kisan Andolan Live: शंभू बॉर्डर पहुंचे किसान, हरकत में आए प्रशासन ने छोड़े आंसू गैस के गोले, तितर-बितर हुई भीड़

प्रमित सिंह Feb 13, 2024, 16:46 PM IST

Kisan andolan Live Updates: मंगलवार 13 फरवरी को देशभर के करीब-करीब 200 से अधिक किसान संगठनों ने दिल्ली कूच करने का ऐलान किया है. इसे `किसान आंदोलन 2.0` कहा जा रहा है. किसानों को दिल्ली में घुसने से रोकने के लिए प्रशासन अलर्ट में है. पूरी दिल्ली में 12 फरवरी से 12 मार्च तक यानी पूरे एक महीने के लिए धारा 144 लागू कर दी गई है.

नई दिल्लीः Kisan andolan Live Updates & News in Hindi: मंगलवार 13 फरवरी को देशभर के करीब-करीब 200 से अधिक किसान संगठनों ने दिल्ली कूच करने का ऐलान किया है. इसे देखते हुए दिल्ली पुलिस अलर्ट मोड में आ गई है और 12 फरवरी से 12 मार्च तक यानी पूरे एक महीने के लिए दिल्ली में धारा 144 लागू कर दी गई है. इसके अलावा दिल्ली से सटे सभी राज्यों के बॉर्डर को सील किया जा रहा है. इसके लिए सड़कों पर सीमेंट के बैरिकेड, लोहे की कीलें इत्यादी लगाई जा रही हैं. साथ ही भारी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती भी शुरू कर दी गई है. 

नवीनतम अद्यतन

  • Kisan andolan Live Updates & News in Hindi: अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे किसानों ने हरियाणा-पंजाब शंभू सीमा पर फ्लाईओवर के सेफ्टी बैरियर को तोड़ा.

  • Kisan andolan Live Updates & News in Hindi: अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे किसानों ने हरियाणा-पंजाब शंभू सीमा पर फ्लाईओवर के सेफ्टी बैरियर को तोड़ा.

  • Kisan andolan Live Updates & News in Hindi: अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे किसानों ने हरियाणा-पंजाब शंभू सीमा पर फ्लाईओवर के सेफ्टी बैरियर को तोड़ा.

  • Kisan andolan Live Updates & News in Hindi: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, 'आज किसान दिल्ली की ओर मार्च कर रहे हैं. उन्हें रोका जा रहा है, उन पर आंसू गैस के गोले छोड़े जा रहे हैं. वो क्या कह रहे थे? वे सिर्फ अपने परिश्रम का फल मांग रहे हैं. भाजपा सरकार ने एमएस स्वामीनाथन को भारत रत्न देने की घोषणा की लेकिन वे एमएस स्वामीनाथन की कही गई बात को लागू करने के लिए तैयार नहीं हैं. उन्होंने अपनी रिपोर्ट में स्पष्ट रूप से उल्लेख किया कि किसानों को वास्तव में एमएसपी का कानूनी अधिकार दिया जाना चाहिए. लेकिन बीजेपी सरकार ऐसा नहीं कर रही. जब हमारी सरकार सत्ता में आएगी, तो हम भारत के किसानों को एमएसपी की गारंटी देने वाला (कानून) देंगे. स्वामीनाथन रिपोर्ट में जो कहा गया है, हम उसे पूरा करेंगे.'

  • Kisan andolan Live Updates & News in Hindi: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, 'कांग्रेस पार्टी यह घोषणा करती है कि हम देश के किसानों को MSP दिलाने के लिए फसलों की व्यापक खरीद के साथ लीगल गारंटी देंगे. जब हमारी सरकार आएगी तो हम इसे लागू करेंगे.'

  • Kisan andolan Live Updates & News in Hindi: प्रदर्शनकारी किसानों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने हरियाणा-पंजाब शंभू सीमा पर आंसू गैस ड्रोन का इस्तेमाल किया.

  • Kisan andolan Live Updates & News in Hindi: कांग्रेस महासचिव(संचार) जयराम रमेश ने कहा, 'डॉ. एम.एस. स्वामीनाथन भारत रत्न थे, हैं और रहेंगे. लेकिन बात ये है कि जो सरकार डॉ. स्वामीनाथन को भारत रत्न देती है, चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न देती है, वही सरकार किसानों पर इतने अन्याय करती है. किसान संगठनों की तीन या चार मुख्य मांग है. सबसे बड़ी मांग ये है कि जो खेती की लागत का अनुमान किया जाता है वो स्वामीनाथन के दिए हुए फॉर्मुले पर किया जाए और 1.5 गुना खेती की लागत को MSP घोषित किया जाए. MSP की परिभाषा मोदी सेलिंग प्राइस नहीं है.'

  • Kisan andolan Live Updates & News in Hindi: प्रदर्शनकारी किसानों ने हरियाणा-पंजाब शंभू सीमा पार करने की कोशिश करते हुए सीमेंट बैरिकेड को हटाया.

  • Kisan andolan Live Updates & News in Hindi: विभिन्न मांगों को लेकर दिल्ली चलो विरोध मार्च कर रहे किसानों के आंदोलन के दौरान अराजकता फैलने पर हरियाणा पुलिस ने शंभू सीमा पर प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया.

  • Kisan andolan Live Updates & News in Hindi: त्रिची में तमिलनाडु के किसानों के एक समूह ने 'दिल्ली चलो' किसानों के विरोध का समर्थन किया है. किसान नेता पी. अय्याकन्नु ने कहा, 'संविधान के अनुसार, हम अपने अधिकारों के लिए देश के भीतर स्वतंत्र रूप से घूम सकते हैं, लेकिन पुलिस किसानों को दिल्ली में विरोध प्रदर्शन करने की अनुमति नहीं दे रही है. अगर प्रधानमंत्री मोदी आगामी चुनावों में तमिलनाडु के किसी भी निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ते हैं, तो किसान उस निर्वाचन क्षेत्र से उनके खिलाफ नामांकन दाखिल करेंगे.'

  • Kisan andolan Live Updates & News in Hindi: किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा, 'जब देश का विपक्ष कमजोर होता है तो देश में तानाशाहों का जन्म होता है. सब राजनीतिक पार्टीयां एक हैं. सत्ता वाले भी और विपक्ष वाले भी. ये अपनी सरकार बचाएं. जब देश का राजा ही ये कह रहा है कि हम 400 सीट जीतेंगे तो फिर देश में चुनाव की जरूरत कहां रह गई? आप इसी चुनाव का नवीकरण कर लीजिए. आप क्यों देश को पागल बना रहे हैं.'

  • Kisan andolan Live Updates & News in Hindi: किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा, 'देश में बड़ी पूंजीवाद कंपनिया हैं. उन्होंने एक राजनीतिक पार्टी बना ली है और इस देश पर कब्जा कर लिया है. ऐसे में दिक्कते आएंगी ही. अगर उनके(किसान) साथ कोई अन्याय हुआ. सरकार ने उनके लिए कोई दिक्कत पैदा की तो ना वो किसान हमसे ज्यादा दूर हैं और ना दिल्ली हमसे ज्यादा दूर है.'

  • Kisan andolan Live Updates & News in Hindi: हरियाणा-पंजाब शंभू सीमा पर प्रदर्शनकारी किसानों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस का इस्तेमाल किया.

  • Kisan andolan Live Updates & News in Hindi: किसान संगठनों के 'दिल्ली चलो' विरोध मार्च पर किसान मजदूर संघर्ष समिति के महासचिव सरवन सिंह पंढेर ने कहा, 'कांग्रेस हमें कोई सपोर्ट नहीं करती है. हम कांग्रेस को भी उतना ही दोषी मानते हैं जितनी भाजपा दोषी है. हम किसी के पक्ष वाले लोग नहीं हैं. हम किसान और मजदूर की आवाज उठाने वाले लोग हैं.'

  • Kisan andolan Live Updates & News in Hindi: पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिन्दर सिंह राजा वारिंग ने कहा, '1967 में MSP लाने वाली वो इंदिरा गांधी और कांग्रेस सरकार ने दी. किसानों का 72 हजार करोड़ रुपये का ऋण हमने माफ किया था, उस समय देश के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह थे. हमने पंजाब के 5.5 लाख किसानों का ऋण माफ किया और बिना केंद्र सरकार की मदद के. पंजाब की सरकारों ने ये किया. हमने कभी किसी किसान के ऊपर मुकदमा नहीं किया.'

  • Kisan andolan Live Updates & News in Hindi: केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा, 'सरकार को जो जानकारी मिल रही है उसमें बहुत सारे ऐसे लोग हैं, जो इसमें कोशिश करेंगे कि इस तरह की स्थिति बने जिससे वातावरण प्रदूषित हो. मैं किसान भाइयों से कहूंगा कि इन चीजों से वे बचें. भारत सरकार किसानों के हितों को लेकर प्रतिबद्ध है. अधिकांश बातों पर हम बात करने के लिए तैयार हैं. उसके कई विकल्प वे भी दे सकते हैं. हम भी विकल्प दे सकते हैं, एक विकल्प पर आकर हम एक समाधान ढूंढ सकते हैं.

  • Kisan andolan Live Updates & News in Hindi: कांग्रेस नेता कमलनाथ ने कहा, 'किसान ही आर्थिक गतिविधि को पैदा करते हैं. किराने की दुकान तब चलती है जब किसान की जेब में पैसा होता है. किसानों के साथ लगातार ये अन्याय होता रहा है. सबसे न्यूनतम मांग तो MSP की होनी चाहिए. कम से कम उन्हें सही भाव तो मिले. ये बहुत आवश्यक है.

  • Kisan andolan Live Updates & News in Hindi: DCP अंकित सिंह ने बताया, 'धारा 144 लगी हुई है. समूह में आना हथियार लाना और किसी भी प्रकार की बाधा उत्पन्न करना पूरी तरह से प्रतिबंधित है. उसके मद्देनजर हमने तैयारी की हुई है. सिंघु सीमा, टिकरी सीमा सहित द्वारका की सभी सीमाओं पर तैयारी कर ली गई है.'

  • Kisan andolan Live Updates & News in Hindi: पंजाब-हरियाणा शंभू बॉर्डर पर प्रदर्शनकारी किसानों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस को गोले छोड़े हैं.

  • Kisan andolan Live Updates & News in Hindi: विरोध मार्च निकाल रहे किसानों ने अंबाला हाईवे को किया पार.

  • Kisan andolan Live Updates & News in Hindi: पंजाब-हरियाणा शंभू सीमा पर बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी किसान दिल्ली की ओर बढ़ रहे हैं. किसान संगठनों द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर आज 'दिल्ली चलो' विरोध मार्च का आह्वान किया गया है.

  • Kisan andolan Live Updates & News in Hindi: केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा, 'मैंने चंडीगढ़ दो बार जाकर किसान संगठनों के साथ बातचीत की. लेकिन कुछ चीजों में हमें परामर्श लेने की जरूरत पड़ेगी. इसके लिए हमें ये सुनिश्चित करना चाहिए कि इसका रास्ता क्या होगा. किसानों को समझने की जरूरत है कि भारत सरकार किसानों के हितों की रक्षा करने के लिए प्रतिबद्ध है और उनके साथ-साथ जनसामान्य को कोई कठिनाई ना हो.'

  • Kisan andolan Live Updates & News in Hindi: फसलों के लिए MSP की गारंटी वाला कानून बनाने की मांग को लेकर दिल्ली में किसानों के विरोध मार्च के मद्देनजर ITO चौराहे पर दिल्ली पुलिस के जवान और बैरिकेड तैनात किए गए, CRPF की धारा 144 लागू की गई है.

  • Kisan andolan Live Updates & News in Hindi: किसान अपने ट्रैक्टरों के साथ पंजाब के फतेहगढ़ साहिब से अंबाला के पास शंभू सीमा की ओर बढ़ रहे हैं. किसान यूनियनों ने आज अपनी विभिन्न मांगों को लेकर 'दिल्ली चलो' विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया है.

  • Kisan andolan Live Updates & News in Hindi: 13 फरवरी को प्रस्तावित किसान आंदोलन के मद्देनजर पंजाब के अलग-अलग जिलों से किसान संगठन ट्रैक्टरों पर सवार होकर दिल्ली के कूच के लिए पंजाब-हरियाणा बॉर्डर की ओर बढ़ रहे हैं. रिपोर्ट्स की मानें, तो किसान अपने साथ छह माह का राशन, टेंट, बिस्तर, दवाइयां व अन्य जरूरी सामान लेकर भी जा रहे हैं. 

  • Kisan andolan Live Updates & News in Hindi: मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो किसान आंदोलन में शिरकत करने के लिए 15 से 20 हजार की भारी संख्या में किसान 2000-2500 ट्रैक्टरों के साथ दिल्ली आ सकते हैं. 

  • Kisan andolan Live Updates & News in Hindi: सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट साझा किया है, जिसमें किसान पानी से लबालब भरे तालाब को ट्रैक्टर की मदद से पार करते दिख रहे हैं. 

  • Kisan andolan Live Updates & News in Hindi: किसानों ने मूल रूप से शंभू बॉर्डर से दिल्ली कूच का ऐलान किया हुआ है. इसे देखते हुए पुलिस प्रशासन ने अंबाला की सभी सीमाओं की किलेबंदी कर दी है. साथ ही हरियाणा के 15 जिलों में धारा 144 लागू कर दी गई है और सात जिलों में इंटरनेट सेवा पर भी पाबंदी लगा दी गई है. इसके अलावा राजधानी दिल्ली में पूरे एक महीने के लिए धारा 144 लागू कर दी गई है. 

     

  • Kisan andolan Live Updates & News in Hindi: किसानों ने मूल रूप से शंभू बॉर्डर से दिल्ली कूच का ऐलान किया हुआ है. इसे देखते हुए पुलिस प्रशासन ने अंबाला की सभी सीमाओं की किलेबंदी कर दी है. साथ ही हरियाणा के 15 जिलों में धारा 144 लागू कर दी गई है और सात जिलों में इंटरनेट सेवा पर भी पाबंदी लगा दी गई है. इसके अलावा राजधानी दिल्ली में पूरे एक महीने के लिए धारा 144 लागू कर दी गई है. 

  • Kisan andolan Live Updates & News in Hindi: हालिया रिपोर्ट्स के अनुसार हरियाणा-पंजाब के किसान दिल्ली कूच के लिए निकल पड़े हैं. पंजाब के ब्यास से भारी संख्या में किसान ट्रैक्टर ट्रालियों के साथ हरियाणा की ओर निकल पड़े हैं. इन किसानों की हरियाणा में एंट्री रोकने के लिए हरियाणा-पंजाब बॉर्डर पर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. 

  • Kisan andolan Live Updates & News in Hindi: 13 फरवरी को घोषित किसान आंदोलन को देखते हुए दिल्ली पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा ने 12 फरवरी से 12 मार्च तक दिल्ली में धारा 144 लागू कर दी है. इस आदेश के जरिए किसी भी प्रकार की रैली या जुलूस निकालने और सड़कों एवं मार्गों को अवरुद्ध करने पर रोक लगा दी गई है.

  • Kisan andolan Live Updates & News in Hindi: 13 फरवरी को घोषित किसान आंदोलन से पहले पंजाब किसान मजदूर संघर्ष कमेटी के अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सभरा ने कहा, 'कल सुबह 200 किसान यूनियनें दिल्ली की ओर मार्च करेंगी, जो आंदोलन अधूरा रह गया था उसे पूरा करने के लिए 9 राज्यों की किसान यूनियन संपर्क में हैं. पुडुचेरी, कर्नाटक, तमिलनाडु, एमपी, यूपी, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान और पंजाब, ये सभी राज्य आंदोलन के लिए तैयार हैं.'

  • Kisan andolan Live Updates & News in Hindi: ज्ञात हो कि 13 फरवरी को किसान संगठनों की ओर से घोषित आंदोलन को 'किसान आंदोलन 2.0' के रूप में देखा जा रहा है. इससे पहले 2021 में हुए किसान आंदोलन में किसानों की मुख्य मांग कृषि कानूनों को वापस लेने की थी. इसके अलावा MSP समेत कई और भी मुद्दे थे. इस बार किसान एक नहीं, बल्कि अपनी 12 मांगो को लेकर दिल्ली कूच कर रहे हैं. 

  • Kisan andolan Live Updates & News in Hindi: गौरतलब है कि संयुक्त किसान मोर्चा और किसान मजदूर मोर्चा समेत देश भर के 200 से अधिक किसान यूनियनों ने फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) के संबंध में कानून बनाने समेत विभिन्न मांगों को लेकर केंद्र सरकार पर दबाव डालने के लिए 13 फरवरी को दिल्ली चलो मार्च की घोषणा की है. 

  • Kisan andolan Live Updates & News in Hindi: हरियाणा सरकार की ओर से जिन सात जिलों में इंटरनेट बंद करने का ऐलान किया है, उनमें अंबाला, कुरुक्षेत्र, कैथल, जींद, हिसार, फतेहाबाद और सिरसा का नाम शामिल है. रिपोर्ट्स की मानें, तो इन इलाकों में 11 फरवरी को सुबह 6 बजे से 13 फरवरी को रात 11.30 बजे तक इंटरनेट सेवाएं बंद रहेंगी. 

  • Kisan andolan Live Updates & News in Hindi: 13 फरवरी को किसानों के प्रस्तावित दिल्ली चलो मार्च को देखते हुए हरियाणा सरकार ने शनिवार को सात जिलों में मोबाइल इंटरनेट सेवाओं और एक साथ कई एसएमएस (संदेश) भेजने पर रोक लगा दी है. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link