Rajasthan CM shapath grahan samaroh Live: बर्थडे पर राजस्थान के सीएम बने भजन लाल शर्मा, दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा ने भी ली शपथ

Rajasthan CM Shapath Grahan Samaroh Live: जयपुर के अल्बर्ट हॉल में भजन लाल शर्मा का राजस्थान के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ग्रहण कार्यक्रम हो रहा है. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी शामिल हुए हैं. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी मंच पर पहुंची हैं. इसके साथ ही विधायक दीया कुमारी और प्रेम चंद बैरवा को मंत्रिमंडलीय सदस्य के रूप में शपथ दिलाई जाएगी. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने इन दोनों को उप मुख्यमंत्री पद के लिए मनोनीत क‍िया है. राज्यपाल कलराज मिश्र तीनों को शपथ दिलाएंगे.

Rajasthan CM Shapath Grahan Samaroh Live: जयपुर के अल्बर्ट हॉल में भजन लाल शर्मा का राजस्थान के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ग्रहण कार्यक्रम हो रहा है. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी शामिल हुए हैं. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी मंच पर पहुंची हैं. इसके साथ ही विधायक दीया कुमारी और प्रेम चंद बैरवा को मंत्रिमंडलीय सदस्य के रूप में शपथ दिलाई जाएगी. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने इन दोनों को उप मुख्यमंत्री पद के लिए मनोनीत क‍िया है. राज्यपाल कलराज मिश्र तीनों को शपथ दिलाएंगे.


शपथ समारोह से पहले शर्मा ने गोविंद देवजी मंदिर में दर्शन किये और टोंक रोड पर पिंजरापोल गोशाला में गायों को चारा खिलाया. उन्‍होंने अपने दिन की शुरुआत प्रसिद्ध गोविंद देवजी मंदिर में पूजा-अर्चना के साथ की. परिवार के सदस्यों और समर्थकों के साथ शर्मा बाद में गोशाला पहुंचे. उन्‍होंने घर पहुंचकर अपने माता-पिता का आशीर्वाद ल‍िया.

नवीनतम अद्यतन

  • Rajasthan CM Shapath Grahan Samaroh Live: यह दूसरी बार है जब दीया कुमारी विधानसभा चुनाव में विजयी हुई हैं. वह पहली बार 2013 में सवाई माधोपुर से विधायक बनीं थीं. 2019 के संसदीय चुनाव में राजसमंद के मतदाताओं ने उन्हें लोकसभा में भेजा था.

    यहां पढ़ें दीया कुमारी की संपत्ति के बारे मेंः Diya Kumari Net Worth: संपत्ति में डिप्टी CM दीया कुमारी के सामने कहीं नहीं टिकते सीएम भजनलाल, जानें- दोनों के पास कितना पैसा?

  • Rajasthan CM Shapath Grahan Samaroh Live: भजनलाल शर्मा RSS यानी संघ पृष्ठभूमि से आते हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो वह भरतपुर के रहने वाले हैं. फिलहाल वे प्रदेश महामंत्री के पद पर भी थे. भजन लाल शर्मा संगठन में काम करने वाले शख्स के रूप में पहचान रखते हैं.

    यहां पढ़ें पूरी रिपोर्टः कौन हैं भजन लाल शर्मा, जिन्हें बनाया गया राजस्थान का नया मुख्यमंत्री

  • Rajasthan CM Shapath Grahan Samaroh Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में हुआ शपथ ग्रहण कार्यक्रम

     

  • Rajasthan CM Shapath Grahan Samaroh Live: भजन लाल शर्मा बने राजस्थान के नए मुख्यमंत्री, दीया कुमारी और प्रेम चंद बैरवा बने डिप्टी सीएम

  • Rajasthan CM Shapath Grahan Samaroh Live: प्रेम चंद बैरवा ने भी ली शपथ

     

  • Rajasthan CM Shapath Grahan Samaroh Live: दीया कुमारी ने भी ली शपथ

     

  • Rajasthan CM Shapath Grahan Samaroh Live: भजन लाल शर्मा ने ली मुख्यमंत्री पद की शपथ

     

  • Rajasthan CM Shapath Grahan Samaroh Live: मंच पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

     

  • Rajasthan CM Shapath Grahan Samaroh Live: मंच पर पहुंची दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा

     

  • Rajasthan CM Shapath Grahan Samaroh Live: बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री अमित शाह, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी भी मंच पर मौजूद

     

  • Rajasthan CM Shapath Grahan Samaroh Live: जयपुर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

     

  • Rajasthan CM Shapath Grahan Samaroh Live: त्रिपुरा के सीएम माणिक साहा, केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, गजेंद्र सिंह शेखावत भी मौजूद

     

  • Rajasthan CM Shapath Grahan Samaroh Live: विधायक दीया कुमारी और प्रेम चंद बैरवा भी मंत्रिमंडलीय सदस्य की लेंगे शपथ

     

  • Rajasthan CM Shapath Grahan Samaroh Live: भजन लाल शर्मा के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत

     

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link