Live Update: नरेश टिकैत की अपील, ज्यादा से ज्यादा किसान गाजीपुर बॉर्डर पहुंचे

गाजीपुर बॉर्डर (Ghazipur Border) पर राकेश टिकैत आंदोलन खत्म नहीं करने की जिद पर अड़े हुए हैं. राकेश टिकैत ने कहा कि धरना जारी रहेगा. वहीं सिंघु बॉर्डर पर किसान नेताओं के खिलाफ स्थानीय हल्लाबोल दिया है. आपको इस रिपोर्ट में पल-पल के अपडेट से रूबरू करवाते हैं.

नवीनतम अद्यतन

  • BKU अध्यक्ष नरेश टिकैत ने कहा कि 'किसानों के मान-सम्मान को ठेस पहुंचाने का काम गलत किया गया है. अब ज्यादा से ज्यादा मात्रा में किसान भाई गाजीपुर बॉर्डर पर पहुंचे और इस आंदोलन को पूरी तरह से सफल बनाएं.'

  • राहुल गांधी पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का तीखा प्रहार, कहा- '300 पुलिसकर्मी जब घायल हुए उनके लिए समर्थन में उन्होंने एक शब्द नहीं बोला. मीडियाकर्मियों पर हमले हुए, महिला पुलिसकर्मियों को घेरकर मारने का प्रयास किया गया, मीडिया-पुलिस को ट्रैक्टर चढ़ाकर मारने की कोशिश की गई, लेकिन राहुल जी के मुख से मीडिया पुलिस के लिए संवेदना के स्वर सुनाई नहीं दिए. बीजेपी के नेता के नाते कहना चाहती हूं कि राहुल गांधी वो नेता है जो देश को तोड़ने का प्रयास हो, ऐसा आह्वान करते हैं. राहुल गांधी के मंसूबो को मिलकर नाकाम करना होगा. हमें मिलकर शांति स्थापित करनी होगी, कानून व्यवस्था बनी रहे.'

  • टिकरी बॉर्डर पर एक बार फिर बवाल शुरू हो गया है. गांव वालों ने की घुसने कोशिश की. स्थानीय लोग बॉर्डर खाली करने की मांग कर रहे हैं.

  • यूपी के शामली में भी भारी संख्या में किसान ट्रैक्टर के जरिए महापंचायत में पहुंचे. इस दौरान किसान बेधड़क सड़कों पर ट्रैक्टर दौड़ाते रहे. साथ ही सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते दिखे.

  • हरियाणा के सोनीपत में किसानों की महापंचायत में बड़ा फैसला लिया है. 40 गांवों के प्रतिनिधि सिंघु बॉर्डर जाएंगे. आंदोलन में शामिल किसानों को समझाने सोनीपत से किसान आएंगे. दिल्ली हिंसा को लेकर नाराजगी है.

  • टीकरी बॉर्डर पर बैरिकेडिंग को ठोस बनाने की तैयारी है. सरिया, पत्थर और मिट्टी का इस्तेमाल किया जा रहा है.

  • सिंधु बॉर्डर पर स्थनीय लोगों और आंदोलन पर बैठे किसानों के साथ झड़प के बाद गाजीपुर बॉर्डर पर दिल्ली पुलिस और यूपी पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी गई है. ईस्टर्न रेंज के जॉइंट CP, DCP और CRP के सीनियर अधिकारियों ने कैम्प कर मीटिंग शुरू कर दी है. सड़क पर कांटेदार रॉड लगाए गए हैं, अगर कुछ घटना घटती है तो तुरंत काबू किया जाए. वहीं बीती रात गाजीपुर पर हुए हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद यहां की फिजा बदल गई है. महापंचायत के बाद साफ होगा कि आंदोलन की दशा और दिशा क्या होगी.

  • टिकरी के स्थानीय लोगों ने बॉर्डर खाली करवाने के लिए ADM को ज्ञापन सौंपा.

  • किसान महापंचायत मुजफ्फरनगर के तीन थानों में ताले लटकाए गए, पुलिस प्रशासन ने एहतियातन कदम उठाया. शहर के बाजार बंद हो गए, किसानों का जनसैलाब उमड़ा है. किसी बड़े ऐलान की आशंका जताई जा रही है.

  • बुराड़ी ग्राउंड पर हंगामा करने के आरोप में 9 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिसवालों के साथ मारपीट करने के आरोप में गिरफ्तारी हुई. तीनों आरोपियों को तिहाड़ जेल भेजा गया.

  • कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके केंद्र सरकार पर हमला किया है. राहुल गांधी ने कहा कि सरकार ने किसानों को बर्बाद कर दिया.

  • सिंघु बार्डर पर पुलिस कार्रवाई का अखिलेश ने विरोध किया. अखिलेश ने ट्वीट करके लिखा कि 'अभी भाजपाई उत्पातियों ने सिंघु बार्डर पर किसानों के आंदोलन पर पथराव किया है. सारा देश देख रहा है कि भाजपा कुछ पूँजीपतियों के लिए कैसे देश के भोले किसानों पर अत्याचार कर रही है. भाजपा की साजिश और बच्चों, महिलाओं व बुजुर्गों किसानों पर की जाने वाली निर्दयता घोर निंदनीय है.'

  • पश्चिमी यूपी में सुरक्षा बढ़ाई गई पीएसी की अतिरिक्त कंपनियों को तैनात किया गया, इंटेलिजेंस को अलर्ट किया गया. पंचायत को देखते हुए सभी पुलिसकर्मियों को अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया.

  • उत्तर प्रदेश के बागपत में सर्वखाप पंचायत की बैठक में ऐलान किया गया. खाप के लोग बागपत से दिल्ली कूच करेंगे. भारी भीड़ के साथ खाप के लोग दिल्ली कूच करेंगे.

  • सोनीपत के गांव मनोली में हरियाणा के 40 गांवों की महापंचायत हुई.

  • गाजीपुर बॉर्डर पर हलचल तेज हो गई है. फॉरेंसिक टीम और क्राइम ब्रांच की टीम गाजीपुर बॉर्डर पहुंची.

  • किसान आंदोलन के बीच कांग्रेस सियासत चमकाने में जुट गई है. राकेश टिकैत से मिलने यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू गाजीपुर बॉर्डर पहुंचे.

  • किसान आंदोलन के लिए नाम सियासत जारी है, किसानों की महापंचायत में जयंत चौधरी पहुंचे हैं, मुजफ्फरनगर में चली रही है किसानों की महापंचायत..

  • यूपी के मुजफ्फरनगर में महापंचायत की वजह से भारी जाम लग गया. एनएच-58 पर गाड़ियों की लंबी लाइन लगी. मुजफ्फरनगर शहर के भीतर घुसने की जगह नहीं बची. पूरे शहर पर किसानों के ट्रैक्टर का कब्जा हो गया.

  • सिंघु बॉर्डर SHO नरेला और अलीपुर घायल हो गए. उपद्रवियों के पथराव में एडिशनल डीसीपी भी जख्मी हुए. उपद्रवियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया. सिंघु बॉर्डर पर नकली किसानों और स्थानीय लोगों में भिड़ंत हो गई. सिंघु बॉर्डर पर भीड़ बेकाबू हो गई है और पुलिस प्रशासन की सभी कोशिशें नाकाम हो गई. जिसके बाद हालात पर काबू पाने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया.

  • सिंघु बॉर्डर पर उपद्रवियों ने जमकर पत्थरबाजी की और तलवार लहराए. अलीपुर SHO पर तलवार से हमला किया, तलवार के हमले से SHO अलीपुर घायल हो गए. हमला करने वाला हिरासत में लिया गया.

  • सिंघु बॉर्डर पर पथराव में कई लोग घायल हो गए. उपद्रवियों ने मीडियाकर्मियों को निशाना बनाया. कवरेज के दौरान ज़ी मीडिया का कैमरामैन घायल हो गया.

  • सूत्रों के हवाले से जानकारी सामने आई है कि है कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव दिल्ली में मौजूद धरना स्थल पर राकेश टिकैत से मुलाकात करने जा सकते हैं.

  • यूपी सरकार ने दिल्ली बॉर्डर पर सुरक्षा बढ़ाई, ताकि कोई भी उपद्रवी यूपी के अंदर न घुसने पाए.

  • सिंघु बॉर्डर पर स्थानीय लोगों और आंदोलनकारियों के बीच घमासान छिड़ गया है. पत्थरबाजी हो रही है.

  • टिकरी गांव के लोगों ने फर्जी किसानों के खिलाफ खोला मोर्चा. Go Back के बैनर-पोस्टर के साथ की नारेबाजी. कहा- जल्द से जल्द बॉर्डर खाली करो.

  • कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी ने भी ट्वीट करके केंद्र सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने लिखा कि 'PM हमारे किसान-मज़दूर पर वार करके भारत को कमज़ोर कर रहे हैं. फायदा सिर्फ देश-विरोधी ताकतों का होगा.'

  • प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्वीट कर लिखा कि 'किसान का भरोसा देश की पूंजी है. इनके भरोसे को तोड़ना अपराध है. इनकी आवाज न सुनना पाप है. इनको डराना धमकाना महापाप है. किसान पर हमला, देश पर हमला है. प्रधानमंत्री जी, देश को कमजोर मत कीजिए.'

  • मुजफ्फरनगर पंचायत से पहले राकेश टिकैत का बड़ा बयान सामने आया है, टिकैत गाजीपुर बॉर्डर ना छोड़ने की जिद पर अड़े. उन्होंने कहा कि 'गिरफ्तारी नहीं देंगे, सरकार से बात करेंगे.'

  • सिंघु बॉर्डर पर तनाव  बढ़ गया है. आंदोलनकारी और स्थानीय लोग आने सामने आए. स्थानीय लोगों ने मांग की है कि आंदोलन करने वाले बॉर्डर को खाली करे. स्थानीय लोगों ने Zee Media जिंदाबाद के नारे लगाए.

  • सिंघु बॉर्डर पर किसान नेताओं के खिलाफ हल्लाबोल तेज हो गया है. बड़ी संख्या में स्थानीय लोग पहुंचे. लोगों का कहना है कि किसान नेता सिंघु बॉर्डर खाली करें.

  • सूत्रों के हवाले से खबर है कि कई खालिस्तानी अकाउंट दिल्ली पुलिस की रडार पर हैं, दिल्ली पुलिस खातों की पहचान कर रही है. ट्विटर अकाउंट को दिल्ली पुलिस खंगाल रही है. ट्विटर अकाउंट से भड़काऊ पोस्ट ट्वीट हो रहे हैं.

  • गाजीपुर बॉर्डर पर यूपी पुलिस का बयान- किसानों की सुरक्षा के लिए पुलिस लगाई गई. किसानों से संवाद में कमी नहीं होने दी जाएगी. किसी को माहौल बिगाड़ने की इजाजत नहीं है.

  • सिंघु बॉर्डर पर दिल्ली के मंत्री रोके गए है. दिल्ली सरकार के मंत्री को पुलिस ने रोका. पानी का टैंकर लेकर सत्येंद्र जैन पहुंचे थे. मनीष सिसोदिया ने भी टिकैत से मुलाकात की थी.

  • दिल्ली में बवाल कर लौटे किसानों पर कार्रवाई की तैयारी तेज हो गई है. प्रदर्शन से लौट रहे किसानों पर योगी सरकार की नजर बनी हुई है. तोड़फोड़ और बवाल करने वाले किसानों की पहचान हो रही है. बवाली किसानों को पकड़ दिल्ली पुलिस को सौंपने की तैयारी है.

  • राकेश टिकैत के समर्थन में ट्रैक्टरों का दिल्ली कूच कर रहे हैं. यूपी के शामली से किसान ट्रैक्टर लेकर निकले. बड़ी संख्या में ट्रैक्टर गाजीपुर बॉर्डर आ रहे हैं. किसानों का रुख देख पुलिस प्रशासन सतर्क हुआ.

  • मुजफ्फरनगर में किसान महापंचायत को लेकर हलचल बढ़ गई है. सिसौली के GIC ग्राउंड में महापंचायत होनी है. महापंचायत के लिए किसानों की भीड़ जुटने लगी है. महापंचायत को लेकर GIC ग्राउंड पर कड़ी सुरक्षा तैनात की गई है.

  • टिकरी बॉर्डर पर बैरिकेडिंग के पास मिट्टी डाली जा रही है.

  • किसान आंदोलन को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक बुलाई. डीजीपी, प्रमुख सचिव (मुख्यमंत्री), प्रमुख सचिव (गृह) समेत कई अधिकारी मौजूद हैं.

  • गाजीपुर बॉर्डर से बड़ी संख्या में किसान वापस जा चुके हैं. जो ट्रैक्टर गए वो वापस नहीं आए, जयंत चौधरी के साथ भी ट्रैक्टर नहीं पहुंचे. खाली टेंट और टेंट उखाड़ते हुए लोग दिखे, वहीं खाट भी उल्टे पड़े हैं. लंगर के सामानों का पैक हो चुके हैं, गाड़ियों में लाद दिया गया है.

  • मुजफ्फरनगर में भारतीय किसान यूनियन के किसानों की महापंचायत में कहा गया कि टिकैत साहब को गिरफ्तार किया तो एक लाख किसान गिरफ्तारी देंगे.

  • दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया गाजीपुर बॉर्डर जाएंगे. सिसोदिया ने कहा कि 'टिकैत से सीएम केजरीवाल ने बात की, किसानों के लिए पानी की सुविधा के लिए कहा था. मुख्यमंत्री के आदेश पर रात में ही इंतजाम किए गए. मैं आज गाजीपुर बॉर्डर जाऊंगा.'

  • RLD नेता जयंत चौधरी किसान नेता राकेश टिकैत से मिलने गाजीपुर बॉर्डर पहुंचे.

  • किसान नेता राकेश टिकैत के तेवर ढीले पड़े, टिकैत ने कहा कि बातचीत से समाधान का रास्ता निकले. सरकार किसानों की मांगों पर हमसे बात करे.

  • अभय सिंह चौटाला (Abhay Singh Chautala) ने ट्वीट करके कहा है कि 'सरकार शायद भूल गई कि घायल शेर की सांसे, उसकी दहाड़ से भी ज्यादा खतरनाक होती है! किसान विरोधी झुकेंगे भी ओर टूटेंगे भी. देश के किसानों से निवेदन है कि वो किसान आंदोलन में हिस्सा लें ओर मजबूती से इन काले कानूनों के खिलाफ लड़े.'

  • सिंघु बॉर्डर पर किसान नेताओं की अहम बैठक होनी है, दोपहर 12 बजे किसान मजदूर संघर्ष समिति की बैठक होगी. समिति के अध्यक्ष सतनाम सिंह पन्नू प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.

  • आज जयंत चौधरी गाजीपुर पहुंच सकते हैं. RLD प्रमुख अजित सिंह ने टिकैत से बात की. अजित सिंह ने कहा कि हम टिकैत के साथ हैं. सरकार को किसानों की मांग माननी चाहिए.

  • सिंघू बॉर्डर से करीब  5 से 6 किलोमीटर तक जाम लग गया है. सुरक्षाबल की तैनाती की गई है, एक्शन को देखते हुए किसानों में रोष देखा जा रहा है. साथ ही बाहरी लोगों में भी इस आंदोलन को लेकर गुस्सा है.

  • हनुमान बेनीवाल ने किसानों को समर्थन दिया है. बेनीवाल ने कहा कि 'किसान चुप नहीं बैठेगा. राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी सरकार को चेतावनी देती है. सरकार किसानों को हटाने की कोशिश न करें. सरकार की साजिश को कामयाब नहीं होनें देंगे.'

  • दिल्ली पुलिस के एक्शन से दीप सिद्धू डर गया. उसने कहा कि मैं जांच एजेंसियों के सामने पेश होने को तैयार हूं, लेकिन मुझे कुछ समय दीजिये. मैंने कुछ गलत नहीं किया, मैं किसी भी जांच से नहीं भागूंगा.

  • हरियाणा के जींद में नरवाना तहसील के उझाणा गांव में किसान पंचायत की इमरजेंसी मीटिंग हुई. किसान आंदोलन ठंडा पड़ने से किसान नेता घबरा गए हैं. पंचायत में कहा गया कि दिल्ली में किसानों पर ज़ुल्म हो रहा है. किसानों पर जुल्म बर्दाश्त नहीं करने की बात कही.

  • तालान खाप ने किसान आंदोलन को समर्थन किया है. मेरठ से आज शाम तक 10 हजार किसानों के पहुंचने का दावा किया गया है. मेरठ से तालान खाप के 36 बिरादरी के लोग पहुंचेंगे. देर रात गाजीपुर बॉर्डर पर सैकड़ों किसान पहुंचे. यूपी के बिजनौर और मुजफ्फरनगर से किसान पहुंचे हैं.

  • अलग-अलग गांव से धरना स्थल गाजीपुर बॉर्डर पर आधी रात को किसान पहुंचे हैं, दिल्ली कूच के ऐलान के बाद किसान दिल्ली पहुंचे हैं. राकेश टिकैत का बयान-सुबह तक हजारों किसान पहुंचेंगे. राकेश टिकैत का ऐलान-पीछे नहीं हटेंगे चाहे जो हो.

  • 44 किसान नेताओं के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी किया गया है. दिल्ली और लालकिले में हुई हिंसा को लेकर आरोप हैं. दिल्ली क्राइम ब्रांच के डीसीपी ने लेटर लिखा. हिंसा के आरोपी देश से बाहर भाग सकते हैं. राकेश टिकैत, मेधा पाटकर और योगेन्द्र यादव पर नोटिस..

  • आज किसान नेताओं की क्राइम ब्रांच में पेशी होनी है. 6 किसान नेताओं को दिल्ली क्राइम ब्रांच ने नोटिस भेजा है. दिल्ली पुलिस ने दिल्ली हिंसा पर पूछताछ के लिए बुलाया. बूटा सिंह बुर्जगिल, दर्शनपाल सिंह, राकेश टिकैत, सरवन सिंह पंधेर और सतनाम पन्नू को नोटिस भेजा गया.

  • किसानों की महापंचायत को देखते हुए मुजफ्फरनगर में पुलिस का हाई अलर्ट पर है. एनएच-58 पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात की गई है. एसपी सिटी भी मौके पर मौजूद है. जानकारी के अनुसार टिकैत समर्थक दिल्ली कूच करने वाले हैं. टिकैत के गांव सिसोली में आज महापंचायत होगी. महापंचायत के बाद बड़ा ऐलान कर सकते हैं.

  • बीकेयू अध्यक्ष नरेश टिकैत ने किसानों की महापंचायत बुलाई है. मुजफ्फरनगर के GIC मैदान में सुबह 11 बजे पंचायत होगी. आज की महापंचायत में हो बड़ा फैसला सकता है. भारी संख्या में मौजूद किसान दिल्ली कूच कर सकते हैं.

  • राकेश टिकैत गाजीपुर से अपने घर यूपी भी नहीं जा सकेंगे. यूपी के ADG लॉ एंड ऑर्डर का बड़ा बयान कहा- 'दिल्ली हिंसा के आरोपी यूपी नहीं आ सकेंगे.' हिंसा मामले में राकेश टिकैत पर भी FIR हुई है.

  • गाजीपुर बॉर्डर को बंद किया गया. NH-24, गाजीपुर बॉर्डर आने-जाने वाले रास्ते को बंद किया गया. प्रदर्शनकारियों के आंदोलन के चलते बंद किया गया.

  • गाजीपुर में रातभर टिकैत की पंचायत चली, रातभर राकेश टिकैत के समर्थन में नारे लगते रहे. प्रदर्शनकारी कार्रवाई के डर से रातभर जगते रहे.

  • शुक्रवार को मुजफ्फरनगर के राजकीय इंटर कॉलेज में किसानों की महापंचायत होगी. इसमें यूपी और इसके आस पास के किसान शामिल होंगे, जहां आंदोलन के आगे की रणनीति तय होगी.

  • गाजियाबाद के SP और ADM सिटी राकेश टिकैत से मिलकर निकले, कहा- हालचाल जानने आए थे, कोई कार्रवाई नहीं होगी.

  • कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्वीट करके कहा है कि 'कल आधी रात में लाठी से किसान आंदोलन को खत्म करने की कोशिश की. आज गाजीपुर, सिंघू बॉर्डर पर किसानों को धमकाया जा रहा है, यह लोकतंत्र के हर नियम के विपरीत है. कांग्रेस किसानों के साथ इस संघर्ष में खड़ी रहेगी. किसान देश का हित हैं, जो उन्हें तोड़ना चाहते हैं- वे देशद्रोही हैं. हिंसक तत्वों पर सख़्त कार्यवाही की जाए लेकिन जो किसान शांति से महीनो से संघर्ष कर रहे हैं, उनके साथ देश की जनता की पूरी शक्ति खड़ी है.'

  • मुजफ्फरनगर के सिसौली गांव में हुई महापंचायत में भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत ने कहा कि 'कल मुजफ्फरनगर के जीआईसी कॉलेज में किसानों की महापंचायत होगी, आगे का फैसला वहीं पर लिया जाएगा. गर्दन पर तलवार रख कर गिरफ्तारी नहीं होगी, पहले जांच होगी फिर गिरफ्तारी होगी. हालात सुधरे या बिगड़े जिम्मेदारी प्रशासन की होगी.'

  • गाजीपुर बॉर्डर पर फिर हलचल बढ़ी. गाजीपुर बॉर्डर पर डॉक्टर बुलाए गए. राकेश टिकैत का मेडिकल चेकअप हुआ.

  • BKU के मुख्यालय सिसौली (मुजफ्फरनगर) पर पंचायत खत्म हो गई है. कल GIC ग्राउंड मुजफ्फरनगर में फिर महापंचायत होगी. इसमें फाइनल फैसला होगा. गाजीपुर बॉर्डर पर आज हुए पुलिस की कार्रवाई को लेकर किसानों में आक्रोश है.

  • सूत्रों के हवाले से खबर है कि आज रात ही मुजफ्फरनगर सिसोली से गाजीपुर के लिए किसान निकल सकते हैं.

  • इस वक्त बड़ी खबर आ रही है कि सीएम योगी ने हाईलेवल मीटिंग बुलाई है. सीएम आवास पर अधिकारियों के साथ मंथन चल रही है. सीएम योगी ने यूपी से धरना-प्रदर्शन खत्म करने का निर्देश दिया. दिल्ली हिंसा के आरोपियों को यूपी में ना आने देने का भी निर्देश दिया.

  • राकेश टिकैत के रोने के बाद माहौल बदल गया है, मुजफ्फरनगर के गांव सिसौली में राकेश और नरेश टिकैत के घर बाहर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा है, जो किसान चले गए हैं वो वापस आने की बात कर रहे हैं.

  • कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी का सियासी ड्रामा शुरू हो गया. राहुल बाबा ने कहा कि 'एक साइड चुनने का समय है. मेरा फैसला साफ है, मैं लोकतंत्र के साथ हूं, मैं किसानों और उनके शांतिपूर्ण आंदोलन के साथ हूं.'

  •  राकेश टिकैत की गुंडई वाला वीडियो देखिए.. हिंसा इनकी फितरत है.

  • RLD नेता अजित सिंह ने राकेश टिकैत से बात की है और कहा कि आप चिंता मत करिए, सब आपके साथ हैं.

  • एडीजी लॉ एंड आर्डर प्रशांत कुमार ने कहा कि अगर दिल्ली पुलिस 26 जनवरी को हुई हिंसा के संबंध में हमारी मदद मांगती है तो हम उनकी मदद करेंगे. हम ऐसे किसी भी तत्व को अनुमति नहीं देंगे, जिसने राष्ट्रीय पर्व के दौरान हमारे राज्य में ऐसा किया हो. यूपी पुलिस किसी भी उपद्रवी तत्व को आश्रय यूपी में आश्रय नहीं लेने देंगे.

  • भारतीय किसान यूनियन के मुख्यालय सिसौली (मुजफ्फरनगर) पर किसानों की बुलाई गई पंचायत जहा किसान इकट्ठा हो रहे हैं. रात को या कल सुबह गाजीपुर बॉर्डर के लिए कूच कर सकते हैं.

  • बीकेयू अध्यक्ष नरेश टिकैत ने कहा कि हमारे एक भी नेता की गिरफ्तारी हुई तो यहां के सांसद और विधायक याद रखें कि अपना इस्तीफा तैयार कर लेना. उन्होंने कहा कि 'इनपर तो 302 की धारा लगानी चाहिए. ये हमें बहका के फुसला के सत्ता तक पहुंच गए. अब इनको लगा कि हमारी जरूरत नहीं है, लेकिन अभी जरूरत पड़ेगी इनको हमारी.'

  • राकेश टिकैत ने जिस शख्स को थप्पड़ मारा, उसे पुलिस ने हिरासत में लिया.

  • ADG लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार का बयान- दिल्ली हिंसा के आरोपियों को उत्तर प्रदेश में शरण नहीं लेने दिया जाएगा.

  • गाजीपुर बॉर्डर पर राकेश टिकैत का एक और ड्रामा सामने आ गया है. मंच पर एक युवक को थप्पड़ मारा. टिकैट ने आरोप लगाया कि इस युवक के हाथ में डंडा था, जो मीडिया के खिलाफ कुछ करने वाला था. ये निश्चित तौर पर राकेश टिकैत की बौखलाहट है.

  • भारतीय किसान यूनियन (लोक शक्ति) और बीकेयू (एकता) के सदस्यों ने आज केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से मुलाकात की. बीकेयू (लोक शक्ति) के एसएस भाटी ने कहा कि "लाल किले की घटना से हम भी आहत हैं. सरकार ने हमें आश्वासन दिया है कि वे किसानों के साथ बातचीत के दौरान प्रतिबद्ध रहेंगे."

  • कांग्रेस नेता उदित राज का भड़काऊ ट्वीट, लिखा- 'किसान नेता राकेश टिकैत गाजीपुर बॉर्डर पर पुलिस से घिरे हैं, लोग जुट रहे हैं. आस पास के लोग तुरंत पहुंचे.'

  • गाजीपुर बॉर्डर पर भी वज्र वाहन और वॉटर कैनन को भी तैनात किया गया है. यहां बड़ी संख्या में बसें भी तैनात की गईं.

  • सिंघु बॉर्डर पर भी भारी फोर्स बुलाई गई. वज्र वाहन और बसों को तैनात किया गया. वॉटर कैनन भी सिंघु बॉर्डर पर लाया गया. किसी भी वक्त पुलिस कार्रवाई कर सकती है. पुलिस सिंघु बॉर्डर को भी खोलने की तैयारी में है.

  • राकेश टिकैत ने धमकी देते हुए कहा है कि 'सर्वोच्च न्यायालय ने धरने हटाने की याचिका पर फैसला नहीं दिया. जिला प्रशासन सर्वोच्च न्यायालय से बड़ा नहीं हो सकता. इसके खिलाफ कल सर्वोच्च न्यायालय में याचिका दायर करूंगा.'

  • राकेश टिकैत ने कहा है कि उत्तर प्रदेश पुलिस धरने पर गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है. सर्वोच्च न्यायालय भी शांतिपूर्ण तरीके से धरने  को जायज ठहराया है. उत्तर प्रदेश गाजीपुर बॉर्डर पर कोई हिंसा नहीं हुई है. इसके बावजूद सरकार दमनकारी नीति अपना रही है. यह उत्तर प्रदेश सरकार का चेहरा है.

  • धरना खत्म करने को लेकर BKU दो फाड़ होता दिख रहा है. नरेश टिकैत धरना खत्म करने के पक्ष में हैं, तो वहीं उनके छोटे भाई राकेश टिकैत धरना जारी करने की जिद पर अड़े हुए हैं. BKU अध्यक्ष नरेश टिकैत धरना खत्म करना चाहते हैं और BKU प्रवक्ता राकेश टिकैत धरना जारी रखना चाहते हैं.

  • सिसौली में महापंचायत के दौरान नरेश टिकैत ने नेता कार्यकर्ताओं को धरना खत्म कर वापस लौटने को बोला. उन्होंने कहा कि किसानों की पिटाई से अच्छा है कि किसान धरना खत्म कर दे.

  • गाजीपुर बॉर्डर पर धारा 144 लागू कर दिया गया है, दिल्ली पुलिस ने नोटिस लगा दिया है. जिसमें कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है.

  • बॉर्डर खाली करने पर गाजियाबाद के डीएम का बयान सामने आया है. डीएम ने कहा कि किसानों को नोटिस दे दी गई है. किसानों ने विचार करने की बात कही है.

  • मीडिया से बात करते हुए राकेश टिकैत रो पड़े. उन्होंने कहा कि पानी गांव से आएगा तभी पीऊंगा. प्रशासन ने सारी सुविधाएं हटा दीं. गांव से लोग आएंगे, आंदोलन जारी रहेगा.

  • गाजीपुर बॉर्डर से राकेश टिकैत का बड़ा बयान, कहा- गोली चलानी है तो चला दे पुलिस. यहां से मैं कहीं नहीं जाऊंगा. यहीं फांसी लगाकर मर जाऊंगा. कुछ हुआ तो पुलिस इसकी जिम्मेदार होगी.

  • गाजीपुर बॉर्डर पर किसी भी वक्त बड़ा एक्शन संभव है. किसानों के मंच आसपास भारी सुरक्षाबल तैनात किया गया है. डीएम और एसपी मौके पर मौजूद हैं. किसानों को धरना स्थल खाली करने का आदेश दिया गया है.

  • राकेश टिकैत ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि बीजेपी के लोग हमारे बीच आयेंगे तो यहीं बंधक बना लेंगे.

  • राकेश टिकैत ने कहा कि 'बीजेपी के लोग किसानों को मरवाने का काम कर रहे हैं. गोली खा लूंगा, लेकिन धरना स्थल खाली नहीं करेंगे. जिसकी ताकत है लगा लो. प्रशासन के लोग गुंडागर्दी  कर रहे हैं. इसके बाद ADM को धक्का मार कर धरना स्थल से भगाया. बीजेपी के विधायक अपने लोगों के साथ किसानों को पीटने का प्लान बनाया.'

  • नरेश टिकैत ने कहा है कि "मायूस न हो, आज गाजीपुर का भी धरना हट जाएगा. वहां तो काम हो गया, पुलिस के डंडे खाने से अच्छा है कि गाजीपुर से उठाकर सिंघू बॉर्डर पर जाएंगे." मुजफ्फरनगर BKU के मुखिया नरेश टिकैत ने गाजीपुर धरना खत्म करने का ऐलान किया है.

  • BKU अध्यक्ष नरेश टिकैत का बड़ा बयान सामने आया है. नरेश टिकैत ने कहा है कि आंदोलन खत्म करना चाहिए, हम किसी सरकार के खिलाफ नहीं हैं. पुलिस ने बिजली काट दी, पानी बंद कर दिया. प्रशासन से हारकर धरना खत्म करना पड़ेगा.

  • दिल्ली 26 जनवरी को हुई हिंसा के मामले में 33 FIR दर्ज हुई. जिनमें से 9 केस क्राइम ब्रांच को ट्रांसफर कर दिए गए है. समय पुर बदली, कोतवाली, IP, नांगलोई, बाबा हरिदास नगर, नजफगढ़ इन सब थानों में दर्ज हुए मामलों की जांच क्राइम ब्रांच करेगी. 44 लोगों के खिलाफ LOC जारी कर दी गई है.

  • गाजियाबाद प्रशासन के ADM और SSP ज्ञानेन्द्र सिंह स्टेज पर पहुंच गए हैं, किसान नेताओं से आंदोलन खत्म करने की अपील की. किसान नेताओं ने आंदोलन खत्म करने के इंकार किया.

  • किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा है कि 'उत्तर प्रदेश पुलिस धरने पर गिरफ्तारी का प्रयास कर रहा है. सर्वोच्च न्यायालय भी शांतिपूर्ण तरीके से धरने को जायज ठहराया है. उत्तर प्रदेश गाजीपुर बॉर्डर (Ghazipur Border) पर कोई हिंसा नही हुई है. इसके बावजूद सरकार दमनकारी नीति अपना रही है. यह उत्तर प्रदेश सरकार का चेहरा है.'

  • सूत्रों के हवाले से जानकारी सामने आई है कि किसान नेता राकेश टिकैत किसी भी वक्त सरेंडर कर सकते हैं. पुलिस ने लुकआउट नोटिस जारी किया है. राकेश टिकैत ने कहा है कि पुलिस आएगी तो बात करेंगे.

  • दिल्ली पुलिस कमिश्नर एस एन श्रीवास्तव ने दिल्ली पुलिस के जवानों को 26 जनवरी के दिन हुए आंदोलन में कुशलता, संयम का परिचय देने के लिए सन्देश जारी किया.

  • गाजियाबाद गाजीपुर बॉर्डर भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने कहा कि गाजीपुर बॉर्डर (Ghazipur Border) पर किसानों का जो धरना प्रदर्शन चल रहा है, वहां प्रशासन ने पानी की सप्लाई को बिजली की सप्लाई बंद कर दिया है. प्रशासन लगातार फ्लैग मार्च कर रहा है.

  • गाजीपुर बॉर्डर पर कुछ ही देर में बड़ी कार्रवाई हो सकती है. फोर्सेज बढ़ा दी गई है, कुछ देर में किसानों को माइक से बॉर्डर खाली करने के लिए बोला जाएगा. राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार को गिरफ्तार करना है तो कर ले, लेकिन पुलिस के माध्यम से डराने की जरूरत नहीं है.

  • सिंघु बॉर्डर पर क्रेन मंगाई गई है, जहां क्रेन से हटाए बैरिकेड जा रहे हैं. सिंघु बॉर्डर पर टेंट भी उखाड़े जा रहे हैं.

  • BKU (Mann) गुनी प्रसाद ठाकुर (Guni Prasad Thakur) ने गुरनाम सिंह चढूनी, राकेश टिकैत, दर्शनपाल और योगेंद्र यादव पर देशद्रोह का आरोप लगाकर जेल में बंद करने की अपील सरकार से की.

  • सिंघु बॉर्डर पर सैकड़ों लोग पहुँचे पुलिस ने सबसे बाहरी बैरिकेट पर रोका.

  • UP सरकार ने सभी जिलाधिकारी व पुलिस कप्तानों को सख्त निर्देश दिए हैं. धरना प्रदर्शन कर रहे लोगों को जिले के बॉर्डर से हटाया जाए. गृह विभाग की तरफ से सभी अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं.

  • सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर सामने आई है कि 26 जनवरी की घटना के बाद बड़ा फैसला लिया गया है. यूपी सरकार बॉर्डर पर चल रहे धरने को खत्म कराएगी. सरकार एनसीआर समेत अलग-अलग जिलों में चल रहे किसानों के धरने को समाप्त कराएगी. साथ ही ये भी बात सामने आ रही है कि ना मानने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी होगी. 

  • 26 जनवरी को दिल्ली में हिंसा मामले की 9 FIR थाने से क्राइम ब्रांच को ट्रांसफर की गई है, हिंसा की जांच क्राइम ब्रांच के साथ स्पेशल सेल भी कर रही है.

  • सिंघु बॉर्डर के आस पास 40 गांवों की महापंचायतों ने आंदोलनकारियों को अल्टीमेटम दे दिया है. 24 घंटे में सिंघु बॉर्डर खाली करो, वरना कार्रवाई होगी.

  • गाजीपुर बॉर्डर का नजारा, कल रात बैरिकेडिंग हटाने के बाद आज किसानों के तम्बू उखड़ने शुरू हो गए हैं. भारी संख्या में उत्तर प्रदेश पुलिस और पीएसी फोर्स तैनात हैं. दिल्ली पुलिस के निर्देश का इंतजार है. ड्रोन कैमरों से भी निगरानी जारी है.

  • दिल्ली पुलिस कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव का बयान, कहा- आने वाले कुछ दिन हमारे लिए काफी चुनौतीपूर्ण होने वाले हैं. इसलिए हमें सचेत रहने की आवश्यकता है. आपने सूझ बूझ का परिचय दिय है, बाजूद इसके कि हमारे पास बल का विकल्प था.

  • गाजीपुर बॉर्डर से किसानों को हटाने की तैयारी तेज हो गई है. गाजीपुर बॉर्डर पर मौजूद सुरक्षाबालों ने एसपी गाजियाबाद देहात इरज राजा के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला. फ्लैग मार्च में रैपिड एक्शन फोर्स और गाजियाबाद पुलिस के जवान मौजूद थे, महिला पुलिस भी मौजूद थी.

  • आंदोलनकारी किसानों के खिलाफ सिंघु बॉर्डर पर स्थानीय लोग सामने आए. सड़क जाम लगाने के विरोध में प्रदर्शन किया. स्थानीय लोगों ने कहा कि गणतंत्र का अपमान हिन्दुस्तान नहीं सहेगा. पुलिसबलों की तैनाती बढ़ाई गई.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link