'

  • किसानों का चक्का जाम खत्म हो गया है. पंजाब-हरियाणा में चक्का जाम का कुछ असर दिखा. बाकी राज्यों में कोई खास असर नहीं दिखा. दिल्ली, यूपी, उत्तराखंड में चक्का जाम नहीं था.

  • दिल्ली पुलिस के ज्वाइंट सी पी नरेंद्र सिंह बुंदेला ने बताया कि दिल्ली में अब तक 60 से अधिक लोगों को हिरासत में लियाा गया है.

  • शाहजहांपुर टोल पर भी चक्काजाम किया गया. बहरोड़, मंडावर और आसपास के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जाम लगाया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि पार्टी पूरी तरह किसानों के साथ है.

  • केरल में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन चल रहा है, जहां तिरुअनंतपुरम में कांग्रेसियों का हंगामा हुआ. प्रदर्शनकारियों पर वाटर केनन का इस्तेमाल करना पड़ा. कृषि कानूनों के विरोध में कांग्रेसियों का प्रदर्शन हो रहा है.

  • गाजीपुर बॉर्डर से भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि आज चक्का जाम हर जगह शांतिपूर्ण ढंग से किया जा रहा है. अगर कोई भी अप्रिय घटना होती है तो दंड दिया जाएगा.

  • एमपी के ग्वालियर में भी किसान नेताओं ने चक्का जाम किया. ग्वालियर हाइवे पर किसान नेता बैठे हुए हैं.

  • दिल्ली में प्रदर्शनकारियों ने हंगामा किया और शहीदी पार्क पहुंच गए. जिसके बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारी महिलाओं को हिरासत में लिया.

  • किसानों के आंदोलन में किसान कम और बाहरी लोग ज्यादा हैं. दिल्ली में छात्र सड़कों पर हैं, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया है.

  • किसान नेता राकेश टिकैत गाजीपुर बॉर्डर पर पहुंचे. उन्होंने कहा कि किसान शांति के साथ प्रदर्शन कर रहे हैं. किसानों को देश की मिट्टी के साथ जोड़ेंगे. सरकार को कृषि कानून वापस लेना होगा.

  • जम्मू-कश्मीर में किसान संगठनों द्वारा आज देशभर में दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक चक्का जाम के आह्वान पर किसानों ने जम्मू-पठानकोट हाईवे पर चक्का जाम किया.

  • पंजाब के लुधियाना में भी चक्काजाम की तैयारी हो गई है. कृषि कानून के विरोध में महिलाएं भी उतरी हैं.

  • हरियाणा के पलवल में भी किसानों ने चक्का जाम किया, जिसके चलते मुसाफिर फंस गए हैं.

  • पुणे में भी किसान नेताओं ने चक्का जाम कर दिया, शेतकारी संगठन के लोगों ने पुणे हाइवे को जाम किया. पुलिस ने शेतकारी संगठन के लोगों को हिरासत में लिया.

  • बेंगलुरू में शरारती तत्वों का उग्र प्रदर्शन, सड़क पर लेट कर माहौल बिगाड़ने की कोशिश की जा रही थी. जिसके बाद हालात पर काबू पाने के लिए प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने हिरासत में लिया गया.

  • किसानों के चक्काजाम को राहुल गांधी ने पूर्ण समर्थन दिया है. राहुल गांधी ने कहा कि अन्नदाता का शांतिपूर्ण सत्याग्रह देशहित में है. कृषि कानून किसानों ही नहीं पूरे देश के लिए घातक है.

  • गाजीपुर बॉर्डर छावनी में तब्दील है. गाजीपुर बॉर्डर में भारी संख्या में सुरक्षाबल तैनात किए गए हैं.

  • दिल्ली-रोहतक हाईवे पर लंबा जाम लग गया है. सांपला-रोहतक हाइवे पर किसानों ने चक्काजाम किया है.

  • अमृतसर हाइवे पर भी चक्काजाम के चलते लंबा जाम लगा हुआ है. किसान नेता हाइवे पर बैठे हुए हैं.

  • कृषि कानूनों के विरोध में देशभर में चक्काजाम हो रहा है. मोहाली में भी किसान नेता सड़क पर उतरे.

  • सांपला-रोहतक हाइवे पर किसानों का चक्काजाम शुरू हो गया है, किसानों ने NH-9 को जाम किया.

  • शाहजहांपुर बॉर्डर पर हलचल बढ़ गई है. चक्का जाम के लिए संयुक्त किसान मोर्चा आगे बढ़ रहा है.

  • दिल्ली पुलिस ने केंद्र के नए कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों के आहूत राष्ट्रव्यापी ‘चक्का जाम’ के कारण पैदा हो सकने वाले हालात से निपटने के लिए अर्द्धसैन्य बलों समेत हजारों कर्मियों को तैनात किया है और शहर के सभी सीमा बिंदुओं पर सुरक्षा कड़ी कर दी है. हालांकि संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) ने शुक्रवार को कहा था कि दिल्ली, उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड में शनिवार को चक्का जाम के दौरान मार्गों को बंद नहीं किया जाएगा.

  • किसानों के चक्का जाम को लेकर दिल्ली पुलिस अलर्ट है. अर्धसैनिक बलों समेत 50 हजार सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है. दिल्ली की सीमाओं पर कई लेयर की सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं.

  • किसानों के चक्का जाम को लेकर दिल्ली मेट्रो ने 10 स्टेशन बंद किए हैं. एहतियातन दिल्ली मेट्रो ने स्टेशनों पर एंट्री और एग्जिट को बंद किया. दिल्ली मेट्रो को अलर्ट रहने के निर्देश दिया है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link