Maharashtra Live Update: हर पल बढ़ रही है एकनाथ शिंदे की ताकत, सरकार बनाने का दावा पेश कर सकती है बीजेपी

ज़ी हिंदुस्तान वेब टीम Fri, 24 Jun 2022-1:07 pm,

महाराष्ट्र के सियासी संकट पर आज तस्वीर साफ हो सकती है. सीएम उद्धव ठाकरे मातोश्री पहुंचे, वो नई रणनीति बना सकते हैं. गुवाहाटी में बागी विधायकों का मंथन जारी है. वहीं शिवसेना के बागी विधायकों के अलावा 5 निर्दलीय विधायक भी गुवाहाटी पहुंचे. शिंदे गुट के विधायक गुवाहाटी के होटल में रुके हैं. सियासी संकट के बीच सीएम उद्धव का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि `मैं इस्तीफा देने को तैयार हूं, विधायक सामने आकर बोलें.`

नवीनतम अद्यतन

  • एकनाथ शिंदे गुवाहाटी से मुंबई के लिए रवाना हो चुके हैं. इससे पहले संजय राउत ने कहा था कि हमारा जिसे सामना करना है वह मुंबई में आ सकते हैं.

  • अब शिंदे के पास 41 शिवसेना के और 10 निर्दलीय विधायक मौजूद हैं. शिवसेना के पास सिर्फ 14 ही विधायक बचे.

  • एकनाथ शिंदे के विद्रोह के बाद शिवसैनिक आक्रामक हो गए और पुणे में सड़कों पर उतर आए. शिवसैनिकों ने कटराज चौक पर विधायक तानाजी सावंत के कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया और एकनाथ शिंदे और तानाजी सावंत के खिलाफ नारेबाजी की.

  • टीएमसी असम के अध्यक्ष रिपुन बोरा गुवाहाटी होटल के बाहर प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे हैं, जहां महाराष्ट्र के विधायक ठहरे हुए हैं. वे असम सरकार द्वारा भीषण बाढ़ के बीच विधायकों की मेजबानी करने का विरोध कर रहे हैं. वे होटल के बाहर बैठे हैं. कह रहे हैं कि असम के कुछ हिस्सों में बहुत से लोग मारे गए हैं, लोगों की मदद के लिए कोई प्रयास नहीं किया जा रहा है और न ही केंद्र सरकार की मदद दी गई है.

  • प्रकाश अम्बेडकर ट्वीट, 'क्या बीजेपी ने एकनाथ शिंदे के सामने ये शर्त रखी है कि पहले बीजेपी में शामिल हो तभी सरकार बनेगी.'

  • सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी ने एकनाथ शिंदे को 12 विभाग देने और उप मुख्यमंत्री पद का प्रस्ताव दिया है. ऐसे में शिंदे की नीति क्या होगा उसका भी इंतजार बीजेपी को है. यही प्रस्ताव पिछली बार अजीत पवार को भी दिया गया था.

  • सूत्रों का कहना है कि 'धनुष बाण इस चुनाव चिन्ह से शिवसैनिकों का भावनात्मक लगाव वर्षों से है और इसी का फायदा एकनाथ शिंदे उठाना चाहते हैं. ताकि सिर्फ पार्टी के नेता नही बल्कि आम वोटर जो शिवसेना के है वो भी उनके साथ कनेक्ट हो.'

  • एकनाथ शिंदे चाहते हैं कि न सिर्फ विधायक बल्कि शिवसेना के आम पदाधिकारी भी उनके साथ जुड़े, ताकि शिवसेना का चुनाव चिन्ह धनुष्य बाण लेने में उन्हें ज्यादा आसानी हो.

  • एकनाथ शिंदे ने अपने 5 विधायकों की एक टीम बनाई है, जो लगातार शिवसेना के विधायकों, एमएलसी और सांसदों से संपर्क करने में जुटे है. जो कन्विंस हो रहा है उसे गुहाटी बुलाया जा रहा है.

  • शहर के कई इलाकों में शिंदे के समर्थन में पोस्टर लग रहे हैं, यह तस्वीरें ठाणे की हैं जहां एकनाथ शिंदे के समर्थन में पोस्टर बैनर लगाए गए.

  • शरद पवार की बैठक में अब तक मौजूद नेता

    - एचएम दिलीप वळसे पाटील
    - हसन मुशरिफ
    - सुनील तटकरे
    - जितेंद्र अव्हाडी
    - जयंत पाटिल

    शरद पवार ने विधायकों से बात करने से पहले कार्ययोजना पर चर्चा के लिए कोर नेताओं के साथ बैठक बुलाई है.

  • सूत्रों ने दावा किया है कि उद्धव ठाकरे साथ ये 16 विधायक बचे हैं. 

    चिमणराव पाटील 
    राहुल पाटील 
    संतोष बांगर
    वैभव नाईक
    सुनील राउत
    रविंद्र वायकर
    सुनील प्रभु
    दिलीप लांडे
    प्रकाश फार्तफेकर
    संजय पोतनीस
    अजय चौधरी
    कैलास घाडगे पाटील
    आदित्य ठाकरे (मंत्री)
    भास्कर जाधव
    राजन साळवी
    उदय सामंत (मंत्री)

  • गुवाहाटी में कुल विधायक की संख्या अब 46 पहुंच गई है. जिसमें शिवसेना के 39 और अन्य 7 विधायक मौजूद हैं. (शिंदे ने 46 की ताकत का दावा किया था)

  • बढ़ रही है एकनाथ शिंदे की ताकत
    गुवाहाटी के होटल रेडिसन में दो और विधायक गए हैं, उनमें से एक महिला है. मंगेश कुडलकर और सदा सरंवरकर को आज गुवाहाटी में शिंदे समर्थकों के पास पहुंचना था. दीपक केसरकर और शिवसेना समर्थित निर्दलीय विधायक आशीष जायसवाल भी सुबह 10 बजे गुवाहाटी के रेडिसन होटल पहुंचे. उस समय वाहनों में उनके साथ करीब सात से आठ लोग सवार थे.

  • महाराष्ट्र में राजनीतिक संकट पर केंद्रीय मंत्री मुख़्तार नक़वी ने कहा है कि 'डमी कार और डायलिसिस की सरकार बहुत दिन नहीं चलती. डमी कार और डायलिसिस की सरकार चलाकर, जुगाड़, जोड़तोड़ से जनादेश का अपहरण कर अगर कोई समझता है कि यह चलता रहेगा तो ऐसा नहीं है. ऐसी सरकार चलाने वालों को इसका एहसास हुआ है.'

  • इस सियासी हड़कंप से कांग्रेस और NCP कैंप में ऐसा खौफ है कि अपनी-अपनी पार्टी को टूट से बचाने के लिए आलाकमान ने बड़े-बड़े दिग्गजों को लगाया है, बैठकों का दौर लगातार जारी है.

  • उधर मुंबई से 2700 किमी दूर गुवाहाटी में एकनाथ शिंदे की अगुवाई में बागियों ने ताल ठोंक रखा है. जहां बागियों की संख्या में लगातार इजाफा होता जा रहा है. क्या अब ये बगावत उस मुकाम तक पहुंच चुकी है कि दल-बदल कानून से बाहर पूरी शिवसेना पर शिंदे दावा ठोंक पाएं? 

  • महाराष्ट्र की सियासत में तख्तापलट का खेल चरम पर है. उद्धव ठाकरे के हाथ से महाराष्ट्र की गद्दी और शिवसेना की बागडोर दोनों खिसकती दिख रही है, इसलिए अब उद्धव खेमा का पूरा जोर मुंबईकर के बीच सहानुभूति कार्ड खेलने और शिंदे कैंप को डेंट पहुंचाने की हर संभव कोशिश में लगा है.

  • मध्य प्रदेश के मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि कमलनाथ का महाराष्ट्र जाने से शिवसेना सरकार का जाना तय हो गया है. जो अपनी बिगड़ी न बचा सके, कांग्रेस ने उन्हें भेजा है.

    मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ पर तंज शायराना अंदाज में कसा.

    'आगे क्या होगा खुदा जाने, 
    माचिस को भेजा है आग बुझाने..'

  • उद्धव ने पार्टी के बड़े नेताओं की बैठक बुलाई. 11.30 बजे पार्टी के नेताओं के साथ बैठक होगी. बैठक में आगे की रणनीति पर चर्चा होगी.

  • हार्ट अटैक का बहाना कर गुहाटी से अकोला पहुंचे शिवसेना विधायक नितिन देशमुख मुंबई पहुंचे, उद्धव ठाकरे से मिलने जा सकते हैं.

  • मतोश्री के बाहर उद्धव ठाकरे के समर्थन में पोस्टर लगे.

  • ठाणे के बाद पालघर में भी शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे के समर्थन में बैनर फहराए गए हैं. उन्हें दिल की गहराइयों से बधाई दी गई. खास बात यह है कि इस बैनर पर सिर्फ बालासाहेब ठाकरे, आनंद दिघे और एकनाथ शिंदे की तस्वीरें देखी जा सकती है. ये बैनर पालघर के दहानू के साथ मुंबई-अहमदाबाद हाईवे पर लगाए गए हैं. पूर्व ठाणे ग्रामीण और अब पालघर जिले में लोगों का एक बड़ा वर्ग है जो एकनाथ शिंदे को मानते हैं और इस क्षेत्र में एकनाथ शिंदे का शब्द अंतिम माना जाता है.

  • शिवसेना के कई विधायक गुवाहाटी पहुंच रहे हैं. मलास मंगेश कुंडालकर गुवाहाटी पहुंचे. सदा सर्वांकर भी गुवाहाटी पहुंचे. दीपक केसरकर भी गुवाहाटी पहुंचे. आज शिवसेना के 7 विधायक गुवाहाटी पहुंचे.

  • उद्धव सरकार की मुश्किलें बढ़ीं. 4 और विधायक गुवाहाटी पहुंचे. चारों विधायक शिवसेना के हैं. विधायक शिंदे गुट के साथ शामिल हुए. चंद्रकांत पाटील गुवाहाटी पहुंचे. मंजुला गावित, योगेश कदम गुवाहाटी में हैं. गुलाबराव पाटील भी गुवाहाटी में मौजूद हैं.

  • सियासी संकट के बीच सीएम उद्धव का बड़ा बयान आया है. उन्होंने कहा- मैं इस्तीफा देने को तैयार हूं. विधायक सामने आकर बोलें.

  • महाराष्ट्र में आज सरकार बनाने का दावा बीजेपी पेश कर सकती है. देवेंद्र फडणवीस राज्यपाल को विधायकों की लिस्ट सौंप सकते हैं. बीजेपी अपने 106 विधायकों और दूसरे निर्दलीय विधायकों का समर्थन एकजुट रखने की तैयारी में है.

  • शिवसेना के बागी विधायकों के अलावा 5 निर्दलीय विधायक भी गुवाहाटी पहुंचे. गुवाहाटी के होटल में शिंदे गुट के विधायक रुके हैं.

  • महाराष्ट्र के सियासी संकट पर आज तस्वीर साफ हो सकती है. मातोश्री पहुंचे सीएम उद्धव ठाकरे नई रणनीति बना सकते हैं, गुवाहाटी में बागी विधायकों का मंथन जारी है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link